रॉयल्टी ठेकेदार के खिलाफ CM के नाम दिया ज्ञापन: जैसलमेर ठेकेदार एसोसिएशन बोली- अवैध वसूली और गुंडागर्दी के खिलाफ हो कार्रवाई – Jaisalmer News h3>
जैसलमेर। कलेक्टर को ज्ञापन देते जैसलमेर ठेकेदार मेसेनरी स्टोन एंड क्रेशर ओनर एसोसिएशन के पदाधिकारी।
जैसलमेर ठेकेदार मेसेनरी स्टोन एंड क्रेशर ओनर एसोसिएशन ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में एसोसिएशन ने ठेकेदार मेसर्स दुर्गा टिम्बर एवं ग्रेनाइट और उसके सहयोगी शैतान सिंह पुत्र सज्जन स
.
ठेकेदार एसोसिएशन जैसलमेर ने रॉयल्टी ठेकेदार का ठेका तत्काल निरस्त करने और सदस्यों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। साथ ही पकड़े गए 26 बदमाशों की आपराधिक पृष्ठभूमि की भी जांच करने की मांग की गई।
रॉयल्टी ठेकेदार के खिलाफ एकजुट हुआ जैसलमेर ठेकेदार मेसेनरी स्टोन एंड क्रेशर ओनर एसोसिएशन।
अवैध वसूली के लगाए आरोप
ज्ञापन में बताया गया कि एसोसिएशन के सदस्य राजकीय अधिकृत ठेकेदार हैं, जो खानों से पत्थर, गिट्टी और मशीनरी स्टोन का परिवहन करते हैं। यह कार्य वर्षों से खनिज विभाग के नियमानुसार रॉयल्टी अदा कर किया जा रहा है। हालांकि, ठेकेदार शैतानसिंह, जिसे हिस्ट्रीशीटर और आदतन अपराधी बताया गया है, ने 29 स्थानों पर नाके लगाकर अवैध वसूली शुरू कर दी है। आरोप है कि बिना वजन कांटे और वैध रसीद के ट्रकों से 3000 से 5000 रुपए तक की वसूली की जा रही है, जो पहले 900 रुपए प्रति गाड़ी के नियमानुसार थी।
पकड़े गए लोगों की जांच की मांग
एसोसिएशन ने कहा कि इस अवैध वसूली का विरोध करने पर शैतानसिंह और उसके गुंडों ने यूनियन के ड्राइवरों के साथ मारपीट की, जातिसूचक गालियां दीं और एक नाके के छपरे में आग लगा दी। इसके बाद धमकी दी गई कि इस घटना का इल्जाम यूनियन पर लगाकर उन्हें जेल भिजवाया जाएगा। ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया गया कि शैतानसिंह ने फर्जी रसीदें बनवाकर सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाया और यूनियन के संरक्षक नखत सिंह के भाई, जो जैसलमेर विधायक हैं, उनके बेटे पर जानलेवा हमला करवाया। पुलिस ने जो बदमाश पकड़े हैं उन सबका रिकॉर्ड पता करवाया जाए ताकि उनकी आपराधिक पृष्ठभूमि भी सामने आए और उनके खिलाफ कार्रवाई हो।
रॉयल्टी ठेका निरस्त करने की मांग
एसोसिएशन ने मांग की है कि शैतानसिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए, उसका ठेका निरस्त किया जाए, और खनन विभाग के खनिज अभियंता को तत्काल हटाया जाए। साथ ही, यूनियन सदस्यों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की गुहार लगाई गई है। चेतावनी दी गई कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो जनता भारी विरोध प्रदर्शन करेगी, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। जिला कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपने के दौरान यूनियन के संरक्षक नखतसिंह भाटी, कोषाध्यक्ष सत्यजीत खत्री, सचिव कंवरजीत सिंह सहित कई सदस्य मौजूद रहे।
रॉयल्टी नाके पर आग लगाने वाले की तलाश जारी:जैसलमेर MLA के बेटे ने करवाया मामला दर्ज, 26 लोग गिरफ्तार
जैसलमेर के BJP विधायक के बेटे को पीटा:फॉर्च्युनर गाड़ी में तोड़फोड़, नाके पर आग लगाई; रॉयल्टी ठेकेदार से हुआ विवाद