राजस्थान में तीन अलग-अलग जगह दर्दनाक सड़क हादसे, 12 लोगों की मौत | 12 dead in road accident in rajasthan | Patrika News h3>
राजस्थान में शुक्रवार को तीन अलग-अलग जगह सड़क हादसों में 12 लोगों को जान चली गई। पहली घटना जोधपुर जिले से है तो दूसरी घटना बाड़मेर और तीसरी घटना बारां जिले की है।
जयपुर
Published: April 15, 2022 06:44:10 pm
जयपुर। राजस्थान में शुक्रवार को तीन अलग-अलग जगह सड़क हादसों में 12 लोगों को जान चली गई। पहली घटना जोधपुर जिले से है तो दूसरी घटना बाड़मेर और तीसरी घटना बारां जिले की है। ट्रेलर में घुसी बोलेरो, मां व दो पुत्र और भाई-बहन सहित छह की मौत
जोधपुर जिले के बिलाड़ा थानान्तर्गत जयपुर हाइवे पर झुड़ली फांटा के पास गुरुवार रात एक बजे कार के पीछे से ट्रेलर में घुसने से छह जनों की मौत और तीन घायल हो गए। मृतकों में मां व दो पुत्र भी शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार मूलत: चूरू जिले की राजगढ़ तहसील में ख्याली गांव हाल जयपुर निवासी एक ही परिवार के नौ सदस्य कार में जयपुर से बाड़मेर जिले के नागाणा में नागणेची माता मंदिर के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। गुरुवार रात एक बजे बिलाड़ा थानान्तर्गत झुड़ली फांटा के पास पहुंचने पर बोलेरो आगे चल रहे ट्रेलर में जा घुसी। बोलेरो में सवार सभी लोग बुरी तरह फंस गए।
आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचित कर सभी को मशक्कत के बाद बाहर निकाला, लेकिन तब तक तीन जनों की मौत हो चुकी थी।
गंभीर घायल छह जनों को बिलाड़ा के राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान तीन अन्य की भी मौत हो गई। दो गंभीर घायलों को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल रैफर किया गया है। एक घायल बिलाड़ा के अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने ट्रेलर जब्त किया है। हादसे में चूरू जिले के ख्याली गांव निवासी विजयसिंह (19) पुत्र पवन सिंह, मां मंजू कंवर (40), भाई प्रवीण सिंह, उदय प्रताप सिंह (20) पुत्र चैन सिंह व उसकी बहन मधु कंवर (19) पुत्री चैन सिंह और दर्पण कंवर (6) की मृत्यु हो गई।
सड़के हादसे में दंपति सहित मासूम की मौत
जसोल(बाड़मेर)। मेगा हाईवे के मूंगड़ा सर्किल पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में दंपति सहित मासूम की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद डंपर चालक गाडी छोड़ भाग छूटा, पुलिस ने मृतकों के शवों को बालोतरा मोर्चरी में रखवाया।
पचपदरा थाना अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि वगताणीयों की ढाणी कालेवा निवासी सोहनलाल पुत्र शेरा राम(32) शुक्रवार सुबह गांव खारापार में अपने एक सहयोगी की स्मृति में आयोजित रक्तदान कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मोटरसाइकिल पर अपनी पत्नी गीता (24) व पुत्र गर्वित(3) के साथ सवार होकर रवाना हुआ था। मूंगड़ा सर्किल पर दो डंपर के आगे निकलने को लेकर ओवरटेक करने के प्रयास दौरान एक डंपर ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। डंपर की चपेट में आकर कुचलने से दंपती सहित मासूम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक सोहनलाल राजकीय विद्यालय में अध्यापक था।
टायर फटने से बेकाबू हुई कार,कार सवार दंपती और बेटे की मौत
बारां. बारां सदर थाने के बटावदा गांव के राष्ट्रीय राज मार्ग 27 पर शुक्रवार दोपहर को एक कार अचानक टायर फटने से दूसरी लेन में पहुंच गई। जिससे वह एक ट्रक से जा टकराई। इस भीषण हादसे में एक दम्पती व उनके बेटे की मौत हो गई। जबकि कार सवार एक जना गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए कोटा रैफर किया गया है। मृतक व घायल शाहााबाद उपखंड के केलवाड़ा कस्बे में गमी के बाहरवें के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।
पुलिस के अनुसार बूंदी के केशवरायपाटन से कार सवार चार जने केलवाड़ा में रिश्तेदारी में बाहरवें के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। बारां जिले के सदर थाना क्षेत्र के बटावदा गांव के निकट उनकी कार का टायर फट गया तथा वह डिवाइडर को लांघती हुई दूसरी लेन में जा पहुंची। जहां उसकी एक ट्रक से जोरदार भिड़न्त हो गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने कार के शीशे, खिड़कियां तोड़कर चारों सवारों को बाहर निकाला। बाद में पुलिस इन सभी को जिला चिकित्सालय ले आई। जहां चिकित्सकों ने तीन जनों को मृत घोषित कर दिया व एक गंभीर घायल को उपचार के लिए कोटा रैफर किया है। मृतकों में बूंदी जिले के केशवरायपाटन निवसाी ईश्वरदयाल (55 ), उसकी पत्नी हेकू नामा (50) व पुत्र अखिल (25) हैं। जबकि महेश नामा पुत्र दानमल गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे उपचार के लिए कोटा रैफर किया गया है।
