राजस्थान: सरकारी अफसर के नशे-नग्न अवस्था में मिलने का गर्माया मामला, जानें क्यों खफा हुए सांसद हनुमान बेनीवाल? | Rajasthan RLP MP Hanuman Beniwal reacts on Udaipur issue | Patrika News

128
राजस्थान: सरकारी अफसर के नशे-नग्न अवस्था में मिलने का गर्माया मामला, जानें क्यों खफा हुए सांसद हनुमान बेनीवाल? | Rajasthan RLP MP Hanuman Beniwal reacts on Udaipur issue | Patrika News

राजस्थान: सरकारी अफसर के नशे-नग्न अवस्था में मिलने का गर्माया मामला, जानें क्यों खफा हुए सांसद हनुमान बेनीवाल? | Rajasthan RLP MP Hanuman Beniwal reacts on Udaipur issue | Patrika News

विकास अधिकारी के नशे-नग्न अवस्था में मिलने का मामला गर्माया, सांसद हनुमान बेनीवाल की सीएम गहलोत से ‘एक्शन’ लेने की अपील

जयपुर

Published: April 22, 2022 01:48:03 pm

जयपुर।

उदयपुर की वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में एक सरकारी मुलाज़िम द्वारा कार्यालय समय में नशे में नग्न अवस्था में सोने का मामला गरमा गया है। मामले को लेकर आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से हस्तक्षेप की मांग और पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा से जल्द कार्रवाई की मांग की है। साथ ही ऐसा नहीं होने पर प्रदर्शन कर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

MP hanuman beniwal ,MP hanuman beniwal

सांसद हनुमान बेनीवाल ने बताया कि कुराबड़ पंचायत समिति में कार्यरत विकास अधिकारी कार्यालय समय मे समिति कार्यालय का ताला लगाकर नशे में धुत होकर क्वाटर में नग्न अवस्था मे सो रहे थे और कर्मचारी समिति के बाहर खड़े थे। मौके पर गए आरएलपी के प्रदेश महामंत्री उदयलाल डांगी व उदयपुर (देहात) के जिला अध्यक्ष कालूलाल लुहार ने पूरे मामले से स्थानीय थाना अधिकारी को अवगत करवाया। उच्च अधिकारियों को सूचना देकर लोकतंत्र का सजग प्रहरी होने का फर्ज भी निभाया। लेकिन इसके बावजूद सत्ता पक्ष के नेताओं के इशारे पर असामाजिक तत्वों द्वारा आरएलपी के नेताओं के साथ जो बर्ताव किया गया वो निंदनीय है।

सांसद बेनीवाल ने पूरे मामले को लेकर उदयपुर कलक्टर व एसपी से दूरभाष पर वार्ता कर बीडीओ व अन्य जिम्मेदारों के विरुद्ध कार्यवाही करने की बात कही। साथ ही राज्य के पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा पर तंज कसते हुए ट्वीट किया और कहा कि विपक्ष में रहते हुए कानून व नियमों की बड़ी-बड़ी डींगें हांकने वाले राजस्थान सरकार के पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा क्या अपने महकमे के ऐसे गैर जिम्मेदार अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही करेंगे ? सांसद ने मुख्यमंत्री गहलोत को ट्वीट करके पूरे मामले में हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए कहा कि सरकार ने गंभीरता से कार्रवाई नहीं की तो आरएलपी उदयपुर में बड़ा प्रदर्शन करेगी।

newsletter

अगली खबर

right-arrow



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News