रॉन्ग साइड वालों पर कार्रवाई: शहर में 410 हाई क्वालिटी कैमरों से होगी निगरानी – Gwalior News

3
रॉन्ग साइड वालों पर कार्रवाई:  शहर में 410 हाई क्वालिटी कैमरों से होगी निगरानी – Gwalior News

रॉन्ग साइड वालों पर कार्रवाई: शहर में 410 हाई क्वालिटी कैमरों से होगी निगरानी – Gwalior News

अब जल्द ही शहर के प्रवेश द्वार से लेकर सभी प्रमुख मार्गों व चौराहों पर हाई क्वालिटी 410 पीडी जेड और ​बुलेट कैमरे लगाए जाएंगे। स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कार्पोरेशन इन कैमरों के लिए निविदा की प्रक्रिया शुरू कर दी है। नए 410 और पुलिस के पुराने 572 में 372

.

इन नए कैमरों में वाहन की नंबर प्लेट को ठीक से पढ़ा जा सकेगा। साथ ही वाहन के अंदर बैठे व्यक्ति की पहचान भी कुछ कैमरों से की जा सकेगी। इन कैमरो के लगने से प्रमुख मार्गों पर रॉन्ग साइड चलने वाले वाहन चालकों‌ पर भी कार्रवाई की जा सकेगी। अपराध कर भागने वाले बदमाशों‌ के वाहन व उन्हें ठीक से चिन्हित कर पकड़ा जा सकेगा। वर्तमान में कैमरों से फुटेज स्पष्ट न आने से बदमाशों की शिनाख्त कर पकड़ने में परेशानी होती थी। 5 दिन पूर्व तिघरा क्षेत्र में दंपत्ति की लूट, महाराजपुरा में महिला व बहोड़ापुर में गहने लूट के प्रकरणों में स्पष्ट फुटेज न मिलने से बदमाश व वाहन चिन्हित न होने से पुलिस पूरे रूट के कैमरों की पड़ताल कर रही है। नए कैमरों से स्पष्ट फुटेज मिलने से यह परेशानी दूर हो जाएगी।

{स्मार्ट सिटी ने 8.47 करोड़, जीएसटी सहित 10 करोड़ रु. का टेंडर निकाला {पुलिस के 572 कैमरों में लगभग 200 खराब

प्रस्तावित स्थल में मुख्य मार्ग, शहर के प्रमुख चौराहे शामिल

{शहर के प्रमुख चौराहे: स्टेशन बजरिया पुलिस चौकी के पास, बारादरी चौराहा, मानसिंह तिराहा न्यू पड़ाव पुल, स्टेट बैंक चौराहा तानसेन नगर, डीडी नगर सिंधिया मूर्ति चौराहा, खुला संतर मुरार, चर्च गेट सीपी कालोनी, गरम सड़क चौराहा मुरार, पाताली हनुमान मंदिर तिराहा, सचिन तेंदुलकर चौराहा, अलापुर चौराहा, अचलेश्वर चौराहा {प्रमुख मार्ग: लोहिया बाजार, कोतवाली थाने के सामने, लक्कड़खाना होटल करतार के पास, धर्मवीर डेयरी के सामने गुढ़ा-गुढ़ी का नाका, चिरवाई नाका, कंपू थाने के सामने, शीतला माता मंदिर गेट शिवपुरी लिंक रोड, मामा का बाजार, महापौर कार्यालय, मोतीमहल रोड, लोको तिराहा, गदाईपुरा तिराहा राठौर मेडिकल स्टोर, शहीद गेट मुरार, स्टेट बैंक तिराहा सिटी सेंटर मैन ब्रांच, मिलेनियम प्लाजा गोविंदपुरी आदि स्थलों पर लगाए जाएंगे।

पुलिस: 40 कैमरे रोज होते हैं खराब शहर में पुलिस के 572 सीसीटीवी कैमरे पुराने होने के कारण लगभग 40 कैमरे रोज मरम्मत कर संचालित होते हैं। कई कैमरों पार्ट स्थायी रूप से खराब हो गए हैं। तकनीकी कारणों से खराब कैमरों की संख्या लगभग 200 है। इन कैमरों का मेटेंनेस करने वाली कंपनी का टेंडर कुछ दिन का ही शेष रहने के कारण कंपनी खराब कैमरों के मेंटेनेंस में दिलचस्पी नहीं ले रही है। इस कारण खराब कैमरों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

2 साल बाद प्रोजेक्ट पर अब अमल शहर में यह कैमरे नो-एंट्री स्थल, सार्वजनिक स्थल, पार्कों, चौराहे-तिराहे आदि स्थानों पर लगाए जाएंगे। स्मार्ट सिटी ने उक्त प्रोजेक्ट पर 8.47 करोड़ रुपए की राशि खर्च करने का तय किया है। ये राशि जीएसटी सहित 10 करोड़ रुपए हो जाएंगी।स्मार्ट सिटी द्वारा कैमरे लगाने का प्रोजेक्ट पिछले दो सालों से कागजों में दौड़ रहा है। कभी हां, कभी न के बीच प्रोजेक्ट अंत में फाइनल किया गया है।

100​ खंभों पर लगेंगे, 5 साल का ओएंडएम {हाई सिक्यूरिटी कैमरे लगाने के लिए 100 खंभे भी लगाए जाएंगे। ये 7-8 मीटर के होंगे। उन पर उक्त कैमरों को फीट किया जाएगा। इसके साथ ही स्मार्ट सिटी पांच साल का ओएंडएम भी उक्त कंपनी को देगी। {मोतीमहल स्थित कंट्रोल कमांड सेंटर से सभी कैमरे जुड़े रहेंगे। यहीं से मॉनीटरिंग की जाएगी। पुलिस चाहेगी तो उसे भी उक्त लिंक से जोड़ दिया जाएगा। {कैमरे में 21 दिन तक का रिकार्ड सुरक्षित तरीके से रहेगा। इसका उपयोग समय आने पर होगी।

जानें कैमरों की खासियत पीटी जेड कैमरा {पेन, टिल्ट और जूम क्षमताओं के साथ कैमरे विस्तृत एरिया को कवर कर सकते हैं। {उच्च गुणवत्ता वाले सेंसर और लेंस के कारण कैमरे स्पष्ट वीडियो और छवियां कैप्चर कर सकते हैं। {ये कैमरे वाहनों की गति और कंपन के बाद भी स्थिर वीडियो कैप्चर कर सकते हैं। {कैमरों का डिजाइन इस तरह किया है कि मौसम का कोई असर न पड़े। {टेंडर प्रक्रिया पूरी होते प्रस्तावित स्थलों पर कैमरा लगाने का काम शुरू करेगी। अंतिम समय में स्थलों में बदलाव भी किया जा सकता है। {स्मार्ट सिटी प्रभारी सीईओ संघ प्रिय ने इस प्रोजेक्ट में दिलचस्पी ली,जिसके बाद काम में तेजी आई।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News