राजस्थान में रफ्तार का कहर, अलग-अलग हादसों में 10 लोगों की मौत | 10 people died in separate accidents in rajasthan | Patrika News

137
राजस्थान में रफ्तार का कहर, अलग-अलग हादसों में 10 लोगों की मौत | 10 people died in separate accidents in rajasthan | Patrika News

राजस्थान में रफ्तार का कहर, अलग-अलग हादसों में 10 लोगों की मौत | 10 people died in separate accidents in rajasthan | Patrika News

एनएच 52 पर भीषण हादसा, पांच की मौत
झालावाड़। एनएच 52 पर शनिवार शाम को अकलेरा की तरफ से आ रहे बेलगाम ट्रोले ने सामने से आ रही एक कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान यहां से गुजर रही एक बाइक भी इसकी चपेट में आ गए। कार और बाइक पर सवार पांच जनों की दर्दनाक मौत हो गई। बाइक पर तीन जने सवार थे, तीनों की ही मौत हो गई। पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एनएच 52 पर असनावर के पास आकोदिया गांव के पास अकलेरा की तरफ से तेज गति से ट्रोला आ रहा था, जो अचानक अनियंत्रित होकर झालावाड़ की ओर से जा रही एक कार को जोरदार टक्कर मारी दी। इस दौरान यहां से गुजर रही एक बाइक भी इसकी चपेट में आ गई। इस हादसे में दो जनों की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पर तीन जने सवार थे। तीनों की ही दर्दनाक मौत हो गई। दो जने गंभीर घायल है, जिनका झालावाड़ एसआरजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

दो चचेरे भाइयों की मौत
बाड़मेर. जिले के जिप्सम होल्ड के पास कार और रोडवेज की बस के बीच भिड़ंत हो गई। हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई, वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया और उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य 3 घायलों का इलाज चल रहा है। सरपंच प्रवीण चौधरी ने बताया कि गांव बाटाडू निवासी केवल चंद और जसराज बाड़मेर से बाटाडू की तरफ आ रहे थे। इस दौरान सामने से आ रही रोडवेज बस ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे के बाद घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने केवल और जसराज को मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल के चिकित्सक थान सिंह ने बताया कि एक्सीडेंट में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं, उनका फिलहाल इलाज किया जा रहा है।

दो ट्रकों की भिड़ंत में तीन जनों की मौत
बांसवाड़ा. जयपुर मार्ग पर सेनावासा के पास दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत में 2 चालकों सहित तीन जनों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल हुआ। हादसे में दोनों ट्रकों के केबिनों के परखच्चे उड़ गए, वहीं चालक और खलासी उनमें काफी देर तक फंसे रहे। दुर्घटना में चित्तौडगढ़़ पासिंग ट्रक के चालक अरनोद निवासी अकरम शाह (40) पुत्र यासीन शाह फकीर, खलासी प्रतापगढ़ के धमोत्तर थानान्तर्गत तलाया निवासी ताराचंद पुत्र देवीलाल मीणा और दूसरे ट्रक के चालक बागीदौरा क्षेत्र के सागवा डूंगरी निवासी विजयपाल (24) पुत्र लक्ष्मण की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक घायल खलासी बांसवाड़ा के बागीदौरा इलाके के महेश (35) पुत्र नगजी को गंभीर हालत में एमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News