रिश्वत की रकम रिकवर करने ACB मांगेगी विधायक का रिमांड: बागीदौरा MLA जयकृष्ण पटेल को आज करेंगे कोर्ट में पेश; देर रात तक स्टाफ से पूछताछ – Jaipur News

5
रिश्वत की रकम रिकवर करने ACB मांगेगी विधायक का रिमांड:  बागीदौरा MLA जयकृष्ण पटेल को आज करेंगे कोर्ट में पेश; देर रात तक स्टाफ से पूछताछ – Jaipur News

रिश्वत की रकम रिकवर करने ACB मांगेगी विधायक का रिमांड: बागीदौरा MLA जयकृष्ण पटेल को आज करेंगे कोर्ट में पेश; देर रात तक स्टाफ से पूछताछ – Jaipur News

तस्वीर में एसीबी की कस्टडी में बागीदौरा विधायक और उनका स्टाफ।

एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) राजस्थान सोमवार को रिश्वतकांड में पकड़े गए बागीदौरा (बांसवाड़ा) भारत आदिवासी पार्टी (BAP) विधायक जयकृष्ण पटेल को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगेगी। एसीबी ने इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली है। एसीबी के अधिकारी कोर्ट के सामने रिमांड की

.

एसीबी की टीम रविवार शाम से ही विधायक के गनमैन, ड्राइवर, कुक और सोशल मीडिया देखने वालों से पूछताछ कर रही है। कल शाम एसीबी इन्हें दफ्तर लेकर गई और देर रात तक पूछताछ की। हालांकि सभी ने पैसा लेकर भागे व्यक्ति के बारे में जानकारी होने से इनकार कर दिया।

विधायक के स्टाफ में उनके गनमैन, ड्राइवर, कुक और सोशल मीडिया मैनेजर से एसीबी ने देर रात तक पूछताछ की।

विधायक जयकृष्ण पटेल ने रविवार दोपहर जयपुर में ज्योति नगर स्थित सरकारी फ्लैट पर रिश्वत ली थी। एसीबी की टीम विधायक के आवास पर पहुंची, इससे पहले ही विधायक का कोई व्यक्ति रिश्वत के 20 लाख रुपए लेकर फरार हो गया। जो व्यक्ति पैसे लेकर भागा, उसकी तलाश में देर रात तक टीम विधायक आवास परिसर में सर्च करती रही।

विधानसभा में लगाए सवाल वापस लेने के लिए मांगे थे 10 करोड़

विधानसभा में लगाए खनन विभाग से जुड़े सवालों को वापस लेने के लिए भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के विधायक जयकृष्ण ने 10 करोड़ की डिमांड की थी। बाद में 2.5 करोड़ रुपए में सौदा हुआ था। रविवार को 20 लाख रुपए लेते विधायक को गिरफ्तार किया गया।

जयकृष्ण पटेल के जयपुर में ज्योति नगर स्थित सरकारी फ्लैट पर रिश्वत ली गई थी। एसीबी की टीम विधायक के आवास पर पहुंची उससे पहले विधायक का कोई व्यक्ति रिश्वत के 20 लाख रुपए लेकर फरार हो गया। जो व्यक्ति पैसे लेकर भागा है, उसको लेकर विधायक आवास परिसर में सर्च किया और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। लेकिन व्यक्ति के संबंध में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।

राजस्थान विधानसभा के ठीक पश्चिम में ज्योतिनगर स्थित विधायक आवास का फ्लैट नंबर 804 विधायक जयकृष्ण पटेल का है।

————-

रिश्वतकांड से जुड़ी यह खबरें भी पढ़ें

राजस्थान में पहली बार रिश्वत लेते विधायक गिरफ्तार:बीएपी MLA ने लिए 20 लाख; विधानसभा में लगाए सवाल वापस लेने के लिए मांगे थे 10 करोड़

एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) राजस्थान ने बागीदौरा (बांसवाड़ा) से विधायक जयकृष्ण पटेल को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। राजस्थान में यह पहली बार है, जब किसी विधायक को रिश्वत लेते अरेस्ट किया गया है। (पढ़ें पूरी खबर)

विधायक रिश्वतकांड- टोडाभीम-MLA घनश्याम महर भी सवालों के घेरे में:चुनाव लड़ चुके बीजेपी प्रत्याशी बोले- बीएपी विधायक को आगे कर चला रहा था ब्लैकमेलिंग का खेल

20 लाख रुपए की रिश्वत लेते एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) के हत्थे चढ़े बागीदौरा (बांसवाड़ा) विधायक जयकृष्ण पटेल के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के विधायक पटेल खुद की विधानसभा क्षेत्र से 600 किलोमीटर दूर करौली जिले की टोडाभीम विधानसभा में सोप स्टोन का खनन करने वाली टालकोस इंडिया एलएलपी कंपनी को ब्लैकमेल कर रहे थे। (पढ़ें पूरी खबर)

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News