रामपुर के तौसीफ की बनाई पतंगों की विदेशों तक डिमांड: मोर को दाना खिलाती हुई महिला के आकार की पतंग बनाने पर मिला था नेशनल अवार्ड – Kanpur News h3>
हुनरकारी उत्सव में रामपुर से आए तौसीफ
चाकूओं के लिए मशहूर कानपुर का रामपुर आज पतंगों के लिए जाना जा रहा है। रामपुर की पतंगें देश विभिन्न प्रदेशों के साथ विदेशी आसमानों पर भी लहरा रही हैं। हुनरकारी उत्सव में भाग लेने आए रामपुर के तौसीफ मियां अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनियों में भारत का
.
लोगों को भाए पतंगों के फ्रेम।
पतंगों का कारोबार करने वाले तीसरी पीढ़ी के तौसीफ के दादा चंदा साहब ने पेड़ पर बैठे मोर को दाना खिलाती हुई महिला के आकार की पतंग बनाई थी, जिस पर 1985 में उन्हें नेशनल अवार्ड से नवाजा गया। वहीं ताजमहल आकार की पतंग आसमान में लहराने पर 1990 में पिता साहबजादा आसिफ को नेशनल मेरिट सर्टिफिकेट दिया गया था।
प्रसिद्ध राजनेताओं के साथ उड़ाई हैं पतंगे
पिता व दादा के साथ वाशिंगटन डीसी, लंदन, जकार्ता, पेरिस, दुबई समेत अन्य देशों में रामपुर के तौसीफ मियां देश का नाम ऊंचा कर चुके है। उन्होंने बताया कि वह अनेक अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनियों में हिस्सा ले चुके है। दिल्ली के बाल भवन में पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, वरिष्ठ अधिवक्ता व कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल व पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी उनकी पतंगे उड़ाई हैं।
तौसीफ ने बताया कि रामपुर की डिजाइनर और साधारण पतंगों की मांग सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया के कई देशों में है। इंग्लैंड, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, लंदन, दुबई में बड़े पैमाने पर रामपुर की पतंग जा रही है। यही नहीं तमाम राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनियों में भी रामपुर की पतंगों ने अहम स्थान बनाया है।
यूपी गर्वमेंट ने किया था सम्मानित
यूपी गर्वमेंट ने उन्हें वर्ष 2012 में फूल पत्ती डिजाइन की पतंग बनाने पर सम्मानित किया था। उन्होंने बताया कि वह अपने भाई शावेज समेत 12 कारीगरों के साथ 2 इंच से लेकर 10 फीट की पंतग तैयार करते है। मछली, पक्षी, ईगल, पैराशूट आकार की पतंगों की खूब मांग होती है। इसके साथ ही काइट वाल हैंगिग, काइट फ्रेम, काइट बुकमार्क, काइट इनवल्प भी लोगों को खूब भाते हैं।
भाई शावेज ने बताया कि उनके पास 20 रुपये से लेकर 400 रुपये तक की पंतगें हैं। साथ ही 300 रुपये की कॉटन सिल्क कपड़े व पैरेट फैमिली डिजाइनर पतंग भी लोगों का खूब पसंद आती है।