राहुल के सिक्स से दिल्ली जीती: बेंगलुरु की IPL में दूसरी सबसे तेज फिफ्टी; स्टार्क के डाइविंग कैच से कोहली आउट h3>
बेंगलुरु5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPL-18 के 24वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने चौथी जीत दर्ज करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हरा दिया। गुरुवार को RCB के 164 रन के जवाब में DC ने केएल राहुल के नाबाद 93 रन की बदौलत 4 विकेट खोकर 169 रन बनाए और 13 बॉल रहते जीत हासिल कर ली।
चिन्नास्वामी स्टेडियम में रोचक लम्हे देखने को मिले। विपराज निगम ने फिल सॉल्ट को रनआउट किया। मिचेल स्टार्क के डाइविंग कैच से विराट कोहली आउट हुए। रजत पाटीदार ने राहुल का कैच छोड़ा। उन्होंने सिक्स लगाकर मैच जिताया। बेंगलुरु ने IPL में अपनी दूसरी सबसे तेज फिफ्टी बनाई।
पढ़िए DC Vs RCB मैच के टॉप मोमेंट्स…
1. विपराज ने सॉल्ट को रनआउट किया
फिल सल्ट 17 बॉल पर 37 रन बनाकर आउट हुए।
चौथे ओवर की पांचवीं बॉल पर फिल सॉल्ट रनआउट हुए। अक्षर पटेल के ओवर की पांचवीं बॉल पर सॉल्ट ने शॉर्ट कवर पर शॉट खेला और रन के लिए भागे लेकिन विराट कोहली ने मना कर दिया। यहां खड़े विपराज निगम ने विकीटकीपर केएल राहुल के पास थ्रो किया और उन्होंने सॉल्ट को 37 रन पर आउट कर दिया।
सॉल्ट रन लेने के लिए भागे लेकिन कोहली ने मना कर दिया।
2. स्टार्क के डाइविंग कैच से कोहली आउट
कोहली 22 रन बनाकर आउट हुए।
बेंगलुरु की पारी के 7वें ओवर में विराट कोहली कैच आउट हुए। विपराज के ओवर की आखिरी बॉल पर कोहली ने सामने की तरफ शॉट खेला लेकिन बॉल को अच्छे से टाइम नहीं कर पाए। लॉन्ग ऑफ पर खड़े मिचेल स्टार्क ने सामने की तरफ भागकर डाइव लगाई और कैच लपक लिया। कोहली ने 22 रन बनाए।
3. रजत से राहुल का कैच छूटा
रजत ने राहुल का कैच ड्रॉप किया।
कप्तान रजत पाटीदार ने केएल राहुल को 5 रन पर जीवनदान दिया। तीसरे ओवर की दूसरी बॉल यश दयाल ने सामने की तरफ फेंकी। राहुल ने बड़ा शॉट खेला। मिड ऑफ पर खड़े रजत ने पीछे की तरफ भागकर डाइव लगाई लेकिन बॉल उनके हाथ से लगकर ग्राउंड पर गिर गई।
4. राहुल ने सिक्स लगाकर मैच जिताया
केएल राहुल ने 53 बॉल पर 93 रन की पारी खेली।
18वें ओवर की आखिरी बॉल पर केएल राहुल ने सिक्स लगाकर मैच दिल्ली के नाम कर दिया। यश दयाल ने ओवर की पांचवीं बॉल फुल टॉस फेंकी। राहुल ने फ्लिक शॉट खेला और बॉल डीप फाइन लेग के ऊपर से सिक्स के लिए चली गई।
फैक्ट्स:
- RCB ने कल 3 ओवर में अपने पचास रन पूरे किए। यह टीम के IPL इतिहास की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी थी। इसके पहले उन्होंने 2011 में बेंगलुरु में ही कोच्चि टस्कर्स केरल के खिलाफ 2.3 ओवर में यह मुकाम हासिल किया था।
- बेंगलुरु IPL के एक ही मैदान पर सबसे ज्यादा हारने वाली टीम बनी। टीम को बेंगलुरु में 45 बार हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स (DC) का नंबर आता है, जिन्होंने दिल्ली में 44 हारें झेली हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स को कोलकाता में 38 हार मिली हैं, जबकि मुंबई इंडियंस (MI) ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 34 बार हार का सामना किया।
बेंगलुरु एक मैदान में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम बन गई।
- IPL 2025 में अब तक 3 मेडन ओवर देखने को मिले- 1. जोफ्रा आर्चर ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मेडन ओवर फेंका, जिसमें एक विकेट भी शामिल था। 2. वैभव अरोड़ा ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मेडन ओवर फेंका, जिसमें एक विकेट भी था। 3. मुकेश कुमार ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ मेडन ओवर फेंका, जिसमें भी एक विकेट था। इस ओवर में कोई रन भी नहीं बने।
- IPL 2022 से अब तक 16 से 20 ओवरों में सबसे ज्यादा रन टिम डेविड ने बनाए हैं। वे अब तक 630 रन बना चुके हैं और उनका स्ट्राइक रेट 195.04 है। इसके बाद शिमरॉन हेटमायर 609 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जिनका स्ट्राइक रेट 177.03 है। तीसरे नंबर पर दिनेश कार्तिक हैं, जिन्होंने 607 रन बनाए हैं, और उनका स्ट्राइक रेट 195.17 है।
- केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने दिल्ली कैपिटल्स के 5वें विकेट या उससे नीचे के लिए सबसे बड़ी साझेदारी की। दोनों ने मिलकर नाबाद 111 रन जोड़े। इससे पहले 2014 शारजाह में रॉस टेलर और जेपी डुमिनी ने RCB के खिलाफ 110 रन की नाबाद साझेदारी की थी।
केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने 5वें विकेट के लिए नाबाद 111 रन जोड़े।
खबरें और भी हैं…
बेंगलुरु5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPL-18 के 24वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने चौथी जीत दर्ज करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हरा दिया। गुरुवार को RCB के 164 रन के जवाब में DC ने केएल राहुल के नाबाद 93 रन की बदौलत 4 विकेट खोकर 169 रन बनाए और 13 बॉल रहते जीत हासिल कर ली।
चिन्नास्वामी स्टेडियम में रोचक लम्हे देखने को मिले। विपराज निगम ने फिल सॉल्ट को रनआउट किया। मिचेल स्टार्क के डाइविंग कैच से विराट कोहली आउट हुए। रजत पाटीदार ने राहुल का कैच छोड़ा। उन्होंने सिक्स लगाकर मैच जिताया। बेंगलुरु ने IPL में अपनी दूसरी सबसे तेज फिफ्टी बनाई।
पढ़िए DC Vs RCB मैच के टॉप मोमेंट्स…
1. विपराज ने सॉल्ट को रनआउट किया
फिल सल्ट 17 बॉल पर 37 रन बनाकर आउट हुए।
चौथे ओवर की पांचवीं बॉल पर फिल सॉल्ट रनआउट हुए। अक्षर पटेल के ओवर की पांचवीं बॉल पर सॉल्ट ने शॉर्ट कवर पर शॉट खेला और रन के लिए भागे लेकिन विराट कोहली ने मना कर दिया। यहां खड़े विपराज निगम ने विकीटकीपर केएल राहुल के पास थ्रो किया और उन्होंने सॉल्ट को 37 रन पर आउट कर दिया।
सॉल्ट रन लेने के लिए भागे लेकिन कोहली ने मना कर दिया।
2. स्टार्क के डाइविंग कैच से कोहली आउट
कोहली 22 रन बनाकर आउट हुए।
बेंगलुरु की पारी के 7वें ओवर में विराट कोहली कैच आउट हुए। विपराज के ओवर की आखिरी बॉल पर कोहली ने सामने की तरफ शॉट खेला लेकिन बॉल को अच्छे से टाइम नहीं कर पाए। लॉन्ग ऑफ पर खड़े मिचेल स्टार्क ने सामने की तरफ भागकर डाइव लगाई और कैच लपक लिया। कोहली ने 22 रन बनाए।
3. रजत से राहुल का कैच छूटा
रजत ने राहुल का कैच ड्रॉप किया।
कप्तान रजत पाटीदार ने केएल राहुल को 5 रन पर जीवनदान दिया। तीसरे ओवर की दूसरी बॉल यश दयाल ने सामने की तरफ फेंकी। राहुल ने बड़ा शॉट खेला। मिड ऑफ पर खड़े रजत ने पीछे की तरफ भागकर डाइव लगाई लेकिन बॉल उनके हाथ से लगकर ग्राउंड पर गिर गई।
4. राहुल ने सिक्स लगाकर मैच जिताया
केएल राहुल ने 53 बॉल पर 93 रन की पारी खेली।
18वें ओवर की आखिरी बॉल पर केएल राहुल ने सिक्स लगाकर मैच दिल्ली के नाम कर दिया। यश दयाल ने ओवर की पांचवीं बॉल फुल टॉस फेंकी। राहुल ने फ्लिक शॉट खेला और बॉल डीप फाइन लेग के ऊपर से सिक्स के लिए चली गई।
फैक्ट्स:
- RCB ने कल 3 ओवर में अपने पचास रन पूरे किए। यह टीम के IPL इतिहास की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी थी। इसके पहले उन्होंने 2011 में बेंगलुरु में ही कोच्चि टस्कर्स केरल के खिलाफ 2.3 ओवर में यह मुकाम हासिल किया था।
- बेंगलुरु IPL के एक ही मैदान पर सबसे ज्यादा हारने वाली टीम बनी। टीम को बेंगलुरु में 45 बार हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स (DC) का नंबर आता है, जिन्होंने दिल्ली में 44 हारें झेली हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स को कोलकाता में 38 हार मिली हैं, जबकि मुंबई इंडियंस (MI) ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 34 बार हार का सामना किया।
बेंगलुरु एक मैदान में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम बन गई।
- IPL 2025 में अब तक 3 मेडन ओवर देखने को मिले- 1. जोफ्रा आर्चर ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मेडन ओवर फेंका, जिसमें एक विकेट भी शामिल था। 2. वैभव अरोड़ा ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मेडन ओवर फेंका, जिसमें एक विकेट भी था। 3. मुकेश कुमार ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ मेडन ओवर फेंका, जिसमें भी एक विकेट था। इस ओवर में कोई रन भी नहीं बने।
- IPL 2022 से अब तक 16 से 20 ओवरों में सबसे ज्यादा रन टिम डेविड ने बनाए हैं। वे अब तक 630 रन बना चुके हैं और उनका स्ट्राइक रेट 195.04 है। इसके बाद शिमरॉन हेटमायर 609 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जिनका स्ट्राइक रेट 177.03 है। तीसरे नंबर पर दिनेश कार्तिक हैं, जिन्होंने 607 रन बनाए हैं, और उनका स्ट्राइक रेट 195.17 है।
- केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने दिल्ली कैपिटल्स के 5वें विकेट या उससे नीचे के लिए सबसे बड़ी साझेदारी की। दोनों ने मिलकर नाबाद 111 रन जोड़े। इससे पहले 2014 शारजाह में रॉस टेलर और जेपी डुमिनी ने RCB के खिलाफ 110 रन की नाबाद साझेदारी की थी।
केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने 5वें विकेट के लिए नाबाद 111 रन जोड़े।