अगली खबर

राजस्थान में शुक्रवार को तीन अलग-अलग जगह सड़क हादसों में 12 लोगों को जान चली गई। पहली घटना जोधपुर जिले से है तो दूसरी घटना बाड़मेर और तीसरी घटना बारां जिले की है।
जयपुर
Published: April 15, 2022 06:44:10 pm
जयपुर। राजस्थान में शुक्रवार को तीन अलग-अलग जगह सड़क हादसों में 12 लोगों को जान चली गई। पहली घटना जोधपुर जिले से है तो दूसरी घटना बाड़मेर और तीसरी घटना बारां जिले की है। ट्रेलर में घुसी बोलेरो, मां व दो पुत्र और भाई-बहन सहित छह की मौत
जोधपुर जिले के बिलाड़ा थानान्तर्गत जयपुर हाइवे पर झुड़ली फांटा के पास गुरुवार रात एक बजे कार के पीछे से ट्रेलर में घुसने से छह जनों की मौत और तीन घायल हो गए। मृतकों में मां व दो पुत्र भी शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार मूलत: चूरू जिले की राजगढ़ तहसील में ख्याली गांव हाल जयपुर निवासी एक ही परिवार के नौ सदस्य कार में जयपुर से बाड़मेर जिले के नागाणा में नागणेची माता मंदिर के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। गुरुवार रात एक बजे बिलाड़ा थानान्तर्गत झुड़ली फांटा के पास पहुंचने पर बोलेरो आगे चल रहे ट्रेलर में जा घुसी। बोलेरो में सवार सभी लोग बुरी तरह फंस गए।
आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचित कर सभी को मशक्कत के बाद बाहर निकाला, लेकिन तब तक तीन जनों की मौत हो चुकी थी।
गंभीर घायल छह जनों को बिलाड़ा के राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान तीन अन्य की भी मौत हो गई। दो गंभीर घायलों को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल रैफर किया गया है। एक घायल बिलाड़ा के अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने ट्रेलर जब्त किया है। हादसे में चूरू जिले के ख्याली गांव निवासी विजयसिंह (19) पुत्र पवन सिंह, मां मंजू कंवर (40), भाई प्रवीण सिंह, उदय प्रताप सिंह (20) पुत्र चैन सिंह व उसकी बहन मधु कंवर (19) पुत्री चैन सिंह और दर्पण कंवर (6) की मृत्यु हो गई।
सड़के हादसे में दंपति सहित मासूम की मौत
जसोल(बाड़मेर)। मेगा हाईवे के मूंगड़ा सर्किल पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में दंपति सहित मासूम की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद डंपर चालक गाडी छोड़ भाग छूटा, पुलिस ने मृतकों के शवों को बालोतरा मोर्चरी में रखवाया।
पचपदरा थाना अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि वगताणीयों की ढाणी कालेवा निवासी सोहनलाल पुत्र शेरा राम(32) शुक्रवार सुबह गांव खारापार में अपने एक सहयोगी की स्मृति में आयोजित रक्तदान कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मोटरसाइकिल पर अपनी पत्नी गीता (24) व पुत्र गर्वित(3) के साथ सवार होकर रवाना हुआ था। मूंगड़ा सर्किल पर दो डंपर के आगे निकलने को लेकर ओवरटेक करने के प्रयास दौरान एक डंपर ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। डंपर की चपेट में आकर कुचलने से दंपती सहित मासूम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक सोहनलाल राजकीय विद्यालय में अध्यापक था।
टायर फटने से बेकाबू हुई कार,कार सवार दंपती और बेटे की मौत
बारां. बारां सदर थाने के बटावदा गांव के राष्ट्रीय राज मार्ग 27 पर शुक्रवार दोपहर को एक कार अचानक टायर फटने से दूसरी लेन में पहुंच गई। जिससे वह एक ट्रक से जा टकराई। इस भीषण हादसे में एक दम्पती व उनके बेटे की मौत हो गई। जबकि कार सवार एक जना गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए कोटा रैफर किया गया है। मृतक व घायल शाहााबाद उपखंड के केलवाड़ा कस्बे में गमी के बाहरवें के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।
पुलिस के अनुसार बूंदी के केशवरायपाटन से कार सवार चार जने केलवाड़ा में रिश्तेदारी में बाहरवें के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। बारां जिले के सदर थाना क्षेत्र के बटावदा गांव के निकट उनकी कार का टायर फट गया तथा वह डिवाइडर को लांघती हुई दूसरी लेन में जा पहुंची। जहां उसकी एक ट्रक से जोरदार भिड़न्त हो गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने कार के शीशे, खिड़कियां तोड़कर चारों सवारों को बाहर निकाला। बाद में पुलिस इन सभी को जिला चिकित्सालय ले आई। जहां चिकित्सकों ने तीन जनों को मृत घोषित कर दिया व एक गंभीर घायल को उपचार के लिए कोटा रैफर किया है। मृतकों में बूंदी जिले के केशवरायपाटन निवसाी ईश्वरदयाल (55 ), उसकी पत्नी हेकू नामा (50) व पुत्र अखिल (25) हैं। जबकि महेश नामा पुत्र दानमल गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे उपचार के लिए कोटा रैफर किया गया है।
अगली खबर