‘राम अयोध्या में स्थापित हुए,उनके ससुराल पर भी ध्यान दें’: युवा संसद में कहा- जब तक जेब गर्म करते रहोगे, प्रदूषण से धरती गर्म होती रहेगी – Jaipur News

17
‘राम अयोध्या में स्थापित हुए,उनके ससुराल पर भी ध्यान दें’:  युवा संसद में कहा- जब तक जेब गर्म करते रहोगे, प्रदूषण से धरती गर्म होती रहेगी – Jaipur News

‘राम अयोध्या में स्थापित हुए,उनके ससुराल पर भी ध्यान दें’: युवा संसद में कहा- जब तक जेब गर्म करते रहोगे, प्रदूषण से धरती गर्म होती रहेगी – Jaipur News

आज विधानसभा में राष्ट्रीय पर्यावरण युवा संसद के दूसरे दिन पर्यावरण के मुद्दों पर सरकारों की उदासीनता और भ्रष्टाचार पर जमकर खरी खोटी सुनाई। राजनीतिक पार्टियों के अंदरूनी प्रदूषण पर भी खूब तंज कसे। बिहार के अक्षय कुमार झा ने कहा- आपने तो राम जी को अयोध

.

अक्षय कुमार झा ने कहा- बिहार का आज सीन ऐसा है।बिहार की परिभाषा बनती है कि उत्तर में बाढ़ है। दक्षिण में सुखाड़ है, बाकी जो बचा जो नरसंहार है यही बिहार है। अब मैं कहां जाऊं।

बिहार के मिथिला इलाके के एक युवा ने कहा- स्कूल शिक्षा तक युवा प्रदूषण हटाना चाहता है। जब हमारी सत्य निष्ठा की क्लास लगती है, उसमें हम सब सच लिखते हैं। ब्यूरोक्रेसी में आने के बाद फिर सभी भ्रष्टाचार में शामिल क्यों हो जाते हैं।

युवा संसद में कहा- जब हम चुन कर सदन में आते हैं तो हमारी टेंडेंसी सिर्फ रोड बनाने तक ही सीमित क्यों हो जाती है। इसका मतलब है कि हमें जो शिक्षा दी जा रही है। उसमें कहीं न कहीं नैतिकता की कमी है। एक प्रतिनिधि ने नदी प्रदूषण की सफाई के 7 साल में असर के आंकड़ों और मक्का, गन्ना जैसी खेती में विशेष स्टेट को फायदे देने जैसे राजनीतिक भेदभाव के मुद्दे उठाए।

जब तक जेब गर्म करना नहीं छोड़ोगे, प्रदूषण से यह देश और धरती गर्म होती रहेगी

खनक उपाध्याय, मोनिका भाटी, साहिल कौशिक ने कहा- जब तक जेब गर्म करना नहीं छोड़ोगे, प्रदूषण से यह देश और धरती गर्म होती रहेगी।

चीन का विरोध करते हैं और हर साल 17500 करोड़ का फार्मास्युटिकल प्रोडक्ट का आयात करते हैं

युवा संसद में विपक्ष की तरफ से आयुष सिंह ने कहा- विकसित भारत, स्टैंडअप इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया बहुत अच्छे शब्द लगते हैं। इसकी कुछ सच्चाई बता रहा हूं। फार्मास्यूटिकल प्रोडक्ट्स का 90 प्रतिशत आयात चीन से करते हैं। 17500 करोड़ हर साल हम चीन को गिफ्ट देते हैं। बात करते हैं नमामी गंगे प्रोजेक्ट की। न आपसे यमुना साफ हुई, न गंगा साफ हुई। साफ हुआ है तो सिर्फ बजट। बहुत अच्छे तरीके से बजट साफ हुआ।

मदमस्त हाथी की तरह सत्ता का पान करने वालों को जमीन का स्वाद चखना होगा

एक प्रतिनिधि ने कहा- वननेशन वन इलेक्शन जैसे कई नारे सुनते हैं। भारत में विविधता में एकता है। भारत में अनेकता में एकता है। सब कुछ एक करना था तो शुरू से आजादी के समय कर देते। वो संविधान बनाने वाले आपसे बड़े ज्ञानी थे। बाकी आपसी सत्ता। आपकी मंशा। आप कुछ भी कीजिए। मदमस्त हाथी की तरह की आप सत्ता का पान कर रहे हैं, लेकिन ध्यान रखिएगा, इसी मिट्टी का आपको भी स्वाद चखना होगा।

विवेक नीचे जा रहा है, बेरोजगारी ऊपर जा रही है

युवा संसद में एक प्रतिनिधि ने कहा- आज भारत में सबसे ज्यादा कैंसर माइनिंग से हो रहा है। राजस्थान भी उस पायदान में आगे हैं। किसी नदी में जाओ, आपको पेस्टीसाइड और फर्टीलाइजर मंत्रालय के कारनामे ही दिखेंगे। हर बच्चा पेस्टीसाइड के साथ खड़ा होता बड़ा होता दिखेगा। युवा का विवेक नीचे जा रहा है। बेरोजगारी ऊपर जा रही है। आप उसको एक झंडा दे देते हो कि राष्ट्रवाद पर चलोगे तो आगे बढ़ोगे। यही राष्ट्रवाद तुम्हें रोटी देगा। जा कर देखो कस्बों में, धारावी खत्म कर रहे हो, ऐसे खत्म नहीं होगा कई धारावी है। गाजियाबाद जाओ, प्रदूषण में जी रहे हैं बेचारे।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News