रेलवे ने चलाईं 4 नई स्पेशल ट्रेनें, चेक कर लें रूट और टाइम टेबल की डिटेल

131
रेलवे ने चलाईं 4 नई स्पेशल ट्रेनें, चेक कर लें रूट और टाइम टेबल की डिटेल

रेलवे ने चलाईं 4 नई स्पेशल ट्रेनें, चेक कर लें रूट और टाइम टेबल की डिटेल

नई दिल्ली: रेलवे (Indian Railways) ने कुछ नई स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) का ऐलान किया है। उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने बयान में कहा है कि सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए उत्तर रेलवे ट्रेन संख्या 09301/09302 डॉ0 अम्‍बेडकर नगर-नई दिल्‍ली डॉ0 अम्‍बेडकर नगर साप्‍ताहिक सुपरफास्‍ट स्‍पेशल और ट्रेन संख्या 01051/01052 लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस-मऊ-लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस साप्‍ताहिक स्‍पेशल रेलगाड़ियों का संचालन करेगी। इन ट्रेनों के टाइम टेबल और रूट की डिटेल इस तरह है…

ट्रेन संख्या 09301/09302 डॉ0 अम्‍बेडकर नगर-नई दिल्‍ली डॉ0 अम्‍बेडकर नगर साप्‍ताहिक सुपरफास्‍ट स्‍पेशल
ट्रेन संख्या 09301 डॉ0 अम्‍बेडकर नगर-नई दिल्‍ली साप्‍ताहिक सुपरफास्‍ट स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 29.04.2022 से 10.06.2022 तक प्रत्‍येक शुक्रवार को डॉ0 अम्‍बेडकर नगर से सांय 04.00 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सुबह 05.05 बजे नई दिल्‍ली पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 09302 नई दिल्‍ली-डॉ0 अम्‍बेडकर नगर साप्‍ताहिक सुपरफास्‍ट स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 30.04.2022 से 11.06.2022 तक प्रत्‍येक शनिवार को नई दिल्‍ली से सांय 07.15 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सुबह 07.25 बजे डॉ0 अम्‍बेडकर नगर पहुंचेगी। मार्ग में यह स्‍पेशल रेलगाड़ी इंदौर, फतेहाबाद चन्‍द्रावति गंज जं0, बडनगर, रतलाम, नागदा, रामगंज मंडी, कोटा, स्‍वाई माधोपुर और भरतपुर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

ट्रेन संख्या 01051/01052 लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस-मऊ-लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस साप्‍ताहिक स्‍पेशल रेलगाड़ी
ट्रेन संख्या 01051 लोकामान्‍य तिलक टर्मिनस साप्‍ताहिक स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 28.04.2022 से 30.06.2022 तक प्रत्‍येक गुरुवार को लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस से सुबह 05.15 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन दोपहर 12.45 बजे मऊ पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 01052 मऊ-लोकामान्‍य तिलक टर्मिनस साप्‍ताहिक स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 30.04.2022 से 02.07.2022 तक प्रत्‍येक शनिवार को मऊ से सुबह 05.45 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन दोपहर 12.00 बजे लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। मार्ग में यह स्‍पेशल रेलगाड़ी कल्‍याण, नासिक, भुसावल, खंडवा, ईटारसी, रानी कमलापति (हबीब गंज), बीना, वीरांगना लक्षमीबाई, उरई, कानपुर, फतेहपुर, प्रयाग राज, ज्ञानपुर रोड, बनारस और वाराणसी स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

इस ट्रेन के टर्मिनल में हुआ बदलाव
उत्तर रेलवे ने कहा है कि परिचालन कारणवश रेलगाड़ी संख्‍या 12423/12424 डिब्रुगढ़-नई दिल्‍ली-डिब्रुगढ़ राजधानी एक्‍सप्रेस के टर्मिनल में दिनांक 25.08.2022 से परिवर्तन किया जाएगा।ट्रेन संख्या 12423/12424 डिब्रुगढ़-नई दिल्‍ली-डिब्रुगढ़ राजधानी एक्‍सप्रेस दिनांक 25.08.2022 से अपनी यात्रा डिब्रुगढ़ के स्‍थान पर डिब्रुगढ़ टाउन पर समाप्‍त करेगी/डिब्रुगढ़ टाउन से अपनी यात्रा प्रारम्‍भ करेगी।

रेलवे ने और चार ट्रेनों को कर दिया कैंसिल, दो रेलगाड़ियों के टाइम टेबल में बदलाव

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News