रेप केस में मेडिकल के लिए पुलिस की डिमांड-बोलेरो लाओ: महिला SI बोली- पैसे नहीं हैं तो केस क्यों करते हो; 48 घंटे बाद सस्पेंड – Motihari (East Champaran) News

27
रेप केस में मेडिकल के लिए पुलिस की डिमांड-बोलेरो लाओ:  महिला SI बोली- पैसे नहीं हैं तो केस क्यों करते हो; 48 घंटे बाद सस्पेंड – Motihari (East Champaran) News

रेप केस में मेडिकल के लिए पुलिस की डिमांड-बोलेरो लाओ: महिला SI बोली- पैसे नहीं हैं तो केस क्यों करते हो; 48 घंटे बाद सस्पेंड – Motihari (East Champaran) News

मोतिहारी पुलिस रेप के मामले की जांच के लिए पीड़िता के परिवार से ही लग्जरी गाड़ी की डिमांड कर रही है। महिला SI कहती है पैसे नहीं हैं तो केस ही नहीं करना चाहिए था।

.

रेप के 48 घंटे बाद मेडिकल कराने को लेकर महिला SI को SP स्वर्ण प्रभात ने सस्पेंड कर दिया है। एसपी ने कहा ‘मामला की जांच अरेराज SDPO से कराई गई। जांच रिपोर्ट के आधार पर महिला SI पिंकी कुमारी को तत्काल निलंबित किया गया है।’

दरअसल, मोतिहारी में 27 अप्रैल को एक मुस्लिम लड़के ने फूफेरी बहन के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। घटना के 3 घंटे बाद पीड़िता थाने पहुंची, तो लेडी SI ने पहले केस लिखने से मना कर दिया।

पीड़िता ने केस दर्ज कराने का दबाव डाला तो अगले दिन 28 अप्रैल को FIR की गई। 29 अप्रैल को पीड़िता के बार-बार कहने पर उसका मेडिकल करवाया गया।

पीड़िता के परिवार वालों का आरोप है कि 48 घंटे बाद बेटी का मेडिकल टेस्ट हुआ। इसके बाद कोर्ट आने-जाने के लिए गाड़ी किराए पर लेने का दबाव पुलिस की तरफ से बनाया गया।

इस केस से जुड़ा एक ऑडियो सामने आया है। इसमें पीड़ित का रिश्तेदार एक शख्स से बात कर रहा है। पीड़ित परिवार वालों का कहना है कि जिस शख्स के फोन पर बात हो रही है, वो रिटायर्ड दरोगा रंधीर कुमार है।

वो SI पिंकी का काम देखते हैं। बातचीत के दौरान SI पिंकी भी रिटायर्ड दरोगा के साथ हैं।

इस पूरी घटना की हकीकत जानने के लिए मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर पीड़िता के घर दैनिक NEWS4SOCIALकी टीम पहुंची। यहां रिपोर्टर ने पीड़िता के माता-पिता समेत पड़ोसी से बातचीत की।

मां को डॉक्टर से दिखाने गई थी अस्पताल

पीड़िता की मां ने बताया कि

मेरी मम्मी का ऑपरेशन होने वाला था। इस वजह से मैं अपनी 17 साल की बेटी को लेकर यहां आ गई थी। मां बीमार रहने के कारण अक्सर मेरा भतीजा घर आता था। दवाई देकर मेरी बेटी से थोड़ी देर बात करके चला जाता था।

QuoteImage

पीड़िता की मां ने आगे कहा, ‘बेटी ने मुझे बताया- आरोपी घर के बाहर 11 बजे दरवाजा खटखटाया। मैं भाई समझ कर खोल दी। इसके बाद वो जबरदस्ती करते हुए मुझे बिस्तर तक ले गया। वहां मेरे साथ रेप की घटना को अंजाम दिया।’

आरोपी के परिजनों ने पड़ोसियों को डराया-धमकाया

पीड़िता ने अपनी मां को बताया, ‘घटना के बाद मैं जोर-जोर से चिल्लाने लगी। तभी आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने मेरी बेटी को आरोपी के चंगुल से बचाया।’

‘पड़ोसियों ने आरोपी को पकड़कर एक कमरे में भी बंद कर दिया था। लेकिन घटना के आधे घंटे बाद आरोपी के परिजन वहां पहुंचे और सभी लोगों को डरा-धमका कर आरोपी को लेकर चले गए।’

पीड़िता के घर में ही उसके साथ रेप किया गया।

गांव आकर जांच करने की कही थी बात

पीड़िता की मां ने आगे बताया, ‘घटना की जानकारी मुझे मेरे पड़ोसियों ने फोन पर दी। मैं करीब 3 बजे तक घर पहुंची और बेटी को लेकर 4 बजे तक हरसिद्धि थाना पहुंची। थाने में पिंकी मैडम से मुलाकात हुई।’

