रेलयात्री के साथ स्थानीय लोग भी उठा सकेंगे स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ

6
रेलयात्री के साथ स्थानीय लोग भी उठा सकेंगे स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ

रेलयात्री के साथ स्थानीय लोग भी उठा सकेंगे स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ

बरौनी, निज संवाददाता। अगर आप बरौनी रेलवे स्टेशन पहुंचे और खाने की तलाश में कोई अच्छा रेस्टोरेंट ढूंढ़ रहे हैं तो अब आपको इसके लिए कहीं और जाने की ज़रूरत नहीं होगी। सोनपुर मंडल ने पुराने हो चुके कोच को उपयोगी बनाते हुए इन्हें आधुनिक सुविधाओं से लैस रेस्टोरेंट में तब्दील कर दिया है। बरौनी जंक्शन के मुख्य टिकट घर में रेल कोच रेस्टोरेंट की सुविधा का लाभ लोगों को मिलना शुरू हो गया। बुधवार को इसका उदघाटन सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद ने किया। यह एसी कोच रेस्टोरेंट अब यात्रियों के साथ-साथ अन्य लोगों को भी सर्विस देने के लिए उपलब्ध होगी। खास बात यह है कि यह भारत का पहला बारबेक्यू रेल कोच रेस्तरां है। पैलेस ऑन व्हील्स की तर्ज पर इसका डिज़ाइन किया गया है। इसमें बारबेक्यू बफ़े लंच व डिनर के तहत 46 व्यंजन का लुत्फ मात्र 499 रुपए प्रति व्यक्ति की दर पर असीमित रूप से उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही यात्री रेस्टोरेंट में भोजन की तैयारी लाइव देख सकते हैं। इससे ग्राहकों को संतुष्टि मिलेगी। इसके अलावा यात्री क्यूआर कोड आधारित ऑर्डरिंग सिस्टम व यात्री ऐप के माध्यम से भी अपना भोजन ऑर्डर कर सकते हैं। इस रेस्तरां में कुल 46 व्यंजन होंगे। प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से 100 से अधिक लोगों को रोजगार भी मिलेगा विदित हो कि वाणिज्य विभाग द्वारा बरौनी स्टेशन पर कोच रेस्टोरेंट की निविदा ई-ऑक्शन के माध्यम से की गई की थी। इससे रेलवे को 43 लाख रुपए का राजस्व आएगा। साथ ही, इस रेस्टोरेंट से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से 100 से अधिक लोगों को रोजगार भी मिलेगा। यह कोच रेस्टोरेंट को स्टेशन परिसर में ही बनाया गया है। साथ ही सीसीटीवी कैमरा से लैस इस रेस्टोरेंट में लगभग 42 लोग एक बार में आराम से बैठकर लजीज खाने का लुत्फ उठा सकेंगे। इसके अलावा बेगूसराय, हाजीपुर, खगड़िया स्टेशनों पर भी जल्द रेल कोच रेस्टोरेंट सोनपुर चालू करने की योजना है। इस मौके पर सीनियर डीसीएम रौशन कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर राज कुमार, संवेदक राकेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे। शाकाहारी व मांसाहारी भोजन का लोग ले सकेंगे आनंद जानकारी के बेगूसराय जिले के रिफाइनरी, फर्टिलाइजर, बरौनी डेयरी, विद्युत उत्पादन केंद्र, कार्बन फैक्ट्री, सिमरिया धाम सहित अन्य दर्जनों कल कारखाने आदि की यात्रा पर आने जाने वाले देसी व विदेशी पर्यटक भी रेल कोच रेस्टोरेंट के शाकाहारी और मांसाहारी भोजन का आनंद ले सकेंगे। इसका कॉन्ट्रैक्ट अचल प्रोजेक्टस प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है। इस रेस्टोरेंट के खुलने से स्थानीय लोगों को भी एक नए जगह पर पार्टी करने का आनंद मिल सकेगा। डीआरएम ने बरौनी जंक्शन का किया निरीक्षण बरौनी। सोनपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद ने बुधवार को अपने मंडल के अधिकारियों की टीम के साथ विशेष सैलून से बरौनी जंक्शन पहुंचे। उनके द्वारा स्टेशन के प्लेटफार्मों का सघन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान यात्रियों के सुविधा में बढ़ोतरी को लेकर स्थानीय अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि यात्री सुविधा मसलन बिजली, खानपान, पानी, साफ सफाई, सुरक्षा आदि के प्रति लापरवाही बरती गई तो कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों की टीम द्वारा निरीक्षण के दौरान पूरे स्टेशन परिसर में हड़कंप की स्थिति मची रही। इस दौरान उन्होंने प्लेटफॉर्मों, स्टेशन मास्टर कार्यालय, यार्ड, एईएन कार्यालय, रेलवे कॉलोनी आदि का सघन निरीक्षण किया। मौके पर स्थानीय अधिकारियों के साथ साथ मंडल के अधिकारी भी मौजूद थे। निरीक्षण करने के जाने के बाद स्थानीय अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News