रानी कमलापति से बनारस तक स्पेशल ट्रेन: भोपाल से सोमवार और गुरुवार को चलेगी; मंगलवार-शुक्रवार को वापसी – Bhopal News

3
रानी कमलापति से बनारस तक स्पेशल ट्रेन:  भोपाल से सोमवार और गुरुवार को चलेगी; मंगलवार-शुक्रवार को वापसी – Bhopal News

रानी कमलापति से बनारस तक स्पेशल ट्रेन: भोपाल से सोमवार और गुरुवार को चलेगी; मंगलवार-शुक्रवार को वापसी – Bhopal News

भोपाल के RKMP (रानी कमलापति) रेलवे स्टेशन से महाकुंभ स्पेशल ट्रेन चलेगी। ये ट्रेन सप्ताह में 2 दिन चलेगी। भोपाल से सोमवार और गुरुवार को महाकुंभ के लिए श्रद्धालु जा सकेंगे। वहीं, मंगलवार और शुक्रवार को वापसी होगी। गुरुवार को इसकी शुरुआत होगी।

.

रेलवे ने महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की मांग और आस्था को ध्यान में रखते हुए यह ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। रानी कमलापति-बनारस-रानी कमलापति कुंभ महामेला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन सप्ताह में 2 दिन चलेगी। यह मंडीदीप, औबेदुल्लागंज, बुदनी, नर्मदापुरम और इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

ये रहेगी टाइमिंग

  • गाड़ी संख्या 01661 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 16 जनवरी से शुरू होकर 20 फरवरी तक हर सोमवार और गुरुवार को चलेगी। सुबह 11.10 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 10.15 बजे बनारस पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 01662 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 17 जनवरी से 21 फरवरी तक हर मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी। दोपहर 2.45 बजे बनारस से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11.30 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

रास्ते में यह ट्रेनें दोनों दिशाओं में मंडीदीप, औबेदुल्लागंज, बुदनी, नर्मदापुरम, इटारसी, सोहागपुर, पिपरिया, गाडरवारा, करेली, नरसिंहपुर, श्रीधाम, मदनमहल, जबलपुर जंक्शन, देवरी, सिहोरा रोड, कटनी जंक्शन, झुकेही, मैहर, सतना जंक्शन, जैतवार, मझगवां, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर और चुनार स्टेशनों पर रुकेगी।

ये कोच रहेंगे

ट्रेन में 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 4 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 7 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी, 5 स्लीपर और 2 जनरल श्रेणी सहित कुल 22 कोच रहेंगे।

यहां से लें जानकारी

महाकुंभ में जाने वाले यात्री रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इन खास ट्रेनों के डिटेल समय और ठहराव की जानकारी https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ या https://www.irctc.co.in/nget/train-search से भी ले सकते हैं।

ये खबर भी पढ़िए…

प्रयागराज महाकुंभ में MP के यात्रियों के लिए 40 ट्रेनें

26 फरवरी तक प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ को लेकर रेलवे ने भी यात्रियों का ख्याल रखा है। रेलवे कुंभ जाने वाले मध्य प्रदेश के यात्रियों की सुविधा के लिए 40 ट्रेनें चलाने जा रहा हैं। इनमें से ज्यादातर ट्रेनों में सीटें उपलब्ध हैं, जबकि कुछ ट्रेनों में वेटिंग भी है।

ये ट्रेनें मध्य प्रदेश के 35 से ज्यादा स्टेशनों से गुजरेंगी। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक मध्य प्रदेश से भी लाखों लोग प्रयागराज कुंभ में शामिल होंगे। अब तक घोषित 40 ट्रेनों में से 14 से ज्यादा ट्रेनों में स्लीपर, थर्ड एसी और सेकेंड एसी में सीटें उपलब्ध हैं। रेलवे ने 8 ट्रेनों को नैनी स्टेशन पर भी स्टॉपेज दिया है। पढ़े पूरी खबर

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News