राहुल शिव भक्त, किसी को सर्टिफिकेट देने की जरूरत नहीं: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के बयान पर बोले अजय राय, कहा- राहुल अकेले जिन्होंने की मानसरोवर की यात्रा – Varanasi News h3>
अजय राय बोले राहुल से बड़ा शिवभक्त कोई नहीं। शंकराचार्य ने कहा है मंदिर के पुजारी करें विरोध।
बद्रीनाथ स्थित शंकराचार्य आश्रम में बयान देते हुए शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने राहुल गांधी का मंदिरों में विरोध करने की बात कही है। इस बयान पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने वाराणसी में बड़ी बात कही। उन्होंने कहा- राहुल गांधी को किसी
.
वहीं उन्होंने राफेल पर नीबू-मिर्चे का मामला फिर उठाया और कहा- देश के शहीद पूछ रहे हैं कि ये आतंकियों और मुंहतोड़ जवाब देने के लिए आया है या सजाने के लिए आया है। उन्होंने कहा राफेल कब कार्रवाई करेगी इसके इंतजार में हम बैठे हैं।
राहुल गांधी अकेले जिन्होंने की है कैलाश मानसरोवर की यात्रा अजय राय ने कहा- राहुल गांधी शिवभक्त हैं और उनके पुजारी हैं। अकेला आदमी है जिसने मानसरोवर की यात्रा की है और उन्होंने केदारनाथ की पदयात्रा कर दर्शन-पूजन किया है। उसके लिए किसी को सर्टिफिकेट देने की जरूरत नहीं है। उनसे बड़ा शिव भक्त कोई नहीं है।
सरकार ने बांधा है नीबू-मिर्चा अजय राय ने कहा- सरकार ने राफेल खरीदा था लेकिन उसमें नीबू-मिर्चा बांध दिया गया। आखिर कब ये राफेल अपना काम कब करेगा। इस बारे में जनता जानना चाहती है। शुभम के परिवार के लोग जानना चाहते हैं सरकार कब इसका इस्तेमाल करेगी और न्याय मिलेगा।
योगी सरकार सिर्फ हिंदू-मुस्लिम करवा रही अजय राय ने कहा- उत्तर प्रदेश की सरकार चीजों को डायवर्ट करना और केवल और केवल हिंदू मुसलमान करना। उनका एक ही मकसद है कि लोगों को कैसे सताया जाए और उन्हें कमजोर किया जा सके। जनता देख चुकी है कि देश और प्रदेश में किस तरह से सरकार कार्य कर रही है। सरकार लोगों को जान नहीं बचा पा रही है। इसलिए उसे डायवर्ट करने का काम कर रही है।
पाकिस्तानी आयात रुकने से कितना प्रभाव सरकार द्वारा पाकिस्तानी आयात रोके जाने के सवाल पर उन्होंने कहा- कितनी चीजें वहां से आयतित होती थीं। इस बता का पता लगाइये आप लोग। फिर सच सामने आएगा। इस समय सख्त और जवाब कार्रवाई करने का वक़्त था लेकिन सरकार उसमे फेल हो गई है।
अब जानिए बद्रीनाथ आश्रम में क्या बोले शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद…
सनातन धर्मवलंबी आहत शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बद्रीनाथ में कहा – राहुल गांधी ने मनुस्मृति के बारे में संसद में बयान दिया कि उसमें दुष्कर्मी को बचाने का फार्मूला संविधान में नहीं बल्कि मनुस्मृति में दिया है। इस बयान से उन्होंने सम्पूर्ण सनातन धर्मावलम्बियों को आहत किया है। शंकराचार्य ने कहा “जब कोई व्यक्ति लगातार हिंदू धर्मग्रंथों का अपमान करता है और स्पष्टीकरण देने से बचता है, तो उसे हिंदू धर्म में स्थान नहीं दिया जा सकता।”
मंदिरों में हो विरोध शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि अब राहुल गांधी का मंदिरों में विरोध होना चाहिए और पुजारियों से अपील की कि वे उनकी पूजा न करें क्योंकि वे अब स्वयं को हिंदू कहने के अधिकारी नहीं हैं। इस मामले ने अब तूल पकड़ लिया है।