राज्यपाल कलराज मिश्र तारीफ करते रहे….मुख्यमंत्री अशोक गहलोत थपथपाते रहे टेबल… | When the governor praised, CM Gehlot kept patting the table | Patrika News

165
राज्यपाल कलराज मिश्र तारीफ करते रहे….मुख्यमंत्री अशोक गहलोत थपथपाते रहे टेबल… | When the governor praised, CM Gehlot kept patting the table | Patrika News

राज्यपाल कलराज मिश्र तारीफ करते रहे….मुख्यमंत्री अशोक गहलोत थपथपाते रहे टेबल… | When the governor praised, CM Gehlot kept patting the table | Patrika News

राजस्थान विधानसभा में अपने अभिभाषण में राज्यपाल कलराज मिश्र ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कामों की जमकर तारीफ की तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मंत्री और सत्तापक्ष के विधायक एक घंटे तक टेबले थपथपाते रहे। जिन्होंने टेबलें नहीं थपथपाई, उनसे मुख्यमंत्री ने पूछ लिया बताओं क्यों नहीं बजाई टेबल…

जयपुर

Published: February 10, 2022 12:13:22 am

जयपुर।
राजस्थान विधानसभा के बुधवार से शुरू हुए बजट सत्र के पहले दिन राज्य सरकार ने अभिभाषण में राज्यपाल कलराज मिश्र के मुख से जमकर तारीफ कराई। राज्यपाल ने राजस्थान सरकार को कोरोना मैनजमेंट में अव्वल बताया वहीं युवा रोजगार और महिला व किसानों को लेकर किए कामों को गिनाया।

rajasthan vidhansabha jaipur

जब राज्यपाल सरकार के तीन साल की उपल्बिध्यों को गिना रहे थे तब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मंत्री और सत्तापक्ष के विधायक जमकर टेबले थपथपा रहे थे। वहीं विपक्षी विधायक रीट परीक्षा गड़बड़ी की जांच को लेकर तख्तियां लेकर खड़े थे। राज्यपाल के अभिभाषण की शुरुआत संविधान की प्रस्तावना और मूल कर्तव्य के साथ हुई। अभिभाषण में कहा गया है कि राजस्थान का हर निवासी चिरंजीवी बने, हर महिला के सपनों को उड़ान मिले, युवा को रोजगार का संबल और किसानों का मित्रवत कार्य हो और हम-सब मिलकर आगे बढ़ते हुए राजस्थान को आगे ले जाएं।

न्यायालय के जरिए अपराधों के दर्ज होने में कमी…
उन्होंने सरकार के तीन साल का लेखाजोखा बताते हुए कहा कि महिला अपराध में अनुसंधान का समय गत सरकार से कम हुआ है। दुष्कर्म के मामले जो 2017 में कोर्ट के जरिए 33.4 फीसदी दर्ज हुए थे, उसकी जगह अब घटकर मात्र 16 फीसदी रह गया है। उन्होंने कोरोना के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के साथ ही इस महामारी के दौरान सेवा करने वाले चिकित्सक, नर्स और सफाई कर्मियों का भी जिक्र किया और कोविड प्रबंधन और रोकथाम को लेकर राजस्थान को सर्वश्रेष्ठ राज्य बताया। प्रवासी मजदूर, गरीबों और जरूरतमंदों के लिए किए कार्यों के बारे में बताया। अस्पतालों में सुविधा विस्तार को लेकर कहा कि 473 से अधिक ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट, 40 हजार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 28 हजार ऑक्सीजन बैड और 6 हजार आईसीयू बैड के सहित अन्य सुविधाओं में विस्तार किया है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में लोगों के लिए दी 5 लाख तक की निःशुल्क उपचार की व्यवस्था के बारे में बताया।

