रामनवमी पर भगवा रंग में रंगा किशनगंज: 6 अप्रैल को निकलेगी भव्य शोभायात्रा, बाजारों में दिखी रौनक – Kishanganj (Bihar) News h3>
रामनवमी पर्व को लेकर किशनगंज में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। पर्व से कई दिन पहले ही पूरा शहर भगवा रंग में रंग चुका है। गलियों से लेकर चौक-चौराहों तक भगवा झंडे लहराते नजर आ रहे हैं और “जय श्री राम” के नारों से वातावरण भक्तिमय हो गया है।
.
इस बार रामनवमी का पर्व 6 अप्रैल को मनाया जाएगा। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों द्वारा इसकी तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। शोभायात्रा के लिए गांधी चौक पर केसरिया रंग का आकर्षक पंडाल तैयार किया जा रहा है, जो श्रद्धालुओं का विशेष आकर्षण बन गया है।
भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी
रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जो रुईधासा मैदान से शुरू होकर डेमार्केट, अस्पताल रोड, धर्मशाला रोड, गांधी चौक, भगतटोली रोड, फल चौक, चांदनी चौक, नीमचंद रोड, महावीर मार्ग, लक्ष्मी नारायण मंदिर रोड, कैलटैक्स चौक, धर्मगंज चौक, सरदार गोपाल स्कूल, विनय आर्ट्स चौक होते हुए एमजीएम रोड के रास्ते भूतनाथ गौशाला में समाप्त होगी।
इस शोभायात्रा में आकर्षक झांकियां निकाली जाएंगी जिनमें भगवान श्रीराम की लीला, हनुमान जी की शक्ति और राम दरबार की भव्यता को दर्शाया जाएगा। यात्रा के समापन पर महाप्रसाद का आयोजन भी किया जाएगा।
शहर में दिख रहा विशेष उत्साह
शहर के अधिकतर इलाकों में युवाओं और रामभक्तों ने अपने घरों और वाहनों पर भगवा झंडे लगा लिए हैं। प्रवेश द्वार से लेकर हर चौक तक बड़े-बड़े होर्डिंग, बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं, जिन पर “मेरे राम आ रहे हैं” जैसे भावनात्मक संदेश अंकित हैं।
विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष मनोज गट्टानी ने बताया कि शोभायात्रा का रूट चार्ट पूरी तरह तैयार है और सभी कार्यकर्ता सुरक्षा और व्यवस्था का विशेष ध्यान रखेंगे। बजरंग दल के सुनील तिवारी, रोहित चौधरी, विक्रम कामती, अजय ठाकुर और मिक्की साहा सहित कई कार्यकर्ता दिन-रात तैयारियों में जुटे हैं।
बाजारों में दिखी रौनक
रामनवमी को लेकर बाजारों में भी भारी भीड़ उमड़ रही है। फल पट्टी, धर्मशाला रोड, नेमचंद रोड और डेमार्केट में पूजन सामग्री, झंडे, पताका और सजावटी सामानों की खरीदारी के लिए लोग उमड़ रहे हैं। घर-घर में पूजन की तैयारी चल रही है और महिलाओं द्वारा विशेष पकवानों की योजना भी बनाई जा रही है।
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
रामनवमी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की जा रही है, साथ ही शोभायात्रा मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं। स्वयंसेवक भी सुरक्षा और मार्गदर्शन में सहयोग करेंगे।