राज्यसभा चुनाव में जीत के बाद सीएम गहलोत का बड़ा बयान, बीजेपी विधायक का जताया आभार | cm ashok gehlot statement on Rajasthan Rajya Sabha election result | Patrika News

98
राज्यसभा चुनाव में जीत के बाद सीएम गहलोत का बड़ा बयान, बीजेपी विधायक का जताया आभार | cm ashok gehlot statement on Rajasthan Rajya Sabha election result | Patrika News

राज्यसभा चुनाव में जीत के बाद सीएम गहलोत का बड़ा बयान, बीजेपी विधायक का जताया आभार | cm ashok gehlot statement on Rajasthan Rajya Sabha election result | Patrika News

बीजेपी विधायक का मुख्यमंत्री ने जताया आभार
भाजपा विधायक शोभा रानी कुशवाहा की ओर से क्रॉस वोटिंग किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनका आभार व्यक्त किया। सीएम गहलोत ने कहा कि कांग्रेस को 126 वोट पड़े हैं और एक वोट बीजेपी विधायक का पड़ा है। कांग्रेस में आस्था जताने के लिए बीजेपी विधायक शोभा रानी कुशवाहा का धन्यवाद। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि शोभारानी को बीजेपी ने दो बार टिकट दिया है। सीएम गहलोत ने कहा कि कांग्रेस और सहयोगी विधायकों ने प्रदेश की जनता के मुताबिक अपना वोट दिया है।

पूरे देश में गया एकजुटता का संदेश
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्यसभा में 3 सीटों पर जीत के बाद पूरे देश में कांग्रेस की एकजुटता का संदेश गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में गुड गवर्नेंस रही है, मुझे यकीन है कि साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी इस बार रिपीट होगी।

चट्टान की तरह खड़े रहे विधायकः वासनिक
कांग्रेस के नवनिर्वाचित सांसद मुकुल वासनिक ने अपनी जीत का श्रेय कांग्रेस आलाकमान,मुख्यमंत्री और कांग्रेस और सहयोगी विधायकों को देते हुए कहा कि तमाम लोगों का धन्यवाद। मुकुल वासनिक ने कहा कि बीजेपी ने विधायकों को हर तरह का प्रलोभन दिया था लेकिन कांग्रेस और सहयोगी विधायक चट्टान की तरह पार्टी के साथ खड़े रहे और बीजेपी के नापाक इरादों को असफल कर दिया।

जादूगर की जादूगरी देखी: तिवारी
कांग्रेस के नवनिर्वाचित सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि हमने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जादूगरी के बारे में बहुत सुना था लेकिन आज उनकी जादूगरी देख भी ली। तिवारी ने कहा कि राज्यसभा में राजस्थान के अधिकारों को लेकर पुरजोर तरीके से आवाज उठाएंगे।

वीर भूमि की नुमाइंदगी का सौभाग्य मिला
कांग्रेस के नवनिर्वाचित सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि हम सभी को राजस्थान की वीर भूमि की नुमाइंदगी करने का सौभाग्य मिला है। कांग्रेस और सहयोगी विधायकों का धन्यवाद। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गहलोत सरकार ने शानदार काम किया यह उसी का परिणाम है कि हमारे विधायकों ने एकजुटता दिखाते हुए साथ रहे और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कांग्रेस को अपना समर्थन दिया है।

सुरजेवाला ने कहा कि पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि करोड़ों रुपए देकर विधायकों का ईमान खरीद लिया जाएगा। प्रजातंत्र को पैसों के बुलडोजर के नीचे कुचल दिया जाएगा, लेकिन इस चुनाव में सत्य की जीत हुई है और सत्य को किसी आवरण की आवश्यकता नहीं होती। उन्होंने कहा कि राजस्थान की आवाज को पुरजोर तरीके से संसद में उठाएंगे। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस और सहयोगी विधायकों ने साबित कर दिया है कि हम सब एकजुट है और फासिस्टवादी ताकतों से लड़ने के लिए तैयार हैं इस चुनाव से सरकार के गुड गवर्नेंस पर भी मुहर लगी है।



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News