रिजर्व्ड ट्रेन: पुणे और गोरखपुर, दानापुर, दरभंगा, भागलपुर के बीच चलेगी पूर्ण रूप से आरक्षित स्पेशल ट्रेन

204
रिजर्व्ड ट्रेन: पुणे और गोरखपुर, दानापुर, दरभंगा, भागलपुर के बीच चलेगी पूर्ण रूप से आरक्षित स्पेशल ट्रेन


रिजर्व्ड ट्रेन: पुणे और गोरखपुर, दानापुर, दरभंगा, भागलपुर के बीच चलेगी पूर्ण रूप से आरक्षित स्पेशल ट्रेन

हाइलाइट्स:

  • 01329/ 01330 पुणे – गोरखपुर – पुणे स्पेशल 10 ट्रिप लगाएगी
  • 01331/ 01332 पुणे – दानापुर – पुणे सुपरफ़ास्ट स्पेशल 6 ट्रिप लगाएगी
  • 01333/1334 दरभंगा – पुणे स्पेशल 4 ट्रिप लगाएगी
  • 01335/1336 पुणे – भागलपुर- पुणे स्पेशल 2 ट्रिप लगाएगी

नई दिल्ली
भारतीय रेल (indian railway) ने शनिवार को कहा है कि उसने रेलवे यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए पुणे और गोरखपुर, दानापुर, दरभंगा, भागलपुर के बीच विशेष शुल्क पर पूरी तरह से आरक्षित स्पेशल ट्रेनें / सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।

देश में कोरोना संक्रमण के सेकंड वेव में कई राज्यों ने लॉकडाउन जैसी सख्ती की है। इस वजह से लोगों के काम धंधे पर असर पड़ा है और वह अब घर जाना चाहते हैं। रेलवे यात्रियों को हो रही असुविधा को देखते हुए रिजर्व्ड ट्रेन चलाने जा रही है।

यह भी पढ़ें: ड्रोन की मदद से जल्द शुरू हो सकती है कोरोना वैक्सीन की डिलीवरी
आइये इन ट्रेन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
1. पुणे – गोरखपुर – पुणे स्पेशल (10 ट्रिप्स)
01329 स्पेशल पुणे से दिनांक 11.5.2021, 13.5.2021, 15.5.2021, 18.5.2021, 20.5.2021 (5 ट्रिप) को 21.30 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 09.00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
01330 स्पेशल गोरखपुर से दिनांक 13.5.2021, 15.5.2021, 17.5.2021, 20.5.2021, 22.5.2021 (5 ट्रिप) को 19.00 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 05.25 बजे पुणे पहुंचेगी।

ठहराव: दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, मनमाड, भुसावल, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा, बस्ती
ट्रेन में बॉगी: एक एसी 2-टियर, 4 एसी 3 टियर,, 11 स्लीपर और 6 सेकंड क्लास

2. पुणे – दानापुर – पुणे सुपरफ़ास्ट स्पेशल (6 ट्रिप्स)
01331 स्पेशल पुणे से दिनांक 10.5.2021, 14.5.2021, 17.5.2021 (3 टिप्स) को 10.00 बजे रवाना होगी और अगले दिन 18.45 बजे दानापुर पहुंचेगी
01332 स्पेशल दानापुर से दिनांक 11.5.2021, 15.5.2021, 18.5.2021 (3 ट्रिप) को 23.30 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 05.50 बजे पुणे पहुंचेगी

ठहराव: दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, मनमाड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी, पं दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा
ट्रेन में बॉगी: एक एसी 2 टियर, चार एसी 3 टियर, 11 स्लीपर और 6 सेकंड क्लास

3. पुणे – दरभंगा – पुणे स्पेशल (4 ट्रिप्स)
01333 स्पेशल पुणे से गुरुवार दिनांक 13.5.2021, 20.5.2021 (2 ट्रिप) को 10.00 बजे रवाना होगी और अगले दिन 23.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी।
01334 स्पेशल दरभंगा से शनिवार दिनांक 15.5.2021, 22.5.2021 (2 ट्रिप) को 16.45 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 06.25 बजे पुणे पहुंचेगी।

ठहराव: दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, मनमाड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी, पं दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर।
ट्रेन में बॉगी: एक एसी 2 टियर, चार एसी 3 टियर, 11 स्लीपर और 6 सेकंड क्लास

4. पुणे – भागलपुर- पुणे स्पेशल (2 ट्रिप्स)
01335 स्पेशल पुणे से दिनांक 16.5.2021 (1 ट्रिप) को 10.00 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 01.45 बजे भागलपुर पहुंचेगी।
01336 स्पेशल दिनांक 18.5.2021 (1 ट्रिप) को 15.00 बजे भागलपुर से रवाना होगी और तीसरे दिन 06.25 बजे पुणे पहुंचेगी।

ठहराव: दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, मनमाड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी, पं दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, गया, किऊल, जमालपुर।
ट्रेन में बॉगी: एक एसी 2 टियर, चार एसी 3 टियर, 11 स्लीपर और 6 सेकंड क्लास।

आरक्षण: पूरी तरह से आरक्षित विशेष ट्रेन / सुपरफास्ट विशेष ट्रेन नंबर 01329, 01331 के लिए बुकिंग 9.5.2021 , 01333 के लिए 10.5.2021 और 01335 के लिए बुकिंग 11.5.2021 को विशेष शुल्क पर सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र और वेबसाइट www.irctc.co.in पर दिनांक 11.5.2021 को आरंभ होगा।

भारतीय रेलवे ने कहा है कि इस विशेष ट्रेन में केवल कन्फर्म यात्रियों को ही यात्रा करने टिकट की पुष्टि की अनुमति है। इसके साथ ही रेलवे ने सलाह दी है कि यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य पर यात्रा के दौरान COVID19 से संबंधित सभी मानदंडों, एसओपी का पालन करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: जून में कोरोना टीके के इमरजेंसी यूज की अनुमति मांग सकती है कैडिला

Financial Planning In Coronavirus Time: जानिए कोरोना काल में कैसे करें फाइनेंशियल प्लानिंग



Source link