‘उन्होंने कहा कि आवेदन लिखकर दे दो। जब मैंने आवेदन लिख कर दिया तो उन्होंने कहा ठीक है, ‘अब तुमलोग जाओ। कल(28 अप्रैल) को 10 बजे तक हमलोग गांव आएंगे।’

28 अप्रैल तक मैंने अपनी बहन के पति को भी बुला लिया। पूरे दिन हमलोग इंतजार करते रहे, लेकिन पुलिस वाले नहीं आए। जब भी हमलोग पिंकी मैडम को फोन करते तो वो कहती थीं कि बस आ रहे हैं, लेकिन वो नहीं आईं। 29 अप्रैल को फिर से हम लोग थाने पहुंचे।’

‘हमलोगों ने कार्रवाई की बात कही तो SI पिंकी कुमारी ने कहा-

QuoteImage

केस तो कर रही हो, लेकिन खर्च भी लगेगा। सोच लो क्या करना है। मेडिकल में 6-7 हजार रुपए खर्च होंगे। इसके अलावा गाड़ी का भी भाड़ा लगेगा। फोरेंसिक जांच में जाएगी, उसका भी खर्च तुम्हें ही देना होगा।

QuoteImage

पीड़िता की मां ने कहा, ‘जब सब कुछ हमने स्वीकार लिया तब जाकर 29 अप्रैल को मेरी बेटी का मेडिकल सदर अस्पताल में कराया गया। मेडिकल के लिए 2500 रुपए मुझे देने पड़े।’

पड़ोसी को चीख सुनाई देने पर आई बाहर

जिस महिला ने आरोपी को कमरे में बंद किया था, उसने दैनिक NEWS4SOCIALको बताया-

पड़ोसी महिला ने आगे बताया-

QuoteImage

करीब आधे घंटे बाद आरोपी गेट के पास आया और दरवाजा खोलने के लिए कहा। तब तक आरोपी के 8-10 की संख्या में परिजन मौके पर पहुंच गए। वे धमकाने लगे कि बेटे को छोड़ दो, ताले का चाबी दो वर्ना अंजाम अच्छा नहीं होगा। आरोपी के परिजनों ने कमरा खोलकर उसे अपने साथ लेकर चले गए।

QuoteImage

2 दिनों तक पीड़िता का मेडिकल क्यों नहीं करवाया गया

पीड़ित परिवार का आरोप है कि 27 को घटना घटी। हमलोग 27 को ही थाने पहुंचे, वहां आवेदन दिया। फिर 2 दिन बाद पुलिस 29 अप्रैल को क्यों लड़की को मेडिकल के लिए लेकर गई। 2 दिन तक उसका मेडिकल क्यों नहीं करवाया।

वहीं, ऑडियो वायरल होने वाले मामले पर SI पिंकी ने बताया कि, अगर परिवार सक्षम होता है, तो वह खुद खर्च करता है, नहीं तो पुलिस करती है। पहले दिन वो गाड़ी लेकर आए थे, दूसरे दिन थाना की गाड़ी से हमलोग लेकर गए थे।

24 घंटे के अंदर हो जाना चाहिए मेडिकल

कानून के जानकार क्रिमिनल वकील कुमार पंकज बताते हैं कि

QuoteImage

रेप के 24 घंटे के अंदर ही अगर मेडिकल कराई जाती है, तो इसकी पुष्टि हो पाएगी। कुछ केसों में 36 घंटे तक भी मिल जाते हैं, लेकिन उससे अधिक समय होता है तो केवल निशान ही मिल पाएंगे। स्पर्म नहीं मिलता है। ऐसे में आरोपी को कानूनी तौर पर फायदा मिल सकता है।’

QuoteImage

घिवाढार पंचायत के मुखिया बीरेंद्र महतो ने बताया कि

QuoteImage

गांव का मामला था। गांव समाज में बात हुआ कि आरोपी शादी कर लेगा। इस वजह से केस नहीं होने देना चाह रहे थे। लेकिन बाद में आरोपी पलट गया और घर से पूरा परिवार भाग गया है।

QuoteImage

—————————

ये खबर भी पढ़ें

पटना में डांसर से गैंगरेप, पति से बोले-चुपचाप देखते रहो:लिफ्ट के बहाने बाइक पर बैठाया, गाड़ी रोकने पर महिला ने पूछा तो कहा-तुम्हारा रेप करेंगे

पटना में पति को बंधक बनाकर महिला डांसर (25) के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि 29 अप्रैल को डांसर को शाहपुर थाना इलाके में एक शादी में डांस करने के लिए बुलाया गया था। 30 अप्रैल की सुबह वो प्रोग्राम खत्म कर लौट रही थी। उसके साथ उसका पति भी था।महिला को दिघवारा रेलवे स्टेशन जाना था। उसने एक युवक से रास्ता पूछा। युवक ने लिफ्ट देने की बात कही और खेत में बनी झोपड़ी में ले जाकर अपने साथियों के साथ महिला से गैंगरेप किया। पूरी खबर पढ़ें

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News