रेडियो निरीक्षक की हत्या में ऑटो ड्रायवर गिरफ्तार: शराब पीकर साथ निकले, रास्ते में हुए झगड़ा; फिर वहीं उतारा मौत के घाट – Indore News

18
रेडियो निरीक्षक की हत्या में ऑटो ड्रायवर गिरफ्तार:  शराब पीकर साथ निकले, रास्ते में हुए झगड़ा; फिर वहीं उतारा मौत के घाट – Indore News

रेडियो निरीक्षक की हत्या में ऑटो ड्रायवर गिरफ्तार: शराब पीकर साथ निकले, रास्ते में हुए झगड़ा; फिर वहीं उतारा मौत के घाट – Indore News

इंदौर के खजराना में पिछले शुक्रवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव बायपास पर मिला था। डिपार्टमेंट का होने के बाद भी पुलिस तीन दिन तक उसकी पहचान नही कर पाई। सोमवार को जब परिजन विजयनगर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंचे तो व्यक्ति की पहचान पुलिस रेडियो ट्र

.

डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा की टीम ने इंस्पेक्टर प्रभात नारायण चतुर्वेदी के हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली। उनकी टीम ने देवेन्द्र बोरासी निवासी स्वास्थ नगर सुखलिया को पकड़ा है। उसने पत्थरों से इंस्पेक्टर प्रभात नारायण चतुर्वेदी की हत्या करना कबूल की है। हत्याकांड के पहले दोनों ने परदेशीपुरा इलाके में साथ में शराब पी थी।

प्रभात नारायण चतुर्वेदी की मां की पन्ना में मौत हो गई थी। उनकी पत्नी पहले ही पन्ना के लिए निकल चुकी थीं। प्रभात नारायण ने देर रात घर से 50 हजार रुपए लिए। फिर अकेले ही ऑटो में बैठकर निकले थे। पहले स्कीम-74 में अपने निर्माणाधीन मकान पर गए। वहां से रिक्शा चालक को बेटे के होटल चलने का बोला, लेकिन वह उन्हें बायपास ले गया। वहां रिक्शा चालक ने नशा किया यहां रास्ते में दोनों के बीच रूपए को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद नारायण को मौत के घाट उतार दिया। फिर वह मौके से भाग गया। पुलिस ने मामले में लगातार ऑटो नंबर के आधार पर सीसीटीवी फुटेज तलाशे। जिसके बाद देवेन्द्र की पहचान हुई।

200 से ज्यादा कैमरे खंगाले पुलिस ने इस हत्याकांड को लेकर करीब 200 से ज्यादा कैमरों के फुटेज खंगाले थे। जिसमें बायपास से लेकर रिंगरोड और विजयनगर इलाके तक होते हुए पुलिस देवेन्द्र के घर के पास स्वास्थ नगर तक पहुंची। इसके बाद देवेन्द्र की जानकारी सामने आई। पुलिस को उसका ऑटो दिख गया। लेकिन वह घर पर नही मिला। इससे इस हत्याकांड में संदिग्ध को लेकर शंका पुख्ता हो गई।

पंधाना भागा, इंदौर आते ही पकड़ाया पुलिस को पता चला कि देवेन्द्र पंधाना का रहने वाला है। वह हत्याकांड को अजांम देने के बाद पंधाना अपने गांव भाग गया। बाद में वह इंदौर पहुंचा तो पुलिस ने उसे मुखबिर की सूचना पर दबोच लिया। वह भी शराब पीने का आदि है। वह इंस्पेक्टर को पहले से जानता है। उसकी ऑटो रिक्शा में इंस्पेक्टर कई बार काम से आते जाते रहे है।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News