राहुल गांधी की ‘विदेशी’ टी शर्ट पर गहलोत का बीजेपी पर पलटवार, गृह मंत्री अमित शाह के मफलर को बताया ₹80000 का

107
राहुल गांधी की ‘विदेशी’ टी शर्ट पर गहलोत का बीजेपी पर पलटवार, गृह मंत्री अमित शाह के मफलर को बताया ₹80000 का

राहुल गांधी की ‘विदेशी’ टी शर्ट पर गहलोत का बीजेपी पर पलटवार, गृह मंत्री अमित शाह के मफलर को बताया ₹80000 का

जयपुर: कांग्रेस की भारत जोड़ा यात्रा के दौरान राहुल गांधी की ‘महंगी’ और ‘विदेशी’ टी शर्ट को लेकर बीजेपी नेताओं की बयानबाजी पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पलटवार किया है। दो पहले गृह मंत्री अमित शाह ने जोधपुर में भी राहुल गांधी पर विदेशी टी शर्ट पहन भारत जोड़ो यात्रा निकालने का तंज कसा था। गहलोत के गृहनगर में शाह ने गहलोत राहुल के साथ ही राजस्थान से जुड़े कई मुद्दों पर घेरा था, कई सवाल उठाए थे। लेकिन सोमवार को चूरू में एक सभा को संबोधित करते हुए गहलोत ने भी अमित शाह पर जमकर जवाबी हमले किए। उन्होंने यहां तक दावा किया कि गृह मंत्री अमित शाह के मफलर की कीमत 80,000 रुपये है। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी नेता ढाई-ढाई लाख रुपए के चश्मे पहनते हैं।

इनके चश्मे ढाई-ढाई लाख रुपये के…इनका मफलर 80000 रुपये का है
मुख्यमंत्री गहलोत ने मीडियो से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ काफी कामयाब हो रही है। इस कामयाबी की वजह से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता बौखला गए हैं। उन्होंने कहा, (भाजपा नेता) एक टी-शर्ट को लेकर बातें कर रहे हैं, जबकि इनके चश्मे ढाई-ढाई लाख रुपये के हैं … इनका मफलर 80000 रुपये का है जो हमारे गृह मंत्री लगाते हैं। गहलोत आगे बाेलो, ‘तो इस प्रकार की बातें बोलकर ये लोग क्‍या चाहते हैं? टी-शर्ट पर राजनीति कर रहे हैं ये लोग।’

राहुल गांधी की टी शर्ट की कीमत 41000 रुपए!

अशोक गहलोत के अमित शाह और बीजेपी नेताओं को लेकर इस बयान से पहले बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के महंगी टी शर्ट का मुद्दा उछाला था। कथित तौर पर भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी पर बरबेरी ब्रांड की महंगी टी शर्ट पहनने की बात कही गई। इस टी शर्ट को लेकर कई नेताओं के बयान आए। यह भी दावा किया कि राहुल 41000 रुपए की टी शर्ट पहन कर भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं।

‘भारत जोड़ो यात्रा से भारतीय जनता पार्टी के नेता बौखला गए हैं’
अशोक गहलोत ने कांग्रेस की यात्रा को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि यात्रा बहुत कामयाबी के साथ चल रही है। जनता से बहुत शानदार प्रतिक्रिया मिली है। राहुल गांधी जो संदेश जो दे रहे हैं जनता उसे अपना रही है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हों या गृह मंत्री अमित शाह या बीजेपी के अन्य नेता, सभी भारत जोड़ो यात्रा से बौखला गए हैं। इसी लिए वो राहुल गांधी पर हमले कर रहे हैं। उनके पास कोई दूसरा काम नहीं है क्या? ये लोग टी-शर्ट पर राजनीति कर रहे हैं।’

Amit Shah on Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra: राहुल बाबा विदेशी टी-शर्ट पहनकर भारत जोड़ने निकले हैं..शाह का करारा तंज

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News