‘रेगिस्तान के जहाज’ की फाइव स्टार पार्टी, देखिए सऊदी अरब में ऊंटों का ब्यूटी कंटेस्ट

61
‘रेगिस्तान के जहाज’ की फाइव स्टार पार्टी, देखिए सऊदी अरब में ऊंटों का ब्यूटी कंटेस्ट


‘रेगिस्तान के जहाज’ की फाइव स्टार पार्टी, देखिए सऊदी अरब में ऊंटों का ब्यूटी कंटेस्ट

हाइलाइट्स

  • सऊदी अरब में रेगिस्‍तान के जहाज कहे जाने वाले ऊंटों की शाही पार्टी चल रही है
  • देश के सबसे सुंदर ऊंट इन दिनों रियाद के एक लग्‍जरी कंपाउंड में जमा हैं
  • इस पशुशाला में ऊंट को रखने के लिए हर रात का क‍िराया 7,394 रुपये है

रियाद
सऊदी अरब में रेगिस्‍तान के जहाज कहे जाने वाले ऊंटों की शाही पार्टी चल रही है। देश के सबसे सुंदर ऊंट इन दिनों रियाद के एक लग्‍जरी कंपाउंड में जमा हैं। यहां पर ऊंटों को गर्म रखने के लिए शानदार पशुशाला बनाई गई है जिसमें उन्‍हें गर्मागर्म दूध दिया जा रहा है। इस पशुशाला में ऊंट को रखने के लिए हर रात का क‍िराया 100 डॉलर या 7,394 रुपये है। इसके अंदर ऊंटों ब्‍यूटी कंटेस्ट में हिस्‍सा लेने के लिए उनको ट्रिम और स्‍क्रब किया जा रहा है।

रेगिस्‍तान का जहाज कहे जाने वाले इन ऊंटों की इतनी आवभगत हो भी क्‍यों न, जब लाखों डॉलर दांव पर लगे हुए हैं। इन ऊंटों में से ज्‍यादातर को किराए पर लिया गया है और इनकी बहुत बारीकी से बोटोक्‍स इंजेक्‍शन लगवाने की जांच की जा रही है। अगर ऊंटों को बोटोक्‍स इंजेक्‍शन लगा पाया गया तो उन्‍हें बाहर कर दिया जाएगा। यह सब कोरोना से बचाव के उपायों के साथ किया जा रहा है ताकि महामारी न फैले।

सऊदी अरब के होटल में रखे गए ऊंट

ऊंटों का पहला होटल, देखरेख के लिए 50 मजदूर लगाए गए
ये सभी ऊंट हर साल होने वाले किंग अब्‍दुलअजीज महोत्‍सव में हिस्‍सा लेंगे जिसकी इनामी राशि 6 करोड़ 66 लाख डॉलर है। इन ऊंटों को रेगिस्‍तान में खुले में बनाए गए परिसर के अंदर रखा गया है। इसे ऊंटों का पहला होटल करार दिया जा रहा है। इस प्रतियोगिता को खाड़ी देशों में काफी लाभदायक माना जा रहा है जहां ऊंट परंपरागत जीवन का प्रतीक माने जाते हैं। इन ऊंटों को उनके होठों, गर्दन, कूबड़ और रंग के आधार पर आका जाता है।

महोत्‍सव में जीतना ऊंटों के मालिकों के लिए काफी प्रतिष्ठित माना जाता है। इस प्रतियोग‍िता में 16 दिनों के लिए 80 ऊंट लेकर आए ओमैर अल काहतानी ने कहा कि उन्‍हें लगभग $160,000-213,000 का खर्च आएगा। उन्‍होंने कहा कि यह होटल ऊंटों के लिए काफी लाभदायक है जहां उनकी देखरेख लगातार होती रहती है और मेडिकल जांच भी होता है। यहां प्‍लास्टिक के कंटेनर रखे गए हैं जिसमें पानी और भूसा दिया जाता है। इन ऊंटों की देखरेख के लिए 50 मजदूर लगाए गए हैं। होटल की भी प्रयोतियोगिता से जमकर कमाई हो रही है जो 16 लाख डॉलर से भी ज्‍यादा है।



Source link