राजीव सेन का एक्स वाइफ पर फूटा गुस्सा: बोले- चारू को कोई आर्थिक तंगी नहीं, ये सब बेटी को दूर रखने की साजिश है h3>
8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
टीवी एक्ट्रेस और सुष्मिता सेन की एक्स भाभी चारू असोपा ने हाल ही में एक वीडियो में दावा किया था कि उन्होंने आर्थिक तंगी के चलते अपना नया बिजनेस शुरू किया है। अब इस पर उनके एक्स पति राजीव सेन का भी रिएक्शन सामने आया है। उनका कहना है कि चारू किसी भी आर्थिक तंगी से नहीं जूझ रही हैं, बल्कि ये सब चारू ने बेटी जियाना को उनसे दूर रखने के लिए किया है।
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में राजीव सेन ने कहा, ‘चारू अपने भाई और उसकी पत्नी के साथ क्रूज ट्रिप पर गई थीं, जो कि काफी महंगी होती है। इस ट्रिप में उन्होंने ही सभी के टिकट्स की पेमेंट की थी। ऐसे में फिर ये आर्थिक तंगी कहां से आ गई?’
राजीव ने आगे कहा, ‘चारू बीकानेर में घर खरीदने की सोच रही हैं या शायद पहले ही खरीद चुकी हैं, जिसके लिए काफी पैसे की जरूरत होती है। यहां तक कि लोन के साथ भी संपत्ति खरीदना सस्ता नहीं होता। इसके अलावा अगर वह क्रूज और अपनी नियमित खरीदारी कर रही हैं।
जैसा कि उनके रूटीन व्लॉग्स में देखा गया है तो यह साफ रूप से दिखाता है कि वह आर्थिक रूप से कोई स्ट्रगल नहीं कर रही हैं, क्योंकि कोई इंसान वास्तव में आर्थिक तंगी में हो, वो संपत्ति खरीदने के बारे में नहीं सोचेगा।
राजीव ने आगे चिंता जताई कि वो अपनी बेटी जियाना से मिल नहीं पा रहे हैं। उनका कहना है कि जब चारू बिकानेर में थीं, तब उन्होंने जियाना से मिलने के लिए कई बार मैसेज किए, लेकिन चारु ने कोई जवाब नहीं दिया। राजीव को यह भी अच्छा नहीं लगा कि चारु ने उनके निजी और पैसों से जुड़ी बातें सबके सामने बताईं।
चारू ने कसा एक्स पति पर तंज
चारु ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने राजीव सेन के बयान पर करारा जवाब दिया। उन्होंने लिखा, ‘वाह, बहुत खूब। मैं चाहे जो भी करूं, इस आदमी को सब कुछ बस ड्रामा ही लगता है।’
अपने होमटाउन शिफ्ट हुईं चारू
बता दें, हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें चारू ऑनलाइन कपड़े बेचती नजर आई थीं। अब उन्होंने खुलकर बताया है कि उन्होंने मुंबई छोड़ दिया है और बीकानेर में नया काम शुरू किया है।
—————–
इससे जुड़ी खबर पढ़ें..
एक्टिंग छोड़ी, ऑनलाइन कपड़ों से कमाई शुरू की:सुष्मिता की एक्स-भाभी चारू बोलीं- मुंबई में खर्च नहीं संभला, बेटी संग बीकानेर शिफ्ट हुई
टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह ना कोई टीवी शो है, ना ही उनका तलाक। इस बार वो अपने नए फैसले को लेकर चर्चा में हैं। पूरी खबर पढ़ें..
खबरें और भी हैं…
8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
टीवी एक्ट्रेस और सुष्मिता सेन की एक्स भाभी चारू असोपा ने हाल ही में एक वीडियो में दावा किया था कि उन्होंने आर्थिक तंगी के चलते अपना नया बिजनेस शुरू किया है। अब इस पर उनके एक्स पति राजीव सेन का भी रिएक्शन सामने आया है। उनका कहना है कि चारू किसी भी आर्थिक तंगी से नहीं जूझ रही हैं, बल्कि ये सब चारू ने बेटी जियाना को उनसे दूर रखने के लिए किया है।
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में राजीव सेन ने कहा, ‘चारू अपने भाई और उसकी पत्नी के साथ क्रूज ट्रिप पर गई थीं, जो कि काफी महंगी होती है। इस ट्रिप में उन्होंने ही सभी के टिकट्स की पेमेंट की थी। ऐसे में फिर ये आर्थिक तंगी कहां से आ गई?’
राजीव ने आगे कहा, ‘चारू बीकानेर में घर खरीदने की सोच रही हैं या शायद पहले ही खरीद चुकी हैं, जिसके लिए काफी पैसे की जरूरत होती है। यहां तक कि लोन के साथ भी संपत्ति खरीदना सस्ता नहीं होता। इसके अलावा अगर वह क्रूज और अपनी नियमित खरीदारी कर रही हैं।
जैसा कि उनके रूटीन व्लॉग्स में देखा गया है तो यह साफ रूप से दिखाता है कि वह आर्थिक रूप से कोई स्ट्रगल नहीं कर रही हैं, क्योंकि कोई इंसान वास्तव में आर्थिक तंगी में हो, वो संपत्ति खरीदने के बारे में नहीं सोचेगा।
राजीव ने आगे चिंता जताई कि वो अपनी बेटी जियाना से मिल नहीं पा रहे हैं। उनका कहना है कि जब चारू बिकानेर में थीं, तब उन्होंने जियाना से मिलने के लिए कई बार मैसेज किए, लेकिन चारु ने कोई जवाब नहीं दिया। राजीव को यह भी अच्छा नहीं लगा कि चारु ने उनके निजी और पैसों से जुड़ी बातें सबके सामने बताईं।
चारू ने कसा एक्स पति पर तंज
चारु ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने राजीव सेन के बयान पर करारा जवाब दिया। उन्होंने लिखा, ‘वाह, बहुत खूब। मैं चाहे जो भी करूं, इस आदमी को सब कुछ बस ड्रामा ही लगता है।’
अपने होमटाउन शिफ्ट हुईं चारू
बता दें, हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें चारू ऑनलाइन कपड़े बेचती नजर आई थीं। अब उन्होंने खुलकर बताया है कि उन्होंने मुंबई छोड़ दिया है और बीकानेर में नया काम शुरू किया है।
—————–
इससे जुड़ी खबर पढ़ें..
एक्टिंग छोड़ी, ऑनलाइन कपड़ों से कमाई शुरू की:सुष्मिता की एक्स-भाभी चारू बोलीं- मुंबई में खर्च नहीं संभला, बेटी संग बीकानेर शिफ्ट हुई
टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह ना कोई टीवी शो है, ना ही उनका तलाक। इस बार वो अपने नए फैसले को लेकर चर्चा में हैं। पूरी खबर पढ़ें..