रैपिड रेल के उद्घाटन पर यूपी Nagar Nikay Chunav आचार संहिता का ब्रेक, सीएम Yogi देने वाले थे ये तोहफा
Rapid Rail Ghaziabad: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होते ही कई प्रोजेक्ट शुरू नहीं हो पाएंगे। इसमें से एक रैपिड रेल प्रोजेक्ट है, जिसका उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ करने वाले थे। हालांकि अब निकाय चुनाव के बाद ही इस प्रोजेक्ट पर कोई फैसला हो पाएगा।
हापुड़ चुंगी से करेहड़ा रोटरी प्रोजेक्ट
इस प्रॉजेक्ट का टेंडर अलॉट किया जा चुका है, लेकिन अभी इसका सर्वे और डिजाइन तैयार किए जाने का काम चल रहा है। क्या आचार संहिता के दौरान इसका काम शुरू करवाया जाएगा, इस पर जीडीए के अधिकारियों का कहना है कि इस पर काम शुरू हो चुका है। कुछ जगह पर डिवाइडर को ऊंचा किए जाने का काम किया जा रहा है। आचार संहिता से इस प्रॉजेक्ट पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
अब पार्टियों से टिकट का होगा ऐलान
निगम चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। अब सपा, भाजपा, कांग्रेस के साथ ही साथ बसपा भी निगम पार्षद, मेयर, नगरपालिका चेयरमैन और सभासद के टिकट की घोषणा शुरू होगी। सभी पार्टियों की तरफ से तैयारी हो चुकी है। बस केवल नाम का ऐलान किया जाना बाकी है। नाम के ऐलान होने के बाद सभी पार्टियों में विरोध होने के आसार तेज हो गए है। कुछ टिकट नहीं मिलने पर दूसरी पार्टियों में जाने के लिए कमर कस चुके हैं।
स्ट्रीट लाइट खरीद का करीब 2 करोड़ का टेंडर अटका
निगम के स्ट्रीट लाइट के खरीद का दो करोड़ रुपये का टेंडर अटक गया है। इसके अलावा जलकल विभाग में करीब 5 करोड़ रुपये का विकास कार्य का टेंडर छूट चुका है, लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं हो सका है। इसके अलावा निर्माण विभाग में 4 करोड़ रुपये और उद्यान विभाग में करीब 4 करोड रुपये के काम शुरू नहीं हो पाएंगे।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप