रीवा में महिलाओं के लगाए थे ब्लैक लिस्टेड इंजेक्शन: जांच रिपोर्ट आने पर हुआ खुलासा; कांग्रेस बोली-अस्पताल अधीक्षक जिम्मेदार, इस्तीफा दें – Rewa News

36
रीवा में महिलाओं के लगाए थे ब्लैक लिस्टेड इंजेक्शन:  जांच रिपोर्ट आने पर हुआ खुलासा; कांग्रेस बोली-अस्पताल अधीक्षक जिम्मेदार, इस्तीफा दें – Rewa News

रीवा में महिलाओं के लगाए थे ब्लैक लिस्टेड इंजेक्शन: जांच रिपोर्ट आने पर हुआ खुलासा; कांग्रेस बोली-अस्पताल अधीक्षक जिम्मेदार, इस्तीफा दें – Rewa News

रीवा के संजय गांधी अस्पताल में 28 फरवरी और 1 मार्च को पांच महिलाओं को लगाए गए इंजेक्शन से उनकी याददाश्त चले गई थी। जिसकी वजह से महिलाओं को करीब एक सप्ताह तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ था। बुधवार को सामने आई जांच रिपोर्ट में अस्पताल प्रबंधन की गंभीर ला

.

कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष कविता पांडेय ने कहा कि 30 अमानक इंजेक्शन अभी भी गायब हैं और स्टोर कीपर को बलि का बकरा बनाया गया है।

हेल्थ कार्पोरेशन के एमडी मयंक अग्रवाल के अनुसार दिसंबर में इन इंजेक्शन को ब्लैकलिस्ट किया गया था। 25 फरवरी को अस्पताल के स्टोर से इस बैच के 100 बॉयल इंजेक्शन निकाले गए थे। फिर भी लापरवाही बरतते हुए 5 इंजेक्शन महिलाओं की डिलीवरी में इस्तेमाल कर दिए गए।

कविता पांडेय ने अस्पताल अधीक्षक राहुल मिश्रा और एमडी हेल्थ कार्पोरेशन से इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की हालत इतनी बिगड़ी कि उन्हें आईसीयू में भर्ती करना पड़ा। कई दिनों तक महिलाओं के दिमाग पर इसका गंभीर असर रहा। कांग्रेस ने ब्लैकलिस्टेड दवाइयों के टेंडर जारी करने वालों पर भी कार्रवाई की मांग की है।

वहीं पूरे मामले में अस्पताल प्रबंधन भी सफाई देने में जुट गया है। अस्पताल के अधीक्षक राहुल मिश्रा का कहना है कि अब महिलाओं की हालत स्थित है। महिलाओं की हालत ठीक होने के बाद ही उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था।

मामले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

रीवा में गलत इंजेक्शन से गई 5 महिलाओं की याददाश्त

”डिलीवरी के बाद से मेरी बहन खुद को पहचान नहीं पा रही है। जिन महिलाओं का ऑपरेशन हुआ है, उनमें कुछ पागलों जैसे चिल्ला रही हैं तो कुछ हाथ-पैर पटक रही हैं। मेरी बहन सामान्य हालत में अस्पताल आई थी, लेकिन अब उसकी मानसिक स्थिति अजीब सी हो गई है।”

ये कहना है कृष्णा गुप्ता का, जिसकी बहन की डिलीवरी शुक्रवार रात रीवा के गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में हुई थी। कृष्णा ने बताया कि जितनी प्रेग्नेंट महिलाओं का ऑपरेशन हुआ है, उन्हें या तो एक्सपायरी दवाई दी गई है या फिर ओवर डोज दिया गया है। डिलीवरी के बाद से ही सभी पागलों जैसी हरकतें कर रही हैं। ये गलत इंजेक्शन का ही असर है। पढ़ें पूरी खबर

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News