राहुल गांधी को रात में संस्पेंड किया… किसके स्पीकर हो, ओम बिरला पर सुखजिंदर रंधावा का सीधा अटैक
कोटा में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (OM Birla) पर राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) ने सीधा हमला बोलते हुए पूछा कि आप जनता के स्पीकर हो या पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) के, जो आपने रात में ही राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को संस्पेंड कर दिया।
सुखजिंदर सिंह रंधावा आज कोटा में हुए कांग्रेस के संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए। वहीं भगवान राम के मुद्दे पर सुखजिंदर रंधावा ने कहा कि भगवान राम केवल इनके नहीं हैं, हमारे भी हैं। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सुखजिंदर रंधावा ने जय श्री राम और राम-राम के नारे लगवाए। उन्होंने कहा कि राम भारतीय जनता पार्टी के नहीं, हमारे भी हैं। राम उन सबके हैं जो उन्हें मानता है।
बिरला संवैधानिक पद पर हैं, किसी पार्टी के सदस्य नहीं: गहलोत
इधर, सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला दबाव में काम कर रहे हैं। उनकी ड्यूटी थी कि वे निष्पक्षता से काम करें। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया है। उनको अपने तेवर दिखाने चाहिए थे। खुद की मान मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए था। राजस्थान विधानसभा के स्पीकर सीपी जोशी सभी दलों के लिए निष्पक्षता से काम करते हैं। ओम बिरला संवैधानिक पद पर हैं। वह किसी पार्टी के सदस्य नहीं हैं। बिरला बीजेपी के मेंबर नहीं हैं। उन्होंने इस्तीफा दिया है या नहीं मुझे याद नहीं। लेकिन अगर इस्तीफा नहीं दिया है। तो उन्हें इसकी भी याद दिलाई जाए।
दबाव में काम कर रहे लोकसभा अध्यक्ष: गहलोत
गहलोत ने कहा कि बिरला अध्यक्ष बने थे, हमने बधाई दी थी। फक्र हुआ था कि लोकसभा का अध्यक्ष राजस्थान से हैं। राहुल गांधी की सदस्यता षड्यंत्र के चलते खत्म की गई। भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी के लोग घबरा गए थे, अब क्या होगा? यही वजह रही षड्यंत्र रचकर बीजेपी की केंद्र सरकार ने राहुल गांधी का पहले संसद में बोलने पर रोक लगाने लगे, फिर उनके मोदी और अडानी को लेकर दिए भाषण को रिकॉर्ड से बाहर कर दिया। इसलिए लोकसभा अध्यक्ष दबाव में काम कर रहे हैं। (रिपोर्ट- अर्जुन अरविंद)
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप