रेड लाइट एरिया से नाबालिग का रेस्क्यू: 3 साल से कराया जा रहा था देह व्यापार, ग्राहक के फोन से डायल 112 को किया था कॉल – Saharsa News

94
रेड लाइट एरिया से नाबालिग का रेस्क्यू:  3 साल से कराया जा रहा था देह व्यापार, ग्राहक के फोन से डायल 112 को किया था कॉल – Saharsa News

रेड लाइट एरिया से नाबालिग का रेस्क्यू: 3 साल से कराया जा रहा था देह व्यापार, ग्राहक के फोन से डायल 112 को किया था कॉल – Saharsa News

सहरसा पुलिस ने रेड लाइट एरिया से 16 साल की नाबालिग लड़की को रेस्क्यू किया है। लड़की ने सोमवार को डायल 112 पर कॉल कर मदद मांगी थी। जिसके बाद देर रात पुलिस टीम ने रेस्क्यू करके सदर थाना लेकर आई।

.

मंगलवार को आरोपी विराज नट के घर को पुलिस ने सील कर दिया है। घटना सहरसा-सोलिन्दाबाद मुख्य मार्ग की है। लड़की का घर नेपाल बॉर्डर के पास है।

सहरसा मुख्यालय के डीएसपी 2 कमलेश्वरी प्रसाद सिंह ने इस घटना की पूरी जानकारी दी है। डीएसपी ने कहा बच्ची का हमने काउंसिलिंग किया है। जिसमें उसने बताया कि 2020 में वह अपने माता-पिता के साथ पटना जा रही थी। इसी दौरान पटना स्टेशन के पास वो अपने परिजन से बिछड़ गई।

5 साल पहले मानव तस्कर के हाथ लगी थी नाबालिग

इसके बाद वह मानव तस्करों के चंगुल में फंस गई। उसे सहरसा के रेड लाइट एरिया में लाकर बेच दिया गया। 5 साल से वो विराज नट के घर में रह रही थी। शुरुआत में लड़की से करीब 2022 तक घरेलू काम कराया जाता था। 2023 में उसे देह व्यापार में धकेल दिया गया। हर रोज उसके साथ गलत काम होता था। विरोध करने पर मारपीट भी किया जाता। पीड़िता विरोध करती थी, लेकिन उसके साथ मारपीट कर ग्राहकों के पास भेजा जाता था।

पुलिस आरोपी का घर सील कर रही है।

हर रोज 10 से 15 ग्राहक बनाते थे शारीरिक संबंध

सहरसा चाइल्ड हेल्पलाइन के जिला कोऑर्डिनेटर टुसी कुमारी ने बताया कि काउंसलिंग के दौरान नाबालिग लड़की ने कहा कि हर रोज 10 से 15 ग्राहक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाते थे। विरोध करने पर प्रताड़ित किया जाता था। हालांकि उसने दो-तीन बार वहां से भागने की कोशिश भी की। लेकिन नाकाम रही और इसको लेकर उन लोगों ने इसे बेरहम और बर्बरता पूर्वक मारपीट कर जख्मी भी किया। ताकि यह दोबारा भागने की हिम्मत ना कर सके।

सोमवार को एक ग्राहक उसके साथ संबंध बनाने के लिए पहुंचा था। ग्राहक को विनती कर उसके मोबाइल से डायल 112 की पुलिस को सूचना दी। उसके बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस टीम ने उसको रेस्क्यू किया। काउंसलिंग के दौरान उसने कहा कि बचपन में ही मां-बाप से बिछड़ जाने से मां-बाप का सिर्फ नाम याद है। गांव तक भूल चुकी हूं। जिला कोऑर्डिनेटर ने कहा कि नाबालिग लड़की को बालिका गृह में रखा जाएगा।

पुलिस ने आरोपी का घर किया सिल

मुख्यालय डीएसपी सह एंटी-ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के नोडल अधिकारी कमलेश्वरी प्रसाद सिंह ने कहा कि आरोपी के घर को सील कर दिया गया है। आरोपी सेराज नट के खिलाफ देह व्यापार और ह्यूमन ट्रैफिकिंग के तहत सुसंगत धाराओं में सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है।

आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि लड़की के बयान के आधार पर नेपाल पुलिस से भी संपर्क की गई है। माता पिता और घर का पता लगाया जा रहा है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News