राजस्थान में दो अलग-अलग जगह भीषण सड़क हादसे, 5 लोगों की गई जान | 5 killed in jodhpur and churu road accident | Patrika News

347
राजस्थान में दो अलग-अलग जगह भीषण सड़क हादसे, 5 लोगों की गई जान | 5 killed in jodhpur and churu road accident | Patrika News

राजस्थान में दो अलग-अलग जगह भीषण सड़क हादसे, 5 लोगों की गई जान | 5 killed in jodhpur and churu road accident | Patrika News

राजस्थान में सोमवार को दो अलग-अलग जगह भीषण सड़क हादसे हो गए। हादसे में 5 लोगों की जान चली गई।

जयपुर

Published: February 21, 2022 06:51:43 pm

जयपुर। राजस्थान में सोमवार को दो अलग-अलग जगह भीषण सड़क हादसे हो गए। हादसे में 5 लोगों की जान चली गई। जोधपुर के देचू क्षेत्र में कार व जीप की भिड़ंत में कार में सवार मां-बेटे व बहन की मौत और एक चालक गंभीर घायल हो गए। दूसरा हादसा चूरू में कार व ट्रोले में आमने-सामने की भिड़ंत में कार सवार महिला सहित दो जनों की मौत हो गई।

कार व कैम्पर की भिड़ंत में मां-बेटे व बहन की मौत
जोधपुर/देचू. जैसलमेर हाइवे पर देचू थानान्तर्गत मंडला कल्ला के पास सोमवार अल सुबह कार व बोलेरो कैम्पर की भिड़ंत में कार में सवार मां-बेटे व बहन की मौत और एक चालक गंभीर घायल हो गए। मृतक में बैंक ऑफ बड़ोदा के क्षेत्रीय महाप्रबंधक भी शामिल है।

पुलिस के अनुसार जोधपुर में मूलत: बिराई हाल चौपासनी निवासी कैलाश चन्द्र शर्मा (59), अपनी माता लीला देवी (80)व बीकानेर निवासी बहन गीता देवी (65) के साथ रिश्तेदार के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए कार में जैसलमेर जा रहे थे। चालक कार चला रहा था। कैलाश के भाई व अन्य परिजन एक अन्य कार में पीछे पीछे चल रहे थे। मंडला कल्ला के पास जीप की कार से भिड़ंत हो गई।

भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई चालक सहित चारों जने कार में बुरी तरह फंस गए। आसपास के लोगों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला लेकिन तब तक कैलाश शर्मा व उनकी माता लीला देवी की मृत्यु हो चुकी थी। गंभीर घायल बहन गीता देवी व कार चालक को देचू के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां गीता देवी को भी मृत घोषित कर दिया गया। जबकि गंभीर घायल कार चालक को जोधपुर के अस्पताल रैफर किया गया, जहां उसकी हालत भी गंभीर बताई जाती है। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

कार सवार महिला व पुरुष की दर्दनाक मौत
चूरू. एनएच 52 स्थित सिरसला व ढाणी चारणान के बीच सोमवार सुबह कार व ट्रोले में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार में सवार महिला सहित दो जनों की मौत हो गई। हादसे में कार चकनाचूर हो गई, वहीं ट्रोला भी लहराता हुआ पलटी खा गया। सूचना मिलने पर दूधवाखारा पुलिस मौके पर पहुंची। कार सवार महिला व पुरुष ददरेवा से शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। जानकारी के मुताबिक कार चूरू की तरफ आ रही थी, एनएच 52 स्थित सिरसला व ढाणी चारणान के बीच सामने की तरफ से आ रहे ट्रोले से कार की जबरदस्त टक्कर हो गई।

newsletter

अगली खबर

right-arrow



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News