रात 11 बजे निकलती है शिकार पर, लिफ्ट लेकर कार चालकों को करती है ब्लैकमेल | woman arrested for blackmailing by taking lift in car at bhopal | Patrika News

286
रात 11 बजे निकलती है शिकार पर, लिफ्ट लेकर कार चालकों को करती है ब्लैकमेल | woman arrested for blackmailing by taking lift in car at bhopal | Patrika News

रात 11 बजे निकलती है शिकार पर, लिफ्ट लेकर कार चालकों को करती है ब्लैकमेल | woman arrested for blackmailing by taking lift in car at bhopal | Patrika News

इस युवती के टारगेट पर सवा सौ युवक…। कई लोगों को कर चुकी है ब्लैकमेल…। थाने में शिकायत नहीं होने से तीन साल से बेखौफ कर रही थी वारदात..।

भोपाल

Updated: April 14, 2022 04:39:39 pm

भोपाल। पुलिस ने एक लिफ्ट वाली युवती को पकड़ा है, उसके बारे में कई खुलासे हो रहे हैं। तीन सालों में यह युवती लिफ्ट लेने के बहाने कई युवाओं को शिकार बना चुकी है। अपने आप को कॉलगर्ल बताने वाली युवती के साथ 6 बदमाश भी गिरफ्तार कर लिए गए हैं।

पुलिस ने हाल ही में जिस गिरोह को पकड़ा है, उनसे कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। इस गिरोह में एक युवती रात के अंधेरे में कार चालकों से लिफ्ट मांगती थी। एक बार जिसने भी लिफ्ट दी वो उसका शिकार बन जाता था। आसपास मौजूद उसके 6 बदमाश उस कार को लूट लेते थे। बदनामी के डर से कार चालक कुछ बोलने की स्थिति में नहीं रहता था। यह युवती कई युवाओं को अपना शिकार बना चुकी है।

lift2.jpg

वेबसाइट से निकालती थी नंबर

पुलिस को पूछताछ में युवती ने बताया कि वह पिछले तीन सालों से कई लोगों को अपना शिकार बना चुकी है। वह वेबसाइट से भोपाल के लोगों के नंबर ढूंढती थी और खुद को कॉलगर्ल बताकर उनसे चैट करती थी। वो इस दौरान पैसे वाले युवाओं की तलाश करती थी। एक मीटिंग का 4 हजार और पूरी रात का 12 हजार रुपए चार्ज करती थी। मीटिंग फिक्स होने के बाद कोलार रोड या रातीबड़ रोड पर रात 11 बजे युवाओं को बुलाती थी।

11 बजे बाद करती थी शिकार

यह युवती 11 बजे के पहले ही तय स्थान पर पहुंच जाती थी और उसके बाद युवाओं का शिकार करती थी। इस काम में युवती का ब्वाय फ्रेंड और 5 अन्य साथी भी आसपास ही मौजूद रहते थे। जब युवती अपने शिकार के साथ कार में बैठकर चले जाती थी, तब धीरे से अपने साथियों को कॉल करके बुला लेती थी। बीच रास्ते में युवती की गैंग कार को रोककर लूटपाट शुरू कर देती थी। उसी के साथी वीडियो बनाने लगते हैं। इसी दौरान युवती भी बचाव-बचाव चिल्लाने लगती थी। तभी कार चालक युवक मामला रफा-दफा करने के लिए अपने पास मौजूद पूरा सामान सौंप देता था।

पुलिस के मुताबिक यह युवती तीन साल से कोलार और रातीबड़ इलाके में सुनसान इलाकों में ऐसी ही वारदात को अंजाम देती थी। युवती के नाटक से कार चालक घबरा जाते थे और अपना सबकुछ लुटा देते थे। युवती ने खुद कबूल भी किया है कि उसने क्राइम पेट्रोल देखकर यह आइडिया लिया था। युवती के साथ ब्वाय फ्रेंड दीपक सिंह बिष्ट (28), आकाश लोधी (23), ऋतिक रैकवार (19), प्रिंस मालवीय (25) और आकाश पंवार नाम के युवकों को भी गिरफ्तार किया है। इनके एक साथी की तलाश की जा रही है।

newsletter

अगली खबर

right-arrow



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News