राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव ‘रंग-संगम’ का समापन: सम्मानित हुए 100 कलाकार, खेल मंत्री ने कहा- आर्टिस्ट सामाजिक विकृतियों के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं – Begusarai News

43
राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव ‘रंग-संगम’ का समापन:  सम्मानित हुए 100 कलाकार, खेल मंत्री ने कहा- आर्टिस्ट सामाजिक विकृतियों के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं – Begusarai News

राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव ‘रंग-संगम’ का समापन: सम्मानित हुए 100 कलाकार, खेल मंत्री ने कहा- आर्टिस्ट सामाजिक विकृतियों के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं – Begusarai News

कलाकार को सम्मानित करते खेल मंत्री।

आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन बरौनी की ओर से मध्य विद्यालय बीहट के परिसर में आयोजित राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का समापन अमृतसर (पंजाब) की टीम दस्तक थिएटर ने ‘एडजस्टमेंट’ नाटक के साथ किया गया। राजेन्द्र सिंह लिखित और अमिता शर्मा निर्देशित नाटक लोगों के मन

.

नाटक एडजस्टमेंट प्रसिद्ध कवि और गीतकार गुलजार की एक मार्मिक लघुकथा है। हाफ ए रुपी स्टोरीज में शामिल की गई कहानी है। एक बुजुर्ग जोड़े, नाना और नानी पर केंद्रित है। बार-बार होने वाले झगड़ों और असहमतियों के बावजूद, उनका रिश्ता मजबूत बना हुआ है। उनके रिश्ते में छोटी-मोटी लड़ाइयां होती हैं, जो अक्सर चुप्पी का दौर लेकर आती हैं, फिर भी एक अंतर्निहित स्नेह बना रहता है।

नाटक की प्रस्तुति देते कलाकार।

नानी की बिस्तर पर नाना की मौत

नानी की मृत्यु के बाद नाना के व्यवहार में एक महत्वपूर्ण परिवर्तन आता है। वह नानी की आदतों और दिनचर्या को अपनाना शुरू कर देता है, जैसे कि उसके बिस्तर पर सोना और उसकी आवाज की नकल करना। यह क्रमिक बदलाव उसे नानी का व्यक्तित्व ग्रहण करने के लिए प्रेरित करता है, एक ऐसी स्थिति जिसे मनोचिकित्सक ने विघटनकारी व्यक्तित्व विकार के रूप में पहचाना है।

डॉक्टर सुझाव देते हैं कि नाना की उम्र को देखते हुए उनके ठीक होने की संभावना नहीं है। वह परिवार को सलाह देते हैं कि उसे अपनी पसंद के अनुसार जीने दें। कहानी का समापन नाना के नानी के बिस्तर पर मृत पाए जाने से होता है, जो नानी के कपड़े पहने हुए हैं, यह उनके आजीवन संबंध की गहन गहराई का प्रतीक है। गुलज़ार की कहानी प्रेम, नुकसान और शोक के मनोवैज्ञानिक प्रभाव के विषयों पर आधारित है।

जो दर्शाती है कि जीवन भर साथ रहने के दौरान पहचान कितनी गहराई से आपस में जुड़ सकती है। नाटक में नाना के रूप में आयुष सिंह, नानी में निमिशा गुप्ता, नैना के रूप में जसप्रीत कौर, सिमरन लकी रिहतम देवगन, अरुण के रूप में विशेष खरवार, विजय साहिल नागर, पारूल के रूप में दिव्य दिशा, जीवन- विकास यादव और नवीन जायसवाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं संगीत रवि शीन का था।

नाटक का दृश्य।

खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता समारोह का उद्घाटन किया

समापन समारोह का उद्घाटन बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मौके पर मध्य विद्यालय बीहट परिसर में एसोसिएशन की ओर से लगाए गए राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी का भी अवलोकन खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता, पूर्व MLC भूमिपाल राय, बीहट नगर परिषद के उपमुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार, डॉ. राम अवधेश कुमार, आर्यभट्ट के निदेशक प्रो. अशोक कुमार सिंह अमर, प्रो. शिव शंकर सिंह, मध्य विद्यालय बीहट के प्रधानाध्यापक रंजन कुमार ने किया।

सम्मान समारोह।

कलाकार सामाजिक विकृतियों के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं

खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता ने कहा कि बीहट की धरती सांस्कृतिक रूप से काफी उर्वर भूमि है। लंबे समय से यहां के कलाकार सामाजिक विकृतियों के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं। यहां सामाजिक बदलाव के लंबे समय तक संघर्ष करने का इतिहास रहा है। इसलिए कलाकारों से आग्रह होगा कि सामाजिक जीवन में बदलाव के लिए आप सब साथ आते रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन एसोसिएशन के संयोजक डॉ. कुंदन कुमार, अतिथियों का स्वागत गणेश गौरव, अध्यक्ष अमर ज्योति ने किया।

राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव के समापन पर 100 से अधिक आर्ट कलाकार और नाट्य कलाकार सम्मानित हुए। राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी के संयोजक मनीष कुमार और अंकित कुमार के नेतृत्व में 26 कलाकारों का सम्मान हुआ। आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन के 40 कलाकारों का सम्मान अंगवस्त्र, प्रतीक चिह्न और प्रमाण पत्र देकर किया गया। मिथिलांचल कला मंच के अशोक कुमार पासवान और HS बड़हिया के संगीत शिक्षक नरेश कुमार का विशेष सम्मान किया गया।

समापन समारोह को संबोधित करते खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता।

5 स्वयंसेवक हुए सम्मानित

एसबीआई जेनरल इन्श्योरेंस के प्रभात किशोर की ओर से बेस्ट 5 स्वयंसेवक में विश्वजीत कुमार, शिव कुमार, जितेंद्र कुमार, रवि वर्मा और अंकित कुमार को सम्मानित किया गया। जबकि बिहार के 4 प्रमुख नाटकों में सर्वश्रेष्ठ नाटक और निर्देशक का पुरस्कार आकाश गंगा को नाटक गंगा स्नान के लिए दिया गया। जबकि सर्वश्रेष्ठ अभिनेता कलर व्हील दरभंगा के नाटक अष्टावक्र के लिए संदीप कुमार, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार एक और युद्ध शांति के लिए साक्षी कुमारी को दिया गया।

इस अवसर पर टीम के उपाध्यक्ष दिनेश दिवाना, कोषाध्यक्ष रूपेश कुमार, रोहित कुमार, राधे कुमार, बलराम बिहारी, आनंद कुमार, जितेंद्र कुमार, राजू कुमार, संतोष कुमार, लालू बिहारी, महेश, निखिल, आशुतोष, अंजलि, अभिलाषा, निधि, संस्कृति, शिवम, निखिल, अनिमेष, आरुषि, अर्पित अंकित, शिवम, किशन, प्रियदर्शनी, पल्लवी सहित अन्य कलाकारों सम्मान किया गया।

इस दौरान आकाश गंगा रंग चौपाल की ओर से भिखारी ठाकुर रचित नाटक गंगा स्नान के उत्कृष्ट निर्देशन के लिए सारथी आर्ट फाउंडेशन ने गणेश गौरव को सारथी सम्मान से सम्मानित किया। यह सम्मान खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता ने मिथिला का पाग, अंगवस्त्र, प्रतीक चिह्न और पांच हजार रुपया से किया । सारथी आर्ट फाउंडेशन के अध्यक्ष रजनीकांत पाठक, श्रुति नारायण राय, नीतीश कुमार, निरंजन कुमार, मुकेश कुमार, विकेश कुमार और पवन कुमार ने बधाई दी है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News