राजस्थान विधानसभा चुनावों से पहले नेता ठोक रहे ताल, ये गलत काम करने की मची होड़ | Rajasthan Politics: Before Rajasthan Assembly Election 2023 Leaders Starting Illegal Place Advertisements | News 4 Social

13
राजस्थान विधानसभा चुनावों से पहले नेता ठोक रहे ताल, ये गलत काम करने की मची होड़ | Rajasthan Politics: Before Rajasthan Assembly Election 2023 Leaders Starting Illegal Place Advertisements | News 4 Social

राजस्थान विधानसभा चुनावों से पहले नेता ठोक रहे ताल, ये गलत काम करने की मची होड़ | Rajasthan Politics: Before Rajasthan Assembly Election 2023 Leaders Starting Illegal Place Advertisements | News 4 Social

Rajasthan Politics: राजस्थान में यह वर्ष चुनावी वर्ष होने से नेता अभी से ताल ठोक रहे है। नेताओं में कहीं पर जनता की नब्ज टटोलने तो कहीं दीवारों पर विज्ञापन लिखवाने की होड़ मची हुई है।

जयपुर/बस्सी। Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में यह वर्ष चुनावी वर्ष होने से नेता अभी से ताल ठोक रहे है। नेताओं में कहीं पर जनता की नब्ज टटोलने तो कहीं दीवारों पर विज्ञापन लिखवाने की होड़ मची हुई है। नेता अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों व लोगों के निजी मकानों एवं प्रतिष्ठानों की दीवारों पर राजनीतिक पार्टियों के विज्ञापन लिखवाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है।

ऐसा ही नजारा जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस्सी स्थिति डेयरी फार्म की दीवारों पर देखने को मिला। दीवारों पर नेताओं के विज्ञापनों के अलावा कोई दूसरी चीज नजर नहीं आएगी। इस फार्म की दो दीवारों पर आबादी के कारण आमजन की नजर नहीं पड़ती है। लेकिन इस फार्म की उत्तर से दक्षिण की एक किलोमीटर व पश्चिम से पूर्व की ओर दो किलोमीटर की लम्बाई में केवल राजनीतिक पार्टियों के नेताओं विज्ञापन ही नजर आएंगे। यही नहीं बस्सी विधानसभा इलाके में गांव या कस्बों में भी सार्वजनिक दीवार व लोगों के दुकान व मकानों की दीवारों पर भी इसी प्रकार विज्ञापन लिखे नजर आएंगे। इधर, डेयरी फार्म प्रशासन भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान के इन 4 शहरों के लोगों के लिए खुशखबरी, सीएम गहलोत ने दी प्रस्ताव को मंजूरी

नगरपालिका का राजस्व पर नहीं ध्यान
नगरपालिका इलाके में नगरपालिका होर्डिंग्स के करीब एक दर्जन स्थान है। यदि कोई नेता नगरपालिका से अनुमति लेकर इन पर होर्डिंग्स लगाता है तो उसकी आय नगरपालिका को होती है। लेकिन शहर में ऐसे अधिकांश इस्तेहार बोर्ड टूटे पड़े है। इन पर अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें

सरकार 5 हजार युवाओं को देगी 30 कपंनियों में रोजगार के अवसर, बस कराना होगा ऐसा

सम्पत्ति निरूपण की होती है कार्रवाई
यदि सार्वजनिक एवं किसी निजी स्थानों पर कोई नेता या फर्म बिना नगरपालिका की अनुमति विज्ञापन लगवाता है या लिखवाता है तो व्यक्ति या फर्म के खिलाफ सम्पत्ति निरूपण एक्ट में कार्रवाई होती है। बस्सी में अभी कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
– नवरत्न शर्मा, अधिशासी अधिकारी, नगरपालिका बस्सी

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News