रेलवे ने चलाया 60 से ज्यादा समर स्पेशल ट्रेनें: जुलाई तक चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें – Lucknow News

3
रेलवे ने चलाया 60 से ज्यादा समर स्पेशल ट्रेनें:  जुलाई तक चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें – Lucknow News

रेलवे ने चलाया 60 से ज्यादा समर स्पेशल ट्रेनें: जुलाई तक चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें – Lucknow News

गर्मी की छुट्टियों और बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने उत्तर भारत के प्रमुख रूटों पर 60 से ज्यादा समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। अधिकांश ट्रेनें दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, चंडीगढ़ और उत्तराखंड से जुड़ी हैं, जिनमें वातानुकूलित और

.

आइए जानते है स्पेशल ट्रेनें और उनके शेड्यूल..

आनंद विहार टर्मिनल – सीतामढ़ी स्पेशल (04098/04097):

यह ट्रेन 22 अप्रैल से 11 जुलाई तक हर मंगलवार और शुक्रवार को आनंद विहार टर्मिनल से चलेगी। वापसी की ट्रेन बुधवार और शनिवार को सीतामढ़ी से चलेगी।

2. चंडीगढ़ – पटना स्पेशल (04504/04503):

24 अप्रैल से 30 मई तक हर गुरुवार और शुक्रवार को यह ट्रेन चंडीगढ़ से पटना के लिए चलाई जा रही है।

आनंद विहार टर्मिनल – मुजफ्फरपुर स्पेशल (04030/04029):

यह ट्रेन 22 अप्रैल से 18 मई तक सप्ताह में दो दिन मुजफ्फरपुर के लिए चलाई जा रही है।

दिल्ली – दरभंगा स्पेशल (04012/04011):

22 अप्रैल से 12 जुलाई तक हर मंगलवार और शुक्रवार को दिल्ली से चलने वाली इस ट्रेन की वापसी सेवा बुधवार और शनिवार को है।

आनंद विहार टर्मिनल – जोगबनी स्पेशल (04094/04093):

यह ट्रेन 24 अप्रैल से 12 जुलाई तक हर गुरुवार आनंद विहार टर्मिनल से और 26 अप्रैल से हर शनिवार को जोगबनी से चलेगी। कुल 12 फेरे होंगे।

04094 (आनंद विहार – जोगबनी): रात 11:55 बजे प्रस्थान करके तीसरे दिन सुबह 7:30 बजे जोगबनी पहुँचेगी।

04093 (जोगबनी – आनंद विहार): सुबह 9:30 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 4:00 बजे दिल्ली पहुँचेगी।

अयोध्या कैंट – आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल (04213/04214):

20 अप्रैल से 11 जुलाई तक सप्ताह में तीन दिन चलने वाली इस ट्रेन की वापसी सेवा भी नियमित है।

योग नगरी ऋषिकेश – मुजफ्फरपुर स्पेशल (04302/04301):

22 अप्रैल से 16 जुलाई तक हर मंगलवार और बुधवार को यह ट्रेन चलाई जा रही है।

आइए अब जानते हैं कौन-कौन ट्रेन लखनऊ होकर गुजरेगी..

शाहगंजअयोध्याधाम स्पेशल (04219/04220):

12 अप्रैल से 10 जुलाई तक चलने वाली यह ट्रेन प्रतिदिन केवल सामान्य श्रेणी के डिब्बों में चलाई जाएगी।

04219: शाहगंज से रात 10:35 बजे प्रस्थान

04220: अयोध्याधाम से रात 2:10 बजे वापसी

• धनबाद – चंडीगढ़ गरीब रथ स्पेशल (03311/03312):

15 अप्रैल से 29 जून तक सप्ताह में दो बार चलने वाली यह ट्रेन पूरी तरह वातानुकूलित होगी।

03311: धनबाद से मंगलवार और शुक्रवार को

03312: चंडीगढ़ से गुरुवार और रविवार को

धनबाद – चंडीगढ़ समर स्पेशल (03313/03314):

12 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक शनिवार और सोमवार को चलने वाली इस ट्रेन में 22 एसी कोच होंगे।

लखनऊ में स्टॉपेज: शाम 7:10 बजे (आगमन), 7:20 बजे (प्रस्थान)

आइए अब जानते है कि किस ट्रेन की समय सीमा बढ़ाई गई...

गाड़ी 04217/04218 (वाराणसी – लखनऊ – वाराणसी):

पहले 30 अप्रैल तक चलने वाली इस सेवा को अब 1 मई से 30 जून 2025 तक बढ़ा दिया गया है। यह ट्रेन कुल 61 फेरे लगाएगी।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News