राहुल गांधी की यात्रा की तैयारियों का जायजा: शिवपुरी में संविधान बचाओ यात्रा की बैठक, जयवर्धन सिंह ने भाजपा पर साधा निशाना – Shivpuri News h3>
शिवपुरी में कांग्रेस कार्यालय पर संविधान बचाओ यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ यात्रा की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की। यह यात्रा 28 अप्रैल को ग्वालियर पहुंचेगी।
.
बैठक में यात्रा के सह प्रभारी संजय दत्त विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके अलावा शिवपुरी प्रभारी और जौरा विधायक पंकज उपाध्याय ने भी हिस्सा लिया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय सिंह चौहान, पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह और पूर्व विधायक वीरेंद्र रघुवंशी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
भाजपा एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही जयवर्धन सिंह ने इस दौरान भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि, “राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा बौखला गई है। ईडी द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट पर न्यायालय ने फिलहाल रोक लगाई है, जो यह साबित करता है कि विपक्ष को दबाने के लिए भाजपा एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।” उन्होंने कहा कि संविधान आम जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए बना है, लेकिन भाजपा इसका गलत इस्तेमाल कर विपक्ष को फर्जी मामलों में फंसा रही है।
पहलगाम आतंकी हमले पर उठाए सवाल पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर जयवर्धन सिंह ने केंद्र सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा, “पहलगाम देश का बड़ा पर्यटन स्थल है, फिर भी वहां सुरक्षा में भारी चूक हुई। हमले से दो दिन पहले एक नेता की सुरक्षा में एजेंसियों को लगा दिया गया था, जो 60 हजार रुपए प्रतिदिन किराए वाले होटल में ठहरे थे। उनके जाने के बाद हमला हो गया, जिसमें 27 निर्दोष नागरिकों की जान गई।” जयवर्धन ने कहा कि कांग्रेस इस हमले के विरोध में सरकार के साथ खड़ी है और राहुल गांधी व पार्टी अध्यक्ष ने आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
सहकारी बैंक घोटाले पर बोले- कांग्रेस करेगी पीआईएल शिवपुरी जिले के सहकारी बैंक में हुए डेढ़ सौ करोड़ रुपए के घोटाले पर भी जयवर्धन सिंह ने सरकार को घेरा। उन्होंने कहा, “भाजपा सरकार में किसानों की गाढ़ी कमाई को लूट लिया गया। अब तक केवल 1-2 करोड़ की रिकवरी हो सकी है। किसान अपने खातों से सिर्फ 1000-2000 रुपए ही निकाल पा रहे हैं।
कांग्रेस इस घोटाले के खिलाफ न्यायालय में पीआईएल दाखिल करेगी, ताकि किसानों को उनका पैसा और न्याय मिल सके।” उन्होंने कहा कि 28 अप्रैल को शिवपुरी के पीड़ित किसान राहुल गांधी से मिलेंगे और इस मुद्दे को संविधान बचाओ न्याय यात्रा में उठाया जाएगा।
लक्ष्मण सिंह के बयान पर दी सफाई जब जयवर्धन सिंह से उनके चाचा लक्ष्मण सिंह द्वारा राहुल गांधी, वाड्रा और उमर अब्दुल्ला को लेकर दिए गए विवादित बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने कहा, “मैंने वह बयान नहीं सुना है, इसलिए इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता। हो सकता है वह उनका व्यक्तिगत बयान हो।”
भाजपा पर तंज कसा जयवर्धन सिंह ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा, “भाजपा के विधायक ही अब अपने मंत्रियों पर आरोप लगा रहे हैं। इससे जनता को खुद समझ आ रहा है कि सरकार किस तरह से चल रही है।”