राजू श्रीवास्‍तव के कजिन ने दिया कॉमेडियन का हेल्थ अपडेट, बोले- डॉक्टर्स अपना काम कर चुके हैं

57
राजू श्रीवास्‍तव के कजिन ने दिया कॉमेडियन का हेल्थ अपडेट, बोले- डॉक्टर्स अपना काम कर चुके हैं


राजू श्रीवास्‍तव के कजिन ने दिया कॉमेडियन का हेल्थ अपडेट, बोले- डॉक्टर्स अपना काम कर चुके हैं

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्‍तव पर हर किसी की नजर टिकी हुई है। और हो भी क्यों ना! आखिरकार इंडस्ट्री का इतना बड़ा फनकार जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है। उनके कई चाहनेवाले हैं, जो लगातार उनकी हालत जानने के इंतजार में हैं। ऐसे में हम आप तक हर खबर पहुंचाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। दरअसल, राजू फिलहाल दिल्‍ली के AIIMS में वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। हार्ट अटैक के बाद से ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राजू श्रीवास्‍तव को जिम में वर्कआउट करते हुए ट्रेडमिल पर दिल का दौरा पड़ा था। अब उनके कजिन ने उनकी हेल्थ को लेकर नवभारत टाइम्स को अपडेट दिया है।

डॉक्टर्स ने कर दिया है अपना काम
राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) के कजिन अशोक श्रीवास्तव ने नवभारत टाइम्स को बताया कि अभी भी राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्होंने कहा, ‘डॉक्टर्स ने तो अपना काम कर दिया है। उन्होंने एंजियोप्लास्टी कर दिया है। लगातार उनकी ट्रीटमेंट चालू है।’

Raju Srivastava: राजू श्रीवास्‍तव की बेटी अंतरा बोलीं- पापा की हालत न सुधरी न बिगड़ी है, हम प्रार्थना कर रहे
मंत्रियों का पूरा सपोर्ट
PMO से सपोर्ट को लेकर उन्होंने कहा, ‘पीएमओ से कई लोग लगातार सपोर्ट में हैं। राजनाथ सिंह का कॉल आया। योगी जी ने भी फैमिली से बात की है। योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से स्पेशलिस्ट की टीम भेजी है। PMO से कई तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं। लेकिन फिलहाल वो ICU में ही हैं। इंडस्ट्री के भी कई लोगों के कॉल्स आ रहे हैं। जॉनी लिवर से लेकर कैलाश खेर तक सभी हालचाल ले रहे हैं।’

बेटी ने बताया कैसी है हालत
राजू श्रीवास्‍तव की बेटी अंतरा श्रीवास्तव ने पिता का हाल बताते हुए कहा, ‘मेरे पापा काम के लिए सिलसिले में अक्‍सर दिल्ली और देशभर के अन्य शहरों में जाते रहते हैं। वह हर दिन जिम में वर्कआउट करते हैं। यह उनका डेली रूटीन है। वह पूरी तरह से ठीक थे और उन्हें दिल की कोई बीमारी नहीं थी। हम सब शॉक्‍ड हैं कि ऐसा कैसे हो गया।’ अंतरा श्रीवास्‍तव ने आगे कहा, ‘वह बुधवार दोपहर से ही AIIMS में भर्ती हैं। उनकी हालत में न तो सुधार हुआ है और न ही बिगड़ी है। पूरी मेडिकल टीम अपना बेस्‍ट दे रही है। हम प्रार्थना कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे। मेरी मां अभी भी पापा के साथ आईसीयू में हैं।’

Raju Srivastava Health: राजू श्रीवास्तव की तबीयत में नहीं हो रहा अधिक सुधार, AIIMS में अब वेंटिलेटर सपोर्ट पर कॉमेडियन
डॉक्टर्स ने कही ये बात
दूसरी ओर, राजू श्रीवास्तव के करीबी दोस्त डॉ. अनील मोरारका ने बताया कि वह पूरे परिवार के साथ अस्‍पताल में ही हैं। डॉ. अनील ने कहा कि स्‍ट्रोक के बाद से ही उनके कॉमेडि‍यन दोस्‍त का ब्रेन सही तरीके से रेस्‍पॉन्‍स नहीं कर रहा है। वह लगभग बेहोशी की हालत में हैं।



Source link