रेलवे-ऑफिसर को हनीट्रैप में फंसाने वाली युवतियां गिरफ्तार, भेजा जेल: फरार युवकों की पुलिस कर रही है तलाश; दोनों युवतियां शादीशुदा – Barmer News

67
रेलवे-ऑफिसर को हनीट्रैप में फंसाने वाली युवतियां गिरफ्तार, भेजा जेल:  फरार युवकों की पुलिस कर रही है तलाश; दोनों युवतियां शादीशुदा – Barmer News

रेलवे-ऑफिसर को हनीट्रैप में फंसाने वाली युवतियां गिरफ्तार, भेजा जेल: फरार युवकों की पुलिस कर रही है तलाश; दोनों युवतियां शादीशुदा – Barmer News

बाड़मेर सदर थाने में दर्ज हनीट्रैप मामले में पुलिस ने दो युवतियों को गिरफ्तार किया है। कोर्ट में पेश किया वहां से दोनों को जेल भेज दिया। वहीं पुलिस शेष आरोपियों की तलाश कर रही है। युवतियों ने रेलवे ऑफिसर हनीट्रैप का शिकार बनाया था। आरोप है कि दो युवति

.

पुलिस ने बताया- जोधपुर के जरिए सूचना मिली थी कि शिव नगर स्थित एक मकान में रेलवे के मुख्य आरक्षक परिवेक्षक को बंधक बनाकर रखा गया है। उसे छोड़ने की एवज में 10 लाख रुपए की डिमांड कर रहे है। सूचना के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए टीमो ंको सक्रिय किया। इस बीच आरोपियों को भनक लग गई कि पुलिस एक्टिव हो गई। इसके बाद रेलवे के अधिकारी को हाइवे पर छोड़ युवक भाग गए। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच आरंभ की गई।

पुलिस ने दोनों युवती आरोपियों का मेडिकल करवाकर पेश किया कोर्ट में।

पुलिस टीमें जुटी युवकों की तलाश में

पुलिस के अनुसार हनीट्रैप मामले में दो युवती आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। वहां से कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया। पूछताछ में युवतियों ने ब्लैकमैल करने की बात को स्वीकार किया। वारदात में शामिल आरोपी मुकेश व अन्य की तलाश में पुलिस को अलग-अलग टीमें जुटी जुटी है। यह दोनों महिलाएं शिवनगर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने की बात कह रही है।

दोनों युवतियां शादीशुदा, एक के तीन संतान

पुलिस को गिरफ्त में आई दोनों युवतियां शादीशुदा है एक युवती के तीन संतान है और दूसरी के एक संतान है। एक का पति ठेकेदारी का काम करता है तो दूसरी के पति का मार्बल का व्यवसाय है।

5 माह पहले टीचर हनीट्रैप का हुआ था शिकार

अक्टूबर 2024 में एक अन्य युवती ने टीचर को फोन कर बाड़मेर बुलाया और फिर रूम लेकर गई। यहां गैंग के सदस्य पहुंचे और वीडियो बना दिया। जिसमें महिलाएं सहित युवक गिरफ्तार हुए थे।

यह था मामला

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि रेलवे के अधिकारी की दो माह पहले एक युवती से दोस्ती हुई। इसके बाद वह लगातार उससे बातें करने लगी। इसके चलते दोनों में दोस्ती हो गई। इसके बाद युवती ने अपनी सहेली से बात करवाई और धीरे-धीरे यह बात मिलने तक पहुंच गई। युवती ने कॉल कर रेलवे के अधिकारी को अपने रूम पर बुला दिया। जहां रेलवे के अधिकारी के साथ मारपीट कर वीडियो बनाए और वायरल करने की धमकी के साथ ब्लैकमेल करने के लिए 10 लाख रुपए मांगे। फिर वीडियो रेलवे अधिकारी की पत्नी के मोबाइल पर भेज दिया। यह वीडियो पत्नी के पास पहुंचा तो उसके बेटे ने मामले की सूचना तत्काल जोधपुर कट्रोल रूम को दी। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News