राजस्थान : योग मुद्रा में दिखे BJP नेता, तो Congress नेताओं ने बनाए रखी दूरी, सीएम Ashok Gehlot की ट्वीट से ‘इतिश्री’ | Rajasthan BJP Congress leaders on International Yog Day | Patrika News

89
राजस्थान : योग मुद्रा में दिखे BJP नेता, तो Congress नेताओं ने बनाए रखी दूरी, सीएम Ashok Gehlot की ट्वीट से ‘इतिश्री’ | Rajasthan BJP Congress leaders on International Yog Day | Patrika News

राजस्थान : योग मुद्रा में दिखे BJP नेता, तो Congress नेताओं ने बनाए रखी दूरी, सीएम Ashok Gehlot की ट्वीट से ‘इतिश्री’ | Rajasthan BJP Congress leaders on International Yog Day | Patrika News

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अपनी ट्वीट शुभकामना प्रतिक्रिया में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, ‘आइए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर स्वस्थ जीवन के लिए योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प लें। योग दुनिया को भारतीय सभ्यता की देन है और भारत में सदियों से इसका पालन किया जाता रहा है। स्वस्थ तन और स्वस्थ दिमाग के लिए योग का अभ्यास फायदेमंद होता है।’

योग मुद्रा में दिखे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने आज जयपुर के सांगानेर स्टेडियम में नगर निगम ग्रेटर की ओर से आयोजित हुए कार्यक्रम में शामिल होकर योगाभ्यास किया। डॉ पूनिया ने प्रदेशवासियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि योग की उद्गम स्थली भारत ने योग के महत्व को दुनिया भर में फैलाया है। उन्होंने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जीवनशैली में स्वस्थ रहने के लिए योग करना बहुत आवश्यक है।

उत्साहित नज़र आए भाजपा नेता
योग दिवस के मौके पर भाजपा नेताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। कई नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुणगान करते नज़र आए। भाजपा से राजस्थान के तीनों केंद्रीय मंत्री, लोकसभा-राज्यसभा सांसद, पार्टी पदाधिकारी सहित तमाम नेता और कार्यकर्ताओं ने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए योग किया।

योग करने सरहद पहुंचे केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जैसलमेर के सरहदी इलाके में बीएसएफ जवानों के साथ योग किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने “योग जीवन जीने का रास्ता है” का संदेश दिया है। नियमित योगाभ्यास हमें निरोगी एवं ऊर्जामय बनाए रखता है। योग करें, इसकी आदत बनाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

राजे ने योग मुद्रा की तस्वीर की साझा
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के ज़रिये योग दिवस की सभी को शुभकामनाएं दीं। एक ट्वीट सन्देश में राजे ने स्वयं की योग मुद्रा की तस्वीरें साझा करते हुए कहा, ‘योग भारतीय संस्कृति की ऐसी प्राचीन विधा है, जो मानव अंगों को नई ऊर्जा से भर देता है। इस अवसर पर मेरी सभी से अपील है कि जीवन में शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक संतुलन को बनाए रखने के लिए योग को नियमित दिनचर्या का हिस्सा जरूर बनाएं।’

कांग्रेस नेताओं की योग से दूरी
योग दिवस के मौके पर देश-प्रदेश में हुए विभिन्न आयोजनों से कांग्रेस नेता नदारद नज़र आए। सीएम अशोक गहलोत सहित ज़्यादातर मंत्री-विधायक सामान्य दिनचर्या की तरह व्यस्त रहे। हालाँकि सभी नेताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ज़रूर लोगों को योग दिवस की शुभकामनाएं दी।



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News