महिला व किशोरियों के लिए ये काम… सरकार की ओर से महिला व बालिकाओं को लेकर किए कामों का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में नई महिला नीति लागू करने के साथ ही महिलाओं व किशोरियों के लिए स्वास्थ्य जागरूकता एवं निःशुल्क सेनेटरी नैपकिन वितरण के लिए आईएम शक्ति उड़ान योजना के लिए 200 करोड़ का प्रावधान करने किया गया है। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाकर उनके सशक्तिकरण के लिए इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना आरंभ कर ऋण उपलब्ध कराना और गर्भवती, धात्री महिलाओं व किशोरी बालिकाओं को पूरक पोषाहार देकर उन्हें कुपोषण से बचाने के सार्थक प्रयासों के बारे में बताया। महिला अत्याचार और अपराध रोकने के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट फॉर क्राइम अगेंस्ट वूमेन के गठन के गठन के साथ ही दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराधों में पिछली सरकार के समय जो अनुसंधान का समय 274 दिन था, वह 79 दिन ही रह जाने का जिक्र किया गया है। साथ ही महिला अपराधों को रोकने के लिए सभी थानों में सुरक्षा सखी समूह के गठन किया है।

कृषक कल्याण, 14 हजार करोड़ के ऋण माफ…
राज्य सरकार के एतिहासिक निर्णयों का जिक्र करते हुए कहा कि किसानों के 8181 करोड़ रुपए के कृषि ऋण माफ करने के साथ ही गत सरकार के भी लंबित 6 हजार करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है। इस प्रकार 14 हजार करोड़ रुपए से अधिक राशि के किसानों के ऋण माफ किए गए हैं। इसी प्रकार 3 साल में 36357 करोड़ के अल्पकालिक ऋण, 846 करोड़ के मध्यकालीन ऋण और 362 करोड़ 70 लाख के दीर्घकालीन ऋण वितरित किए गए हैं। वर्ष 2021-22 में रिकॉर्ड 23 लाख 40 हजार मैट्रिक टन गेहूं की खरीद सरकार की ओर से कर 2.27 लाख किसानों को लाभान्वित करने का भी जिक्र किया गया है।

गांवों में 10 लाख को दिए पट्टे प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्र में 10 लाख से अधिक पट्टे जारी किए गए हैं। पंचायती राज की विभिन्न योजनाओं में 3557 करोड़ खर्च कर 86659 काम पूरे करवाए गए हैं। मनरेगा योजना के तहत 2021-2022 में अब तक 7873 करोड़ से अधिक खर्च कर 62.86 लाख परिवारों को रोजगार उपलब्ध करवाया और 29 करोड़ 13 लाख मानव दिवस सृजित किए गए हैं।

3 लाख को सामाजिक सुरक्षा पेंशन से जोड़ा…
प्रशासन गांव और शहरों के संग अभियान में 3 लाख से अधिक लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं से जोड़ना, पालनहार योजना में 395 करोड़ से 5 लाख बच्चों को लाभांवित करना, 10 करोड़ से ट्रांसजेंडर उत्थान कोष गठित करने और 3 हजार कार्मिक कल्याण कोष, विशेष योग्यजन कर्मचारियों को पदोन्नति में 4 फीसदी आरक्षण और अल्पसंख्यक व ट्रांसजेेडर को लेकर उपलब्धि गिनाई।

मीरा की भक्ति और प्रताप की शक्ति की बताई भूमि… राज्यपाल ने कहा कि राजस्थान मीरा की भक्ति और प्रताप की शक्ति की भूमि है, जो रामदेवजी के सांप्रदायिक सद्भभाव और अजमेर के गरीब नवाज की सरजमीं है। सरदार पटेल ने कहा था कि राजस्थान का एक-एक पत्थर वीरता के इतिहास से भरा है। कोरोना से प्रभावित रहे पर्यटन उद्योग को संबल देने और प्रदेश में महिलाओं एवं कमजोर वर्गों को सुरक्षा देने के बारे में बताया।

खिलाड़ियों का भी सम्मान…
राज्यपाल ने प्रदेश में उद्योगों के विकास, पेयजल उपलब्धा, 164 खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न नियुक्ति, टोक्यो में आयोजित पैरा ओलंपिक गैम्स में अवनी लखेरा को स्वर्ण और कांस्य पदक जीतने पर चार करोड़ रुपए, कृष्णा नागर को स्वर्ण पदक जीतने पर तीन करोड़, देवेंद्र झाझड़िया को रजत पदक जीतने पर दो करोड़ और सुंदर गुर्जर को कांस्य पदक जीतने पर सरकार की ओर से एक करोड़ का पुरस्कार देने की बात कही।

newsletter

अगली खबर

right-arrow



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News