रोजगार में नोएडा को पीछे छोड़ने जा रहा ये शहर, 310 निवेशकों ने किया करार | city going leave Noida behind employment 310 investors signed agreemen | News 4 Social h3>
झांसीPublished: Jan 13, 2024 02:43:02 pm
झांसी में बीडा को लेकर सभी तैयारियां जल्द से जल्द पूरी की जा रहीं हैं। यहां लोगों को इतनी बड़ी तादाद में रोजगार मिलेंगे कि लोग नोएडा को भूल जाएंगे।
बीडा प्रोजेक्ट के बाद झांसी में मिलेगी बंपर नौकरियां – फोटो : सोशल मीडिया
बुंदेलखंड के गरीब, किसान और मजदूर दूसरे शहरों में रोजगार की तलाश में जाते थे। लेकिन अब झांसी में उन्हें तो रोजगार मिलेगा ही। साथ में कई बड़ी-बड़ी नौकरियां पाने के लिए लोग बाहर से झांसी आएंगे। यहां बीडा यानिकि बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण अब अपने स्वरूप में आने वाला है। 310 निवेशक सरकार के साथ समझौता कर चुके हैं। 112 निवेशकों ने भूमि पूजन की भी सहमति दे दी है।
झांसीPublished: Jan 13, 2024 02:43:02 pm
झांसी में बीडा को लेकर सभी तैयारियां जल्द से जल्द पूरी की जा रहीं हैं। यहां लोगों को इतनी बड़ी तादाद में रोजगार मिलेंगे कि लोग नोएडा को भूल जाएंगे।
बीडा प्रोजेक्ट के बाद झांसी में मिलेगी बंपर नौकरियां – फोटो : सोशल मीडिया
बुंदेलखंड के गरीब, किसान और मजदूर दूसरे शहरों में रोजगार की तलाश में जाते थे। लेकिन अब झांसी में उन्हें तो रोजगार मिलेगा ही। साथ में कई बड़ी-बड़ी नौकरियां पाने के लिए लोग बाहर से झांसी आएंगे। यहां बीडा यानिकि बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण अब अपने स्वरूप में आने वाला है। 310 निवेशक सरकार के साथ समझौता कर चुके हैं। 112 निवेशकों ने भूमि पूजन की भी सहमति दे दी है।