रेस्ट्रो बार में चल रहा था अश्लील डांस, जांच करने पहुंचे पुलिसवालों की स्टाफ ने की पिटाई

11
रेस्ट्रो बार में चल रहा था अश्लील डांस, जांच करने पहुंचे पुलिसवालों की स्टाफ ने की पिटाई

रेस्ट्रो बार में चल रहा था अश्लील डांस, जांच करने पहुंचे पुलिसवालों की स्टाफ ने की पिटाई

अश्वनी शर्मा, मंगोलपुरीः आउटर डिस्ट्रिक्ट के रानी बाग इलाके स्थित में एक रेस्ट्रो बार में अश्लील डांस और हरियाणा की शराब अवैध रूप से परोसने का मामला सामने आया है। आरोप है कि मामले की जांच करने पहुंचे दो पुलिसकर्मियों के साथ रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने मारपीट की और उनके मोबाइल छीनकर फेंक दिए। थाने से और स्टाफ पहुंचा और घायल पुलिसकर्मियों को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाकर अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई। पीड़ित पुलिसकर्मियों के बयान पर मंगोलपुरी थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। मामले की जांच की जा रही है।Hello… कुंवारी हो क्या! वीडियो कॉल पर अश्लील इशारा कर मिलने बुलाता है, भागलपुर में महिला पुलिसकर्मियों का ड्यूटी करना मुश्किल
पुलिस सूत्रों के अनुसार नवीन (38) दिल्ली पुलिस में बतौर हेड कांस्टेबल हैं। उनकी तैनाती आउटर डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ में है। सूत्रों के अनुसार नवीन को सूचना मिली थी कि रानी बाग स्थित एक रेस्ट्रो बार में में अश्लील डांस होता है और हरियाणा की शराब पिलाई जाती है। हेड कांस्टेबल ने अपने अधिकारियों को इसकी सूचना दी और साथी हेड कांस्टेबल नरेंद्र के साथ उस बार में पहुंचे। नवीन ने बताया कि वो लोग रात करीब 8 बजे बार में पहुंचे। वहां काफी भीड़ थी। रात करीब 9:30 बजे चार से पांच लड़कियां वहां आईं और अश्लील डांस करने लगीं। लोग उन पर नोट उड़ा रहे थे। नवीन के अनुसर वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी, लेकिन रात में स्टाफ की कमी के कारण उन्हें निर्देश दिया गया कि वह मोबाइल से वीडियो बनाएं।

लग्जरी गाड़ी में हरियाणा से लेकर तड़के आया अवैध शराब, द्वारका में AATS ने दबोचा, 2000 क्वार्टर शराब जब्त

वीडियो बनाते समय पुलिसकर्मियों को घेरा

नवीन का आरोप है कि मोबाइल से अश्लील डांस का वीडियो बनाते समय वहां के कर्मचारियों ने उन्हें घेर लिया और फोन छीनने लगे। इस बीच मंगोलपुरी थाने से हेड कांस्टेबल अजय वहां पहुंचे। उन्हें बताया कि वह स्टाफ से है। इस पर अजय ने उनसे आई कार्ड मांगा। इस बीच रेस्टोरेंट कर्मचारियों ने उनके और नरेंद्र के साथ मारपीट शुरू कर दी और उनके मोबाइल छीनकर फेंक दिया। मामले की सूचना मिलते ही थाने से और स्टाफ पहुंचा और उन दोनों को आरोपियों से बचाया।

पहले भी कई बार हो चुकी हैं PCR कॉल

स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस रेस्टोरेंट में अश्लील डांस काफी समय से हो रहा है। इसकी उन्होंने कई बार शिकायत भी की है, लेकिन बीट स्टाफ और थाने की पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी। आरोप है कि इस रेस्ट्रो बार में अश्लील डांस बीट स्टाफ के संरक्षण में ही चल रहा है।

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News