‘राम सेतु’ के बीच वायरल हो रहा अक्षय कुमार का वीडियो, इवेंट में फोड़ डाली सीमेंटे से बनी ईंटें

149
‘राम सेतु’ के बीच वायरल हो रहा अक्षय कुमार का वीडियो, इवेंट में फोड़ डाली सीमेंटे से बनी ईंटें

‘राम सेतु’ के बीच वायरल हो रहा अक्षय कुमार का वीडियो, इवेंट में फोड़ डाली सीमेंटे से बनी ईंटें

अक्षय कुमार की फिल्म ‘राम सेतु’ को ऑडियंस का जबरदस्त प्यार मिल रहा है जो अभी दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। सिनेमाघरों के अंदर के कई वीडियोज़ ट्विटर पर छाए रहे, जिसमें फैन्स इस फिल्म को देखकर बेहद खुश नजर आ रहे हैं और जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं। इसी बीच अक्षय कुमार का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वह एक इवेंट में सीमेंटे से बनी ईंटों को तोड़ते नजर आ रहे हैं।

बड़ी-बड़ी ईंटों को फोड़ते दिखे अक्षय कुमार
अक्षय कुमार सूरत, गुजरात में आयोजित 14वें इंटरनैशनल कुडो टूर्नामेंट में दिवाली सेलिब्रेशन के इवेंट में पहुंचे थे। मजेदार यह है कि अक्षय ने यह टूर्नामेंट खुद आयोजित किया था, जो पिछले कई साल से वह करते आ रहे हैं। अक्षय ने इस सीजन के विनर्स से मुलाकात की और इस चैंपियनशिप का वीडियो शेयर किया है। अक्षय ने अपने फिटनेस की एक झलक भी शेयर की है जिसमें वह इसी इवेंट में बड़ी-बड़ी ईंटों को फोड़ते नजर आ रहे हैं।

अक्षय ने अपना फाइट स्किल्स भी दिखाया
इस वीडियो में अक्षय कुमार ऑडियंस को अड्रेस करते हुए नजर आ रहे हैं और विनर्स को उनके बेस्ट स्किल्स के लिए अवॉर्ड भी दे रहे हैं। अक्षय ने भी इस इवेंट में एक्टिव होकर हिस्सा लिया और हथौड़े से बड़ी ईंटें फोड़कर अपना फाइट स्किल्स भी दिखाया।

‘मुझे हमेशा ही मेरे शुरुआती दिनों की याद दिलाता है’
अक्षय ने इस वीडियो को शेयर करते हुए दिवाली पर इस इवेंट में शामिल होने के लिए लोगों को शुक्रिया कहा है। उन्होंने लिखा है, ‘आप सबसे मिलना मुझे हमेशा ही मेरे शुरुआती दिनों की याद दिलाता है। मुझे उम्मीद है कि इस टूर्नामेंट की बदौलत हम साल दर साल बच्चों को आगे बढ़ने में मदद कर सकते हैं।

अक्षय खुद कई तरह के मार्शल आर्ट्स में महारथ
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि अक्षय खुद कई तरह के मार्शल आर्ट्स में महारथ हासिल कर चुके हैं। वह कराटे, ताइक्वांडो और Muay Thai में माहिर हैं। अक्षय मानते हैं कि आज वह जो कुछ हैं कराटे की वजह से हैं और इसी वजह से वह खुद को एक डिसीप्लिन्ड एक्शन हीरो मानते हैं। अक्षय का कहना कि हर स्कूलों में यह आवश्यक होना चाहिए।

‘अब मैं एक पिता की तरह बनना चाहता हूं, जो इतने खुशकिस्मत नहीं हैं’
उन्होंने अपनी कहानी सुनाते हुए कहा, ‘मुझे खास मौका मिला, मेरे पिता ने मुझे प्रैक्टिस करने दी। अब मैं एक पिता की तरह बनना चाहता हूं, जो इतने खुशकिस्मत नहीं हैं। मैं चाहता हूं कि काश कुछ और कर पाता इसे लेकर। फिलहाल में फंडिंग, सपोर्ट और ऑर्गनाइज कर रहा हूं इस टूर्नामेंट को ताकि कराटे को इंडिया में बढ़ा सकूं और इनमें से बेस्ट चुन सकूं जो इंटरनैशनल लेवल को देश को रिप्रजेंट कर सकें।’