राजस्थान में बारिश के बाद बदला मौसम, जानिए तापमान में कितना हुआ असर

38
राजस्थान में बारिश के बाद बदला मौसम, जानिए तापमान में कितना हुआ असर

राजस्थान में बारिश के बाद बदला मौसम, जानिए तापमान में कितना हुआ असर


Rajasthan Weather and today Temperature : राजस्थान में मौसम (Mausam) में परिवर्तन का दौर लगातार जारी है। प्रदेश के नए पश्चिमी विक्षोम (Western disturbance) के सक्रिय होने के साथ कुछ स्थानों पर बारिश हुई है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 2 मार्च को प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

 

हाइलाइट्स

  • राजस्थान में मौसम में परिवर्तन जारी
  • पश्चिमी विक्षोम के सक्रिय होने से हुई बारिश
  • 2 मार्च को प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की संभावना
जयपुर: नए पश्चिमी विक्षोम (Western disturbance ) के सक्रिय होने के बाद राजस्थान के मौसम में भी बदलाव हुआ है। हिमालय में हुई बर्फबारी के असर के चलते बुधवार को प्रदेश की आवोहवा में भी बदलाव देखने को मिले। इसके चलते राजस्थान (Rajasthan) के कुछ जिलों में बारिश भी हुई। सीकर में तो बुधवार रात मेघगर्जन के साथ तेज बौछारें भी पड़ी। यहां करीब आघा घंटे तक मध्यम से लेकर तेज बारिश (Rain in Rajasthan) तक का नजारा देखने को मिली। शेखावाटी इलाके में हुई बारिश के बाद यहां मौसम में हल्की ठंडक घुल गई। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ का असर 2 मार्च तक जारी रहेगा।

अगले दो दिनों तक गर्मी से मिलेगी राहत

मौसम केंद्र के अनुसार बदल रहे मौसम के कारण अभी अगले दो दिनों तक गर्मी से राहत मिलेगी। होली से पहले एक बार फिर मौसम ने पलटा खाया है। ऐसे में सुबह-शाम फिर से हल्की ठंडक महसूस होगी। मौसम में आए बदलाव से सर्दी—जुकाम के मरीजों की संख्या बढ़ने की संभावना है। ऐसे में चिकित्सकों ने भी लोगों को मौसमी बीमारियों से अलर्ट रहने की सलाह दी है।

जानिए आगे कैसा रहेगा मौसम

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार राजस्थान में मौसम में परिवर्तन का दौर अभी जारी रह सकता है। हालांकि तापमान की बात करे तो बारिश के बाद आंशिक परिवर्तन हुआ है। अभी भी ज्यादातर जिलों का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक है। दो मार्च को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और अन्य स्थानों पर मौसम के शुष्क रहने की संभावना है।

Delhi Weather: मार्च में ही जून वाली लू के लिए तैयार हो जाइए! फरवरी से पड़ने लगी भयंकर गर्मी

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News