रामनवमी की तैयारियों का जायजा लेने निकले नितिन नवीन: डाक बंगला चौराहा पर घूमकर लाइटिंग से लेकर सभी व्यवस्था देखी, DM-SSP ने किया फ्लैग मार्च – Patna News

12
रामनवमी की तैयारियों का जायजा लेने निकले नितिन नवीन:  डाक बंगला चौराहा पर घूमकर लाइटिंग से लेकर सभी व्यवस्था देखी, DM-SSP ने किया फ्लैग मार्च – Patna News

रामनवमी की तैयारियों का जायजा लेने निकले नितिन नवीन: डाक बंगला चौराहा पर घूमकर लाइटिंग से लेकर सभी व्यवस्था देखी, DM-SSP ने किया फ्लैग मार्च – Patna News

पटना के डाकबंगला चौराहे पर रामनवमी के दिन होने वाले भव्य कार्यक्रम को लेकर तैयारियों को आतंक रूप दिया जा रहा है। अभी से डाक बंगला चौराहा रोशनी से जगमग कर रहा है।

.

चारों तरफ लाइट लगाई गई है। स्टेशन तक रास्तों को सजाया गया है। बिहार के मंत्री और बीजेपी नेता नितिन नवीन ने आज सभी तैयारियों का जायजा लिया। लाइट, सजावट और विधि व्यवस्था को देखा।

साथ ही मंत्री ने आयोजन से जुड़े लोगों को निर्देश दिया कि व्यवस्था पूरी तरह से समय पर पूरी हो कोई कमी नहीं रहे।

तेज आवाज के बजाय संस्कृति की झलक देने वाली झांकियों पर जोर

नीति नवीन ने रामनवमी शोभायात्रा को लेकर अपने आवास पर बैठक बुलाई। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि इस वर्ष शोभायात्रा में तेज आवाज वाले संगीत से दूरी बनाते हुए, आकर्षक झांकियों और सनातन संस्कृति के प्रतीकों को प्राथमिकता दी जाएगी।

उन्होंने श्रद्धा और भक्ति के माहौल को बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि आयोजन की गरिमा बनी रहनी चाहिए। आयोजन को सफल बनाने के लिए करीब 300 से अधिक कार्यकर्ता तैनात किए जाएंगे।

DM और SSP ने किया फ्लैग मार्च

पटना जिला प्रशासन ने रामनवमी और चैती दुर्गा पूजा के अवसर पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने संयुक्त रूप से शहर में फ्लैग मार्च कर स्थिति का जायजा लिया। फ्लैग मार्च सचिवालय से शुरू होकर अशोक राजपथ, गांधी मैदान, सब्जी बाग, स्टेशन रोड, डाकबंगला, बाकरगंज होते हुए वापस सचिवालय लौटकर समाप्त हुआ।

ड्रोन से रखी जाएगी निगरानी

प्रशासन ने बताया कि 17 प्रमुख शोभायात्राएं चिन्हित की गई हैं, जिन पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। इन शोभायात्राओं के मार्गों पर 18 मजिस्ट्रेट एवं 18 पुलिस पदाधिकारी की तैनाती रहेगी। संवेदनशील स्थलों पर ड्रोन से निगरानी की जाएगी और प्रमुख स्थानों पर कुल 40 ड्रोन कैमरे तैनात किए जाएंगे।

डाक बंगला पर जायजा लेते नितिन नवीन।

सुरक्षा व्यवस्था में बुलाई गई अलग से फोर्स

प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की है। 01-01 कंपनी BSAP की पटना सिटी और शहरी क्षेत्र में रहेंगे। 02 कंपनी SAP और 01 कंपनी BMP की तैनाती भी रहेगी। 02 एंटी राइट स्क्वाड, 04 QRT, 04 होमगार्ड प्लाटून, 05 महिला पुलिस प्लाटून और 08 अतिरिक्त मोबाइल टाइगर मोबाइल की तैनाती रहेगी। मोटरसाइकिल सवार मोबाइल टीम और सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में लगातार गश्त पर रहेंगे।

शहरभर में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए की गति है विशेष तैयारी

संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन और CCTV से निगरानी रखी जाएगी। दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की स्थायी तैनाती की जाएगी। अस्पतालों में अलर्ट मोड, अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन की तत्परता रहेगी। अफवाह फैलाने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News