रेंगते-रेंगते ‘लाल सिंह चड्ढा’ ने तीसरे दिन कमाए सिर्फ इतने करोड़ रुपए, पस्त हुई आमिर खान की फिल्म

83
रेंगते-रेंगते ‘लाल सिंह चड्ढा’ ने तीसरे दिन कमाए सिर्फ इतने करोड़ रुपए, पस्त हुई आमिर खान की फिल्म


रेंगते-रेंगते ‘लाल सिंह चड्ढा’ ने तीसरे दिन कमाए सिर्फ इतने करोड़ रुपए, पस्त हुई आमिर खान की फिल्म

Laal Singh Chaddha Box Office Collection: आमिर खान जिस फिल्म के लिए इतनी ज्यादा मेहनत कर रहे थे, वो फिल्म आखिरकार रिलीज हो ही गई. इस फिल्म को लेकर काफी बवाल हुआ था और अब इस फिल्म का क्या हाल हुआ है वो आप इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म का आगे क्या हाल होने वाला है. आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) स्टारर फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) को रिलीज हुए तीन दिन बीत चुके हैं. फिल्म अभी तक कमाई की रफ्तार नहीं पकड़ सकी है. 

बॉयकॉट का हुआ असर

आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्ढा को चल रहे बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड की वजह से खासा नुकसान उठाना पड़ा है. इमोशनल कहानी पर बेस्ड सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया. जिसके बाद फिल्म पिछले 3 दिन में बेहद धीमी गति से कमाई करती हुई दिखी है.

 

 

30 करोड़ भी पार नहीं कर पाई फिल्म

सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा ने पहले दिन जहां 11.70 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी. तो वहीं, फिल्म दूसरे दिन कुल 7.26 करोड़ तो तीसरे दिन कुल 9 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म के सामने आए ये आंकड़े फैंस को खासा निराश करने वाले हैं. इस वजह से फिल्म तीसरे दिन भी 30 करोड़ रुपये की रेंज पार नहीं कर सकी है. सामने आए फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़े आप यहां देख सकते हैं.

चार साल में बनी फिल्म

बता दें कि इस फिल्म की मेकिंग में करीब 4 साल का लंबा वक्त लगा है. जबकि प्री-प्रोडक्शन फेज को जोड़ लें तो फिल्म बनाने में आमिर खान की जिंदगी के 14 साल लग गए. फिल्म को करीब 180 करोड़ रुपये के मेगा बजट के साथ बनाया गया है. इसलिए बेहद जरूरी है कि आमिर खान और करीना कपूर खान स्टारर ये फिल्म 200 करोड़ रुपये की कुल कमाई का आंकड़ा छुए. फिलहाल ये आंकड़ा हासिल कर पाना मुश्किल लग रहा है. आमिर खान और करीना कपूर खान की ये फिल्म ऑस्कर विनिंग फॉरेस्ट गंप की आधिकारिक हिंदी रीमेक है. हालांकि फिल्म हिंदी दर्शकों को इंप्रेस करने में फेल हुई है. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर





Source link