रॉयल्स टीम के कप्तान संजू सैमसन बोले, जयपुर हमारे लिए हमेशापॉजिटिव रहता है, यहां की खट्टी-मीठी यादें हमारे जहन में रहती हैं – Jaipur News h3>
राजस्थान रॉयल्स टीम जयपुर पहुंच चुकी है। दो दिन टीम में कड़ा अभ्यास भी किया। रविवार को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुुरु के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम पर मैच खेला जाएगा। बैटिंग प्रैक्टिस करने के बाद संजू सैमसन प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया से रूब
.
इस बार हमारी टीम काफी यंग है। इसमें भी काफी पॉजिटिव है। ऐज को देखते हुए वे काफी यंग लग रहे हैं लेकिन उन्हें मैच खेलने का अच्छा-खासा अनुभव है। कई ने इंटरनेशनल भी खेले हैं और आईपीएल का अनुभव भी है। साथ ही मुझे इतना अनुभव है कि मैं यंग यूनिट को अच्छे से गाइड कर सकता हूं। इसके साथ ही हमारे पास राहुल (द्रविड़) सर हैं, साथ ही काफी अनुभवी कोचिंग स्टाफ है। ये सभी यंगस्टर का अच्छे से केयर करते हैं।
किसी भी खिलाड़ी को ऑक्शन में लिया है तो उसे खिलाएंगे ही
अगर हमने किसी को आईपीएल से ऑक्शन में लिया है तो डेफिनेटली टीम में खिलाने के लिए ही लिया है। अभी वे कॉम्बीनेशन में फिट नहीं बैठ रहे हैं। जैसे ही मौका आएगा, उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा। वो लगातार प्रैक्टिस में है। राजस्थान रॉयल्स वैसे भी युवाओं को ग्रूम करने के लिए जानी जाती है।
हर फ्रेंचाइजी और खिलाड़ी जीतने के लिए ही खेलता है; टीम यंग हो या फिर अनुभवी, हर फ्रेंचाइजी जीतने के लिए ही खेलती है। बेशक हमारी टीम यंग है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम परफॉर्मेंस में किसी तरह की कमी छोड़ रहे हैं। हर टीम और हर खिलाड़ी जीतने के लिए ही खेलता है।
जयपुर मैदान को हम अच्छे से जानते हैं; जयपुर हमारे लिए हमेशा पॉजिटिव होता है। हम इस ग्राउंड को अच्छे से जानते हैं। इस ग्राउंड से हमारे खट्टी-मीठी यादें जुड़ी हुई हैं। पूरी उम्मीद है कि यहां खेले जाने वाले 5 मैचों में हम अच्छा परफॉर्म करेंगे। बेशक हम शुरुआती अच्छा नहीं कर सके हैं लेकिन हम वापसी की पूरी कोशिश करेंगे।
कप्तानी के समय रियान ने अच्छे डिसीजन लिए; रियान ने अच्छी कप्तानी की। यंग लीडर थे उस हिसाब से उन्होंने तीन मैच में अच्छी कप्तानी की। सब कुछ अच्छी तरह संभाला। टीम मीटिंग में अच्छी तरह बात करते थे। ग्राउंड में अच्छे डिसीजन लिए।
आईपीएल का जयपुर में पहला मैच आज }राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एसएमएस स्टेडियम में होंगे आमने-सामने