राजस्थान में तीन और नए जिलों की सौगात, इन जिलों से होगा बंटवारा | Rajasthan 3 more new districts Malpura Sujangarh Kuchaman City Gift will be divided from these districts | News 4 Social h3>
राजस्थान में तीन नए जिले और बनाए जाएंगे। राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने ऐलान किया। सीएम गहलोत के इस एलान के बाद से राजस्थान अब देश का तीसरा सबसे ज्यादा जिलों वाला राज्य बन गया है।
रामलुभाया कमेटी आज भेजेंगे प्रस्ताव
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि हम रामलुभाया कमेटी को ये 3 नए जिले बनाने का प्रस्ताव भेज रहे हैं। कुचामन और नावां क्षेत्र के लोग अलग जिले बनाने की मांग कर रहे थे। सुजानगढ़ के विधायक और स्थानीय लोग भी लंबे समय से मांग कर रहे थे।
CM Gehlot के 3 नए जिलों की सौगात के बाद, देखें कितने हुए जिले, यहां देखें राजस्थान के कुल जिलों की लिस्ट
रामलुभाया कमेटी के सामने रखें अपनी मांगें
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि हमारे ऊर्जा मंत्री रहे डॉ. चंद्रभान मालपुरा को जिला बनाने की मांग कर रहे थे। इसीलिए तीन नए जिले बनाने का प्रस्ताव रामुलुभाया कमेटी को आज ही भेज रहे हैं। इनके सीमांकन का काम रामलुभाया कमेटी और राजस्व विभाग मिलकर करेंगे। बाकी जगह भी लोग धरने-प्रदर्शन कर रहे हैं, वे रामलुभाया कमेटी के सामने अपनी मांगें रखें।
Rajasthan Election : आचार संहिता लगने से पहले क्या होगा और नए ज़िलों का ऐलान? क्या सीएम गहलोत खेलेंगे ‘चुनावी मास्टर स्ट्रोक’?
जनता की मांग एवं उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसा के अनुसार राजस्थान में तीन नए जिले और बनाए जाएंगे-
1. मालपुरा
2. सुजानगढ़
3. कुचामन सिटी
अब 53 जिलों का होगा राजस्थान.
आगे भी उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों के मुताबिक सीमांकन आदि परेशानियों को दूर किया जाता रहेगा।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 6, 2023