रेलवे की 2200 करोड की योजना में फंस सकता है ब्रिज का पेंच | Bridge screw in railway’s plan of 2200 crores | Patrika News

125
रेलवे की 2200 करोड की योजना में फंस सकता है ब्रिज का पेंच | Bridge screw in railway’s plan of 2200 crores | Patrika News

रेलवे की 2200 करोड की योजना में फंस सकता है ब्रिज का पेंच | Bridge screw in railway’s plan of 2200 crores | Patrika News

2017 में भी बन चुकी है योजना, ग्रीन स्टेशन की उठी मांग

इंदौर

Published: April 21, 2022 08:12:33 pm

इंदौर. करीब 2200 करोड की लागत से बनने वाले मार्डन रेलवे स्टेशन के लिए रेल मंत्रालय की हरी झंडी मिल चुकी है। प्लेटफार्म नंबर 1 से सड़क पार यूनिवर्सिटी तक विस्तार होगा वहीं प्लेटफॉर्म नंबर 6 तक विस्तार होगा, लेकिन इस बीच शास्त्री ब्रिज को योजना में शामिल नहीं किया गया है जो कि महत्वपूर्ण है।

रेलवे की 2200 करोड की योजना में फंस सकता है ब्रिज का पेंच

60 साल पुराना शास्त्री ब्रिज कमजोर हो चुका है। लंबे समय से आइडीए और नगर निगम के बीच ब्रिज निर्माण उलझा हुआ है। प्लेटफॉर्म नंबर 6 तक विस्तार करने के लिए ब्रिज आडे आएगा। पहले ही ब्रिज नीचे है। ब्रिज वाले हिस्से में बिजली लाइन नहीं है वहीं इसी से सटकर मेट्रों भी गुजरेगी। आइडीए और निगम के बीच उलझे ब्रिज के रेलवे के उपर हिस्से का मैनटेनेंस रेलवे करता है। स्टेशन के निर्माण और मेट्रों के बीच शास्त्री ब्रिज का निर्माण जरूरी है।

2017 में बनी थी योजना
रेलवे स्टेशन को नया बनाने की योजना 2017 में भी बन चुकी है। मलेशिया के साथ पीपीपी मॉडल पर देश के करीब 20 स्टेशनों का जीर्णोद्धार होना था। इसमें भोपाल समेत इंदौर भी शामिल था बाद में योजना पर काम नहीं हो सका। रेलवे एक्सपर्ट नागेश नामजोशी ने बताया कि ऐसी योजना पहले भी बनी थी। नीचे कमर्शियल कॉम्प्लेक्स उपर क्वार्टर बनाने की योजना थी। (आइआरडीसी) इंडियन रेलवे डेवलेपमेंट कापोरेशन के चेयरमेन अपनी टीम के साथ इंदौर रेलवे स्टेशन का दौरा भी किया था। नामजोशी ने बताया कि ये योजना कोई नई नहीं है।

100 से अधिक कब्जे भी
झाबुआ टॉवर, रेलवे रिजर्वेशन, मुख्य मार्ग से लेकर पटेल ब्रिज तक कई कब्जे है। ये हिस्सा भी रेलवे स्टेशन में शामिल है। इन जगहों पर छोटी बड़ी दुकानों को भी हटाया जाएगा। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक टेंडर प्रक्रिया होते ही कब्जे भी हटाएं जाएंगे।

ग्रीन स्टेशन बनाया जाए : कोडवानी
समाजसेवी किशोर कोडवानी ने स्टेशन को ग्रीन स्टेशन बनाने की मांग की है। सांसद से उन्होंने मांग करते हुए कहा है कि नियमानुसार 300 वर्गफीट में एक वृक्ष लगाया जाए। निर्माण कार्य वृक्ष प्रभावित हो तो उनका ट्रांसप्लांट होना चाहिए। वृक्षों के रखरखाव के लिए अलग से फंड जारी हो। जल प्रबंधन के साथ ही सोलर ऊर्जा से स्टेशन रोशन करने की योजना हो।

नगर निगम से करेंगे चर्चा
रेलवे स्टेशन का विकास ब्रिज के आसापस होगा। शास्त्री ब्रिज के निर्माण के लिए नगर निगम से चर्चा की जाएगी।
शंकर लालवानी, सांसद

newsletter

अगली खबर

right-arrow



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News