राजा पटेरिया से जेल में मिले अरुण यादव, बीजेपी सरकार पर लगाया विपक्षियों को प्रताड़ित करने का आरोप

9
राजा पटेरिया से जेल में मिले अरुण यादव, बीजेपी सरकार पर लगाया विपक्षियों को प्रताड़ित करने का आरोप


राजा पटेरिया से जेल में मिले अरुण यादव, बीजेपी सरकार पर लगाया विपक्षियों को प्रताड़ित करने का आरोप

पन्ना: कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया से मिलने मंगलवार को पन्ना जिले स्थित पवई जेल पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी करने के लिए दो महीने पहले गिरफ्तार किये गये पटेरिया फिलहाल जेल में हैं। पटेरिया से मिलने के बाद यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘‘राजा पटेरिया बुंदेलखंड और पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। उन्हें जबरदस्ती और बेवजह परेशान किया जा रहा है। उन्हें गलत तरीके से जेल भेजा गया है। इसके लिए हम जनता के बीच जाएंगे।’’

अरुण यादव ने कहा कि जिस तरह से राज्य और केंद्र की सरकारें आज लोगों को प्रताड़ित कर रही हैं, वह गलत है। राजा पटेरिया पर झूठा केस लगा दिया गया है। वह पिछले दो माह से जेल में बंद हैं।

यादव ने कहा, ‘‘मैं आपके माध्यम से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का आह्वान करना चाहता हूं कि यह एक बड़ा संघर्ष है। देश और प्रदेश की फासीवादी ताकतों से हमारा संघर्ष है और हम अंतिम छोर तक इस संघर्ष से लड़ेंगे। हमने वरिष्ठ वकील किए हैं और उनसे चर्चा की है। हम चाहते हैं कि राजा पटेरिया को जल्द से जल्द जमानत मिल सके।’’

उन्होंने भाजपा नीत सरकार पर प्रदेश में दबाव की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राजा पटेरिया अकेले नहीं हैं। कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता हैं जिनको प्रताड़ित किया जा रहा है, लेकिन हम भयभीत होने वाले नहीं हैं।’’

यादव ने कहा कि हमने संकल्प लिया है कि भ्रष्ट और फासीवादी सरकार को 2023 के अंत में प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में उखाड़ फेंकेंगे। इसके लिए हम सबको कमर कसने और एकजुट रहने की जरूरत है।

पटेरिया ने पिछले साल 11 दिसंबर को विवादास्पद टिप्पणी करते हुए कथित तौर पर लोगों से ‘‘संविधान और अल्पसंख्यकों, दलितों एवं आदिवासियों का भविष्य बचाने’’ की खातिर प्रधानमंत्री मोदी की ‘‘हत्या’’ करने के लिए तत्पर रहने को कहा था। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ। पटेरिया को 13 दिसंबर, 2022 को प्रदेश के दमोह जिले के हटा कस्बे स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया था और वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।



Source link