‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ लेकर आए Karan Johar, Alia-Ranveer फिर लड़ाएंगे इश्क

329
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ लेकर आए Karan Johar, Alia-Ranveer फिर लड़ाएंगे इश्क


‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ लेकर आए Karan Johar, Alia-Ranveer फिर लड़ाएंगे इश्क

नई दिल्ली: फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) बीती शाम अपनी आगामी फिल्म के साथ नए सफर का ऐलान किया था. इस खबर के बाद से ही लोगों को बेसब्री से इस नई फिल्म के नाम का इंतजार था. अब कुछ देर पहले ही करण जौहर ने रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर  ‘रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani)’ का ऐलान कर दिया है.

पांच साल बाद डायरेक्शन में वापसी

करण जौहर अब पांच साल बाद अपनी नई फिल्म ‘रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani)’ के साथ डायरेक्शन की बागडोर संभालने जा रहे है. इस फिल्म में ‘गली बॉय’ (Gully Boy)
की सुपरहिट जोड़ी रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) दोबारा साथ नजर आ ने वाले हैं. 

 

रणवीर के बर्थ डे पर सरप्राइज

रणवीर सिंह के जन्मदिन के मौके पर करण जौहर ने एक्टर को तोहफा देते हुए इस फिल्म का ऐलान किया है. फिल्म टाइटल के साथ एक छोटा सा टीजर शेयर करते हुए करण ने लोगों की उत्सुकता को बढ़ा दिया है. 

फेवरेट लोगों के लिए कैमरे के पीछे करण 

करण जौहर ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘अपने फेवरेट लोगों के सामने कैमरे के पीछे जाने के लिए रोमांचित हूं! रॉकी और रानी की प्रेम कहानी प्रस्तुत करते हुए बेहद खुशी हो रही है. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के अलावा और कोई नहीं. इशिता मोइत्रा, शशांक खेतान और सुमित रॉय द्वारा लिखित.’

 

ये थी आखिरी निर्देशित फिल्म 

बता दें कि करण जौहर की ने 5 साल पहले आखिरी बार फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का निर्देशन किया था. यह फिल्म भी एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. फिल्म में शाहरुख खान और फवाद खान के कैमियो के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन, अनुष्का शर्मा और रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में थे.

इसे भी पढ़ें : रेड स्पोर्ट्स ब्रा में Khushi Kapoor ने दिखाईं बोल्ड अदाएं, PHOTOS ने लूटा चैन

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर News4Social के Entertainment Facebook Page को लाइक करें





Source link