रामजन्मभूमि समवेत रामकोट की परिक्रमा की तैयारियां तेज: अनिल मिश्रा बोले- विपरीत परिस्थितियों में अयोध्या के संतों ने यह परिक्रमा 21 साल पहले शुरू की – Ayodhya News h3>
अयोध्या के रामकोट स्थित श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र पुरम भवन में रामकोट की परिक्रमा की तैयारियों को लेकर बैठक की गई।
नव संवत्सर की पूर्व संध्या पर 20 मार्च तिथि अमावस्या को होने वाली श्री रामकोट परिक्रमा की तैयारियों के लिए बैठकों का दौर जारी है।इसके अंतर्गत श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र भवन,रामकोट में एक वृहद बैठक आयोजित की गई जिसमें श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र
.
उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा था जब लोग अयोध्या में राम का नाम लेने में डरते थे।ऐसी परिस्थितियों में अयोध्या के संतों ने श्रीरामजन्मभूमि के चारो ओर के क्षेत्र जिसे रामकोट कहा जाता है, की परिक्रमा धूमधाम से आरंभ की।श्रीरामजन्मभूमि को लेकर संतों का संकल्प पूरा हो चुका है। श्रीरामलला अपनी जन्मभूमि पर बने भव्य मंदिर में विराजमान हैं।हर साल करोड़ों भक्त उनका दर्शन कर आनंद प्राप्त कर रहे हैं।
बैठक को संबोधित करते श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डाक्टर अनिल मिश्र।
ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा ने कहा कि रामकोट की परिक्रमा को 21 साल हो गए हैं।राम मंदिर का निर्माण होने के बाद परिक्रमा को लेकर रामभक्तों का उत्साह बहुत बढ़ गया है।इस बार अयोध्या के संत और भक्त श्री हनुमान और रसखान सहित 21 झाकियां निकाल रहे हैं।इस सब कार्यक्रम की तैयारियां तेजी से चल रही है जिसकी सूचना हम सब को निरंतर मिल रही है।
बैठक को संबोधित करते हुए महंत रामानुज शरण ने सभी अयोध्या वासियों से बढ़ चढ़ कर परिक्रमा में भाग लेने का आवाहन किया। पुरोहित समाज से राजेश महाराज ने सभी से परिक्रमा में आने का आग्रह किया।
बैठक में अयोध्या के कई स्थानों से ब्लॉगर भी उपस्थित रहे। जिसमें हर्ष ,अयोध्या की अनामिका आदि शामिल रहीं।सोशल मीडिया का कार्य देख रहे यश श्रीवास्तव ने सभी से नव संवत्सर पेज से जुड़ने का आग्रह किया।बैठक में प्रमुख रूप से डॉक्टर चंद्रगोपाल पांडेय जी, ऐश्वर्य राज शुक्ल,पीयूष पांडे,वेंकटेश मिश्रा,मुकेश तिवारी,पुरोहित समाज के पूर्व अध्यक्ष दुर्गेश पाण्डेय,वर्तमान अध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय,प्रदीप पांडेय,अमरेश मिश्र,राजीव मणि पाठक आदि सम्मानित जन उपस्थित रहे।