राजस्थान से एमपी तक कार के पीछे लटकी आई: महिला ने किया दावा; पिता ने दामाद पर लगाया मारपीट का आरोप; तीन साल से विवाद – Morena News

191
राजस्थान से एमपी तक कार के पीछे लटकी आई:  महिला ने किया दावा; पिता ने दामाद पर लगाया मारपीट का आरोप; तीन साल से विवाद – Morena News

राजस्थान से एमपी तक कार के पीछे लटकी आई: महिला ने किया दावा; पिता ने दामाद पर लगाया मारपीट का आरोप; तीन साल से विवाद – Morena News

महिला का कार के पीछे लटकने का वीडियो सामने आया है।

मुरैना में महिला का बोलेरो के पीछे लटकने का वीडियो आया है। महिला ने दावा किया वह राजस्थान के धौलपुर जिले के चांदपुर गांव से लटककर मुरैना पहुंची। उसके पिता ने दामाद और ससुराल वालों पर बेटी को पीटने का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई ह

.

घटना 21 मार्च की बताई जा रही है, जिसका वीडियो सोमवार को सामने आया है। मुरैना की पत्रकार गली, तुलसी कॉलोनी निवासी राकेश उर्फ नवल सिंह कुशवाहा (49) ने अपनी बेटी राखी कुशवाहा की शादी राजस्थान के चांदपुर गांव के रहने वाले बीधाराम कुशवाहा से की थी।

राकेश कुशवाहा का आरोप है कि

शादी के कुछ दिनों बाद ससुराल वाले बेटी को प्रताड़ित करने लगे, मामला न्यायालय में दायर कर दिया। इसके बाद लड़की के पति और ससुराल पक्ष के लोग उसे 21 मार्च को जबरदस्ती मायके छोड़ गए।

QuoteImage

वीडियो में महिला कह रही है कि वह चांदपुर गांव की रहने वाली है। लोग उसे वहां से जबरदस्ती लेकर आ रहे हैं और बच्चों को छुड़ा रहे हैं। लोग उसे मार-मार कर ला रहे हैं। वह गांव से ही लटकी आई है। महिला का आरोप है कि पहले भी मुझे यह लोग छोड़कर गए थे।

महिला का इस तरह कार के पीछे लटका वीडियो सामने आया है।

पिता बोले- दामाद ने पीटा, पड़ोसियों ने बचाया महिला के पिता राकेश कुशवाहा ने पुलिस को बताया कि 21 मार्च को शाम करीब 5:20 बजे वे घर पर थे। दामाद बीधाराम कुशवाहा अपने भाई सतीश कुशवाहा और भतीजे प्रेम शंकर कुशवाहा निवासी ग्राम चांदपुर, बाड़ी रोड, धौलपुर के साथ आया। उसने राखी को रखने से इनकार करते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। गाली देने से मना किया तो तीनों ने मिलकर मुझे पटका और मारपीट की।

मारपीट में मेरे कमर, घुटने और गले में चोट आई। उन्होंने बताया कि मुझे पिटता देख राखी अपनी छोटी बहन चंचल के साथ उन्हें बचाने आई। इस पर तीनों ने दोनों बेटियों के साथ मारपीट की। चंचल के सिर और बाएं पैर के पंजे में चोट आई। वहीं, राखी का नाक-कान में जख्म है।

राकेश का कहना है कि मारपीट होता देख पड़ोस में रहने वाले वीरेंद्र कुशवाहा और साहब सिंह कुशवाहा आए। उन्होंने बीचबचाव कर हमें बचाया। पड़ोसियों के आने पर आरोपियों ने हमें धमकाते हुए कहा राखी को दोबारा ससुराल भेजा तो तो जान से मार देंगे।

पति-पत्नी में तीन साल से विवाद राखी और उसके पति के बीच पिछले तीन साल से लड़ाई झगड़ा चला आ रहा है। कई बार राकेश ने अपने दामाद को समझाने की कोशिश की लेकिन उसने उनकी एक न सुनी। राखी को जब वह लोग प्रताडि़त करते तो वह अपने मायके रहने आ जाती थी। उसके बाद राकेश फिर से उस वापस उसके ससुराल छोड़ आते थे। ससुराल वाले राखी को रखने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं थे। मामला जब न्यायालय में पहुंचा तो भी ससुराल पक्ष के लोग उसके साथ मारपीट करते रहे। इस बार जब मारपीट की तब उन्होंने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

वीडियो के बारे में बोले राखी के पिता राखी के पिता ने अपनी शिकायत में कहा कि उनकी बेटी के साथ उसके पति और ससुराल पक्ष ने मारपीट की है। वीडियो के बारे में पिता ने कहा कि वीडियो गलत है, किसी ने गलती से वायरल कर दिया। ऐसा कुछ नहीं हुआ है।

इस बारे में सीएसपी दीपाली चदौरिया ने बाइट देने से मना करते हुए कहा आप थाना प्रभारी से बाइट ले लें। वहीं थाना प्रभारी दीपेंद्र यादव ने भी कैमरे के सामने बोलने से इनकार कर दिया।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News