राजस्व संग्रह सेक्टर की सीएम योगी ने की समीक्षा, परिवहन निगम के बेड़े में शामिल की जाएगी पांच हजार नई बसें | CM Yogi reviewed the revenue collection sector | Patrika News

130
राजस्व संग्रह सेक्टर की सीएम योगी ने की समीक्षा, परिवहन निगम के बेड़े में शामिल की जाएगी पांच हजार नई बसें | CM Yogi reviewed the revenue collection sector | Patrika News

राजस्व संग्रह सेक्टर की सीएम योगी ने की समीक्षा, परिवहन निगम के बेड़े में शामिल की जाएगी पांच हजार नई बसें | CM Yogi reviewed the revenue collection sector | Patrika News

दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण करने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को जनता के प्रति जवाबदेह होने का निर्देश दिया है। गुरुवार को मंत्रिपरिषद के समक्ष राजस्व संग्रह सेक्टर के विभागों की कार्ययोजना प्रस्तुतिकरण पर सीएम योगी ने अफसरों को कड़े निर्देश दिए है।

लखनऊ

Published: April 21, 2022 10:31:30 pm

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को राजस्व संग्रह सेक्टर की कार्ययोजना की समीक्षा की। परिवहन विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवहन विभाग ने गत वर्षों में लोगों के सुगम यात्रा की परिकल्पना को साकार किया है। कोरोना काल में प्रवासी श्रमिकों को अपने गंतव्य तक पहुंचाने में जिस सेवा भाव से कार्य किया गया, वह अभूतपूर्व है। सीएम योगी ने कहा कि विगत 5 साल में 26 हजार से अधिक गांवों को परिवहन निगम की बस सेवा से जोड़ा गया है। अब प्रयास करें कि हर वह गांव जहां बस सेवा सम्भव है, को इस परिवहन सुविधा का लाभ दिलाया जा सके। सीएम योगी ने निर्देश दिए कि दो हजार नई अनुबन्धित बसों को निगम के बेड़े में शामिल करने और पांच हजार नई बसों को बेड़े में शामिल करने की कार्रवाई तेजी से अमल में लाई जाए।

CM Yogi Adityanath Team 9: अब मोबाइल एप्लिकेशन से मिलेगी सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की जानकारी, सीएम योगी ने बनाया खास प्लान

विद्यालयों में रोड सेफ्टी क्लब बनें प्रदेश में सड़क दुर्घटना से मृत्यु की दर में कमी के लिए व्यापक पैमाने पर कार्य करने की आवश्यकता है। इसके लिए प्रदेश में उच्च शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा के सभी विद्यालयों में रोड सेफ्टी क्लब का गठन करने की दिशा में कार्रवी तेज करें।

जिलों में ही वाहनों की फिटनेस हो आगामी छह माह में बस बॉडी रिपेयर, बस स्टेशन सौन्दर्यीकरण का कायाकल्प किया जाए और चालक-परिचालक को वर्दी दी जाएं। आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस आधारित लर्नरिंग लाइसेंस जनता को समर्पित किया जाए। इसके साथ ही दो वर्षों में प्रदेश में पंजीकृत वाहनों को किसी भी जनपद में फिटनेस की सुविधा दी जा सके।

बसों में पैनिक बटन लगाए जाएं सीएम योगी ने कहा कि महिला सुरक्षा सरकार की प्राथमिकताओं में है। इसलिए बसों में पैनिक बटन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। अंतर जनपदीय एसी बस सेवाएं निर्धारित समय पर संचालित की जाएं। साथ ही निगम की बसों द्वारा पार्सल या कुरियर सेवा देना शुरू किया जाए।

हर थाने में एक प्रदूषण केंद्र खोला जाए पांच वर्षों में स्मार्ट कार्ड रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट योजना और रजिस्ट्रेशन व्हीकल स्क्रैप फैसेलिटी लागू करने के लिए रणनीति बनाकर कार्य किया जाए। हर थाना क्षेत्र में कम से कम एक प्रदूषण केन्द्र की स्थापना की कार्रवाई समय से पूरी की जाए।

अवैध खनन के परिवहन पर रोक बढ़ाई जाए भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग ने गत वर्षों में सराहनीय कार्य किया है। अधिक से अधिक तकनीकी के उपयोग से अवैध खनन और उसके परिवहन पर रोक लगाने का प्रयास किया गया है, इसे और बढ़ाने की आवश्यकता है।

नए खनन क्षेत्रों को रिपोर्ट में शामिल करें सीएम योगी ने निर्देश दिए कि आगामी छह माह में प्रदेश के बुंदेलखंड और पूर्वांचल के प्रमुख नदियों की तकनीकी संस्था से मिनिरल मैपिंग कराकर नए खनन क्षेत्रों को जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट में शामिल करें।

दो साल में शेष जिलों की मिनरल मैपिंग करें दो साल में प्रदेश के शेष जनपदों की मिनरल मैपिंग करें और उपखनिजों के खनन क्षेत्र की संख्या में दोगुनी वृद्धि करें। अवैध खनन और परिवहन की शिकायतें दर्ज कराने के लिए निदेशालय स्तर पर 24×7 कॉल सेंटर स्थापित करें।

क्षेत्रीय कार्यालय स्तर पर प्रवर्तन सेल गठन करें सीएम योगी ने कहा कि खनन प्रशासन में आवश्यक पदों के सृजन के साथ प्रतिनियुक्ति पर पुलिसकर्मियों की तैनाती करते हुए क्षेत्रीय कार्यालय स्तर पर प्रवर्तन सेल का गठन करें।

खनन अभियंत्रण का स्नातक कोर्स शुरू करें प्रदेश के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों में खनन अभियंत्रण का स्नातक कोर्स प्रारम्भ करने के लिए प्राविधिक शिक्षा विभाग से समन्वय स्थापित किया जाना चाहिए। रेल के माध्यम से उपखनिजों के परिवहन को प्रोत्साहित करने के लिए रेलवे, आपूर्तिकर्ता और कार्यदायी संस्थाओं के माध्य समन्वय स्थापित करें।

newsletter

अगली खबर

right-arrow



उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News