राजस्थान : BJP MP Jaskaur Meena के आरक्षण छोड़ने संबंधी बयान में अब आया ये बड़ा अपडेट | Rajasthan BJP Dausa MP Jaskaur Meena Controversial Statement Update | Patrika News h3>
– दौसा सांसद जसकौर मीणा का आरक्षण संबंधी बयान मामला – बयान के तूल पकड़ने के बाद अब मीडिया से मुखातिब होंगी सांसद – दौसा सांसद कार्यालय में सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस – ‘विवादित’ बयान को लेकर स्पष्ट करेंगी अपना रुख – सक्षम और संपन्न लोगों को आरक्षण छोड़ने की कही थी बात – बयान पर उन्हीं की पार्टी नेता उठा रहे हैं आपत्ति
जयपुर
Published: April 18, 2022 10:20:21 am
जयपुर।
दौसा सांसद जसकौर मीणा का सक्षम और संपन्न लोगों को आरक्षण छोड़ने संबंधी बयान ने तूल पकड़ा हुआ है। नौबत ये आई हुई है कि सांसद मीणा के बयान पर उन्हीं की भाजपा पार्टी के नेताओं से जवाब देते नहीं बन रहा है। ‘विवादित’ बयान को लेकर कुछ भाजपा नेता सार्वजनिक मंचों पर खुलकर विरोध जता रहे हैं, कुछ संगठन स्तर पर अपनी आपत्ति दर्ज करवा रहे हैं, तो कुछ इसे सांसद का व्यक्तिगत बयान बताकर पल्ला झाड़ रहे हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में देंगी ‘सफाई’
सांसद जसकौर मीणा का बयान मामला इतना ज़्यादा गरमा गया है कि अब उन्हें प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर ‘सफाई’ देनी पड़ रही है। दौसा जिला परिषद् कार्यालय स्थित सांसद कार्यालय में आज सुबह 11 बजे सांसद मीणा मीडिया से मुखातिब होंगी। गौरतलब है कि दौसा से भाजपा की लोकसभा सांसद ने पिछले दिनों जयपुर में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ही आरक्षण सम्बन्धी बयान दिया था, जिसके बाद उन्हें चौतरफा विरोध के स्वर झेलने पड़े थे।
भाजपा सांसद जसकौर मीणा के आरक्षण छोड़ने संबंधी बयान पर नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया की भी प्रतिक्रिया आई है। कटारिया ‘गोल मोल’ जवाब से कन्नी काटते दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति की अपनी सोच और विचार है। अगर उन्होंने अपने विचार से कोई बात कही है, तो देश में बोलने का सभी को अधिकार है। हर व्यक्ति जो अंतःकरण में जैसा सोचता है, वैसा ही कहने का अधिकार भी रखता है। लेकिन देश में आरक्षण था, है और आगे भी रहेगा।
भाजपा की सोची समझी रणनीति है: बसपा प्रदेशाध्यक्ष
सांसद जसकौर मीणा के बयान को लेकर विभिन्न राजनीतिक दल के नेता भी आपत्ति जता रहे हैं। बसपा प्रदेश अध्यक्ष भगवान् सिंह बाबा ने कहा है कि भाजपा सांसद द्वारा आरक्षण छोड़ने की वकालत करना भाजपा की सोची समझी रणनीति है। इस बयान से यह जाहिर होता है कि भाजपा नहीं चाहती कि कमजोर वर्गों को आरक्षण मिलता रहे, क्योंकि भाजपा की नीति हमेशा आरक्षण के विरोध में रही है। वह संविधान के खिलाफ है। संविधान बदलना उसका लक्ष्य है।
क्यों ले रही हैं पुनर्भरण छात्रवृत्ति राशि?: हिम्मत सिंह
गुर्जर नेता हिम्मत सिंह गुर्जर ने भी सांसद जसकौर मीणा के बयान पर सवाल खड़े किए हैं। दरअसल, सांसद ने अपने बयान में कहा था कि वो 158 बच्चियों के स्कूल की फीस व किताबों सहित अन्य जरूरी खर्चा उठा रही हैं। इस पर हिम्मत सिंह गुर्जर ने कहा कि, ‘जसकौर जी आपकी स्कूल गुरुकुल योजना में है, जिससे आरक्षित वर्ग एसटी, एससी, एमबीसी व ओबीसी की ही गरीब बच्चियां पढ़ रही हैं। आपका स्कूल वर्ष 2012 से सालाना लगभग तीन करोड़ की पुनर्भरण छात्रवृत्ति ले रही है क्यों..? ऐसे में आपको यह राशि छोड़ देना चाहिए।’
अगली खबर

– दौसा सांसद जसकौर मीणा का आरक्षण संबंधी बयान मामला – बयान के तूल पकड़ने के बाद अब मीडिया से मुखातिब होंगी सांसद – दौसा सांसद कार्यालय में सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस – ‘विवादित’ बयान को लेकर स्पष्ट करेंगी अपना रुख – सक्षम और संपन्न लोगों को आरक्षण छोड़ने की कही थी बात – बयान पर उन्हीं की पार्टी नेता उठा रहे हैं आपत्ति
जयपुर
Published: April 18, 2022 10:20:21 am
जयपुर।
दौसा सांसद जसकौर मीणा का सक्षम और संपन्न लोगों को आरक्षण छोड़ने संबंधी बयान ने तूल पकड़ा हुआ है। नौबत ये आई हुई है कि सांसद मीणा के बयान पर उन्हीं की भाजपा पार्टी के नेताओं से जवाब देते नहीं बन रहा है। ‘विवादित’ बयान को लेकर कुछ भाजपा नेता सार्वजनिक मंचों पर खुलकर विरोध जता रहे हैं, कुछ संगठन स्तर पर अपनी आपत्ति दर्ज करवा रहे हैं, तो कुछ इसे सांसद का व्यक्तिगत बयान बताकर पल्ला झाड़ रहे हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में देंगी ‘सफाई’
सांसद जसकौर मीणा का बयान मामला इतना ज़्यादा गरमा गया है कि अब उन्हें प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर ‘सफाई’ देनी पड़ रही है। दौसा जिला परिषद् कार्यालय स्थित सांसद कार्यालय में आज सुबह 11 बजे सांसद मीणा मीडिया से मुखातिब होंगी। गौरतलब है कि दौसा से भाजपा की लोकसभा सांसद ने पिछले दिनों जयपुर में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ही आरक्षण सम्बन्धी बयान दिया था, जिसके बाद उन्हें चौतरफा विरोध के स्वर झेलने पड़े थे।
भाजपा सांसद जसकौर मीणा के आरक्षण छोड़ने संबंधी बयान पर नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया की भी प्रतिक्रिया आई है। कटारिया ‘गोल मोल’ जवाब से कन्नी काटते दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति की अपनी सोच और विचार है। अगर उन्होंने अपने विचार से कोई बात कही है, तो देश में बोलने का सभी को अधिकार है। हर व्यक्ति जो अंतःकरण में जैसा सोचता है, वैसा ही कहने का अधिकार भी रखता है। लेकिन देश में आरक्षण था, है और आगे भी रहेगा।
भाजपा की सोची समझी रणनीति है: बसपा प्रदेशाध्यक्ष
सांसद जसकौर मीणा के बयान को लेकर विभिन्न राजनीतिक दल के नेता भी आपत्ति जता रहे हैं। बसपा प्रदेश अध्यक्ष भगवान् सिंह बाबा ने कहा है कि भाजपा सांसद द्वारा आरक्षण छोड़ने की वकालत करना भाजपा की सोची समझी रणनीति है। इस बयान से यह जाहिर होता है कि भाजपा नहीं चाहती कि कमजोर वर्गों को आरक्षण मिलता रहे, क्योंकि भाजपा की नीति हमेशा आरक्षण के विरोध में रही है। वह संविधान के खिलाफ है। संविधान बदलना उसका लक्ष्य है।
क्यों ले रही हैं पुनर्भरण छात्रवृत्ति राशि?: हिम्मत सिंह
गुर्जर नेता हिम्मत सिंह गुर्जर ने भी सांसद जसकौर मीणा के बयान पर सवाल खड़े किए हैं। दरअसल, सांसद ने अपने बयान में कहा था कि वो 158 बच्चियों के स्कूल की फीस व किताबों सहित अन्य जरूरी खर्चा उठा रही हैं। इस पर हिम्मत सिंह गुर्जर ने कहा कि, ‘जसकौर जी आपकी स्कूल गुरुकुल योजना में है, जिससे आरक्षित वर्ग एसटी, एससी, एमबीसी व ओबीसी की ही गरीब बच्चियां पढ़ रही हैं। आपका स्कूल वर्ष 2012 से सालाना लगभग तीन करोड़ की पुनर्भरण छात्रवृत्ति ले रही है क्यों..? ऐसे में आपको यह राशि छोड़ देना चाहिए।’
अगली